07 मई 2019

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की कीमत का खुलासा, प्री-बुकिंग का आखिरी दिन

नई दिल्ली: OnePlus 7 और OnePlus 7 pro को अगले हफ्ते यानी 14 मई को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले इन दोनो हैंडसेट की कीमत एक ऑनलाइन स्टोर पर लीक हुई है। जहां OnePlus 7 के बेस मॉडल की कीमत भारत में करीब 38,990 रुपये बतायी गयी है, जो OnePlus 6T ( वनप्लस 6टी ) की लॉन्चिंग कीमत से सिर्फ 1000 रुपये कम है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi, सैमसंग और पैनासोनिक Smart TV पर मिल रहा 44,901 तक का डिस्काउंट, यहां से खरीदें

इसके अलावा OnePlus 7 Pro के दो वेरिएंट की कीमत भी लिस्ट की गयी है। इसके मुताबिक OnePlus 7 Pro के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,990 रुपये और 10GB रैम वेरिएंट व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,990 रुपये बतायी गयी है। गौरतलब है कि इससे पहले टिपस्टर Ishan Agarwal ने ट्वीट करके OnePlus 7 Pro के तीन वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया था। इस ट्वीट के मुताबिक, 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये, 8GB रैम की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें- Infinix Smart 3 Plus आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए कीमत और ऑफर्स

OnePlus 7 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस हैंडसेट को बड़ी स्क्रीन के साथ उतारा जाएगा, जो 6.64-इंच का हो सकता है। इसमें Snapdragon 855 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा और ये Android 9.0 Pie पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करेगा। पावर के लिए 4,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो 30W warp चार्जिग को सपोर्ट करेगा।

फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा। रियर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेकेंडरी और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल पॉप-अप कैमरा हो सकता है।

बता दें कि वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग की आज आखिरी तारीख है। ग्राहक 1000 रुपये में फोन की प्री-बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ऑफर भी दे रही है। इसके तहत ग्राहकों को 6 महीने के लिए 15,000 रुपये का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल अमेज़न पर की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2H64YrW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...