21 अप्रैल 2019

RRB NTPC Sample Paper : इन प्रश्नों के जरिए जरूर करें परीक्षा की तैयारी का आंकलन

RRB NTPC sample paper Exam 2019 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा एनटीपीसी के पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। आज हम आपको उसी पाठ्यक्रम के अनुसार कुछ प्रश्न दे रहे हैं, जिनके जरिए परीक्षार्थी खुद की तैयारी का आंकलन कर सकते हैं। ये प्रश्न आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों के स्तर देखकर अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी करेंगे तो अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।

प्रश्न :- वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी ?
उत्तर :- (a) सी. राजगोपालाचारी (b) एम.के.गाँधी
(c) जे.एल. नेहरू (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- एम.के.गाँधी

प्रश्न :- भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
उत्तर :- (a) अनुच्छेद 55 (b) अनुच्छेद 61
(c) अनुच्छेद 74 (d) अनुच्छेद 13

उत्तर :- अनुच्छेद 61

प्रश्न :- पित्त रास एक थैली में संगृहीत होता है, जिसका नाम है ?
उत्तर :- (a) आमाशय (b) मुख
(c) पित्ताशय (d) अग्नाशय

उत्तर :-पित्ताशय

प्रश्न :- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
उत्तर :- (a) नर्मदा (b) गोदावरी
(c) महानदी (d) कावेरी

उत्तर :- गोदावरी

प्रश्न :- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति कार्यालय में रिक्ति के विषय में उल्लेख करता है ?
उत्तर :- (a) अनुच्छेद 65 (b) अनुच्छेद 62
(c) अनुच्छेद 61 (d) अनुच्छेद 74

उत्तर :- अनुच्छेद 62

प्रश्न :- निम्नलिखित में से किसको मुख्य (अधिकारी) ग्रंथि कहते हैं ?
उत्तर :- (a) थाईरॉयड (b) एड्रिनल ग्रंथि
(c) अन्तः स्त्रावी ग्रंथि (d) पियूष ग्रंथि

उत्तर :- पियूष ग्रंथि

प्रश्न :- पहले राजीव गाँधी राष्ट्रीयता सद्भावना दिवस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था ?
उत्तर :- (a) मदर टेरेसा (b) जे. आर. डी. टाटा
(c) आचार्य तुलसी (d) डॉ.पेन्सगोस्वामी

उत्तर :- मदर टेरेसा

प्रश्न :- भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे ?
उत्तर :- (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर (b) डॉ. अमर्त्य सेन
(c) डॉ. सी.वी. रमन (d) मदर टेरेसा

उत्तर :- रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्रश्न :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस जगह पर दीनबंधु सर छोटू राम (किसानो के मसीहा) की 64 फ़ीट लंबी मूर्ति का अनावरण किया ?
उत्तर :- (a) अंजर, गुजरात (b) छात्रा, झारखंड
(c) सांपला, हरियाणा (d) फरीदकोट, पंजाब

उत्तर :- सांपला, हरियाणा

प्रश्न :- तुजुक-ए-बाबरी या बाबरनामा का अनुवाद फ़ारसी भाषा में किसने किया था ?
उत्तर :- (a) अमीर खुसरो (b) हुमायूं
(c) अब्दुल रहीम खान-ए-खाना (d) अकबर

उत्तर :- अब्दुल रहीम खान-ए-खाना

प्रश्न :- जनता के लिए रोबोट डायनासोर पर भारत की पहली प्रदर्शनी निम्न में से किस शहर में खोली गई है ?
उत्तर :- (a) उदयपुर (b) जमशेदपुर
(c) कपूरथला (d) सूरत

उत्तर :- कपूरथला

प्रश्न :- मानव रक्त में स्वाभाविक रूप से होने वाली एंटी-कॉगुलेंट है

उत्तर :- (a) हीरुडीन (b) हिपेरीन
(c) फाइब्रीनोजन (d) सिरोटोनीन

उत्तर :- हिपेरीन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Vf2hvL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...