नई दिल्ली: आसुस के नए स्मार्टफोन Asus 6z को 1 जुलाई को Flipkart पर दोपहर 12 बजे दूसरी बार फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इस हैंडसेट को भारत में 19 जून को पेश किया गया था और इसके पहले सेल का आयोजन 26 जून को किया गया था। इस पर कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग ऑफर भी दिया गया है। इसके तहत ग्राहको 3,999 रुपये का कॉम्पलिट मोबाइल प्रोटेक्शन 99 रुपये में मिलेगा। इस फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
Asus 6Z के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्सन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 processor का इस्तेमाल है और हैंडसेट Android 9 Pie पर बेस्ट ZenUI 6 पर काम करता है। फोन Twilight Silver और Midnight Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें- Metz ने भारत में लॉन्च किए 4K रिजॉल्यूशन वाले 4 नए Android TV, ये खास फीचर्स हैं मौजूद
फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर व Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियर कैमरा को पॉप-अप के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करके लगातार दो दिन यूज कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31Z3I1Y
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.