06 मई 2019

कल Nokia 4.2 भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: HMD Global ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 7 मई को भारत में Nokia 4.2 को लॉन्च किया जाएगा। अगर फोन की कीमत को लेकर बात करें तो ग्लोबल मार्केट में नोकिया 4.2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 169 डॉलर (करीब 11,700 रुपये) और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर (करीब 13,800 रुपये) है। माना जा रहा है कि इसी कीमत में फोन को भारत में बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले OnePlus 7 Pro की कीमत लीक, जानिए फीचर्स

अगर Nokia 4.2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.71 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। फोन की सुरक्षा के लिए बैक और फ्रंट पैनल पर 2.5डी ग्लास है।

यह भी पढ़ें- Airtel के इस प्लान में 3 महीने का Netflix सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग का मिलेगा लाभ

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा ऑटोफोकस लेंस एफ /2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ /2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

यह भी पढ़ें- Amazon Summer Sale 2019: जबरदस्त ऑफर के साथ Redmi 7 की आज सेल

पावर के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस/ग्लोनॉस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 148.95 x 71.30 x 8.39 मिलीमीटर है और इसका पूरा वजन 161 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JjtreL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...