20 मई 2019

BSF recruitment 2019 : हेड कांस्टेबल पदों की निकली बंपर भर्ती, 12 जून है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) (BSF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर हेड कांस्टेबल (radio operator) और हेड कांस्टेबल (radio mechanic) के पदों की भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए महिला और पुरूष अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1072 पदों को भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 14 मई, 2019 को शुरू हो गई थी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 1 जून, 2019 (रात 11.59 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद physical standard and physical endurance test में शामिल होना होगा। इन परीक्षाओं के बाद वर्णनात्मक परीक्षा (descriptive test) और चिकित्सा परीक्षा होगी।

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : परीक्षा की तारीखें
-ओएमआर आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट : 28 जुलाई

-पीएसटी, पीईटी और प्रलेखन (documentation) : 9 अक्टूबर

-वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive test) : 24 नवंबर

-फाइनल मेडिकल टेस्ट : 30 जनवरी, 2020

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 28 साल है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने नियमित रूप में physics, chemistry, mathematics विषयों के साथ class 12 या समकक्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो या दो वर्षीय रेडिया और टीवी या सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित फील्ड में industrial training institute certificate (ITI) होना चाहिए।

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर नीचे स्क्रॉल करके ‘recruitment’ टैब के तहत ‘recruitment’ लिंक पर क्लिक करें

-HC (RO) और HC (RM) विज्ञापन पर क्लिक करें

-निजी जानकारियां भरकर रजिस्टर करें

-फॉर्म भरें, इमेजेस अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

BSF Head Constable Recruitment 2019 Notification : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार 500 से 81 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे। इसके अतिरिक्त डीए, राशन मनी, डे्रस भत्ता, एचआरए आदि भत्ते भी दिए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JwqMPQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...