22 मई 2019

Honor 20, 20 Pro और 20 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: लंदन में कल यानी 21 मई को Honor 20 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इन स्मार्टफोन को 11 जून को पेश किया जाएगा। इसमें Honor 20 , honor 20 lite और Honor 20 Pro स्मार्टफोन शामिल है। अगर स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Honor 20 को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है और इसकी कीमत 499 यूरो (करीब 38,800 रुपये) रखी गयी है। वहीं Honor 20 Lite को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है, जिसकी कीमत 249 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 22,000 रुपये) है। वहीं Honor 20 Pro को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 599 यूरो (करीब 46,500 रुपये) रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- Youtube की मदद से 106 भाषाएं सीख ली 8 साल के नियाल ने, इस हुनर को देख पिता भी रह गए थे हैरान

Honor 20

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर काम करता है और स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Honor 20 के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल कैमरा और तीसरा व चौथा एफ/ 2.4 मैक्रो लैस 2+2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी की लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर, 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपोर्ट के साथ कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही 6,000 रुपये तक की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

Honor 20 Lite

ये हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर रन करता है और इसमें हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। पावर के लिए फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल, एफ/ 2.4 वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- MI 17 हादसा: देश की ही रक्षक मिसाइल का शिकार बना था भारतीय हेलिकॉप्टर, अब अफसर पर चलेगा मुकदमा

Honor 20 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है। Honor 20 Pro एंड्रॉयड पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1.0 पर चलता है और इसमें किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला एफ/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा सुपर वाइड एंगल के साथ 16 मेगापिक्सल, तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और चौथा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जो यूएचडी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2X07vJI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...