23 अप्रैल 2019

जल्द जारी होगा UP Board Class 10, Class 12 results 2019

UP Board Class 10, Class 12 Results 2019 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UP Board Class 10 and Class 12 results जल्द जारी करेगा। हालांकि, रिजल्ट जारी करने की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड 50 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षाओं के लिए 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 6 लाख स्टूडेंट्स ने एक या दो परीक्षा देने के बाद दूसरे विषयों की परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। 32 लाख स्टूडेंट्स ने हाई स्कूल परीक्षा के लिए रजिस्टे्रेशन करवाया था, जबकि 26 लाख स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नामांकन करवाया था।

up board result 2019 : कब करें चेक
UP Board 12th and Up Board 10th result अप्रेल माह के आखिरी में घोषित किया जाएगा। पहले खबरे आई थीं की बोर्ड अप्रेल माह के मध्य में परिणाम घोषित करेगा। हालांकि, बोर्ड ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की। सितंबर, 2018 में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी, 2019 के पहले हफ्ते में शुरू होगी और 16 दिनों के अंदर परीक्षा संपन्न हो जाएगा। परीक्षा का कार्यक्रम कुभ-स्नान को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। बोर्ड ने इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए थे। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने 2018 में रिजल्ट 29 अप्रेल को घोषित किया था। माना जा रहा है कि इस साल भी रिजल्ट अप्रेल माह के आखिर में घोषित कर दिया जाएगा।

UP Board Result 2019 : ऐसे करें चेक
UP Board Result 2019 बोर्ड की दो आधिकारिक वेबसाइटों - www. UPMSP .edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स इन वेबसाइटों पर लॉग इन कर अपने रोल नंबरों के जरिए अपना रिजल्ट देख पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IPdBby

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...