नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्चिंग के तुरंत बाद कंपनी के इंडिया हेड मनु जैन ने भारत में नोट 8 सीरीज के लॉन्च की जानकारी दी है। मनु में अपने ट्वीट में लिखा है कि 'हम इसे भारते लाने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, सर्टिफिकेशन और टेस्टिंग में 8 हफ्ते का वक्त लग सकता है। हम आपको जानकारी देते रहेंगे।'
Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro कीमत
चीन में Redmi Note 8 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 999 युआन करीब (10,000 रुपये), 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1199 युआन करीब (12,000 रुपये) और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 युआन करीब (14,000 रुपये) रखी गयी है। दूसरी तरफ Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 1399 करीब (14,500 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन करीब (16,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन करीब ( 18,500 रुपये) रखी गयी है।
Redmi Note 8 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है। इसमें क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2 व2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इसमें 6.53-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। Redmi Note 8 Pro में MediaTek का लेटेस्ट गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट Helio G90T का यूज है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल, तीसरा व चौथा 2व 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 20मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 4500 एमएएच की बैटरी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30NX2TE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.