26 अप्रैल 2019

Samsung Galaxy View 2 लॉन्च, 12,000mah की मिलेगी दमदार बैटरी

नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने नए टैबलेट Samsung Galaxy View 2 को पेश कर दिया है। इसकी कीमत 740 डॉलर ( करीब 51,900 रुपये) रखी गयी है। इसे ग्राहक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं। फिलहाल इस टैबलेट को भारत में कब उतारा जाएगा इसकी कोई अधिकारी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। लेकिन माना जा रहा है कि इस जल्द ही इंटरनेशल मार्केट में भी पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- भारत में आज Oppo F11 Pro Avengers Endgame Edition होगा लॉन्च, जानिए कीमत

Samsung Galaxy View 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 17.3 इंच एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। टैबलेट में एक्सीनॉस 7884 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। इसके अलावा इस टैबलेट में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मोबाइल बना चुनाव प्रचार का सबसे बड़ा हथियार, PM मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ले रहे हैं इसका सहारा

Samsung Galaxy View 2 से एलटीई सपोर्ट से लैस है। अगर इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें DirecTV Now स्ट्रीमिंग का एक्सेस भी है। इसके अलावा बेहतर साउंड आउटपुट के लिए क्वाड-स्पीकर्स मौजूद है। पावर के लिए 12,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IKLM58

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...