24 अप्रैल 2019

32MP सेल्फी कैमरे वाला Redmi Y3 और Redmi 7 लॉन्च, शुरूआती कीमत 9,999 रुपये

नई दिल्ली: शाओमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi Y3 को आज लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन Redmi Y2 का अपग्रेड वर्जन है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में Redmi 7 को भई लॉन्च किया है। हालांकि चीन में इस फोन को पहले ही पेश किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Reliance Jio का यूजर्स को बड़ा तोहफा, इन प्लान्स में 3 महीने तक सबकुछ मिलेगा अनलिमिटेड

कंपनी ने फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया है। 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। इस फोन के पहले सेल का आयोजन 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अमेजन, MI.com और MI home पर किया गया है। हैंडसेट पर लॉन्चिंग ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत एयरटेल की ओर से 1120GB 4G डेटा का लाभ मिलेगा।

इसमें हैंडसेट के फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और बैक में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का दो कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दी गयी है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने 4 Smart TV किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 11,405 रुपये

Redmi Y3 को ग्राहक बोल्ड रेड, प्राइम ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन में दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करके 40 घंटे तक लगातार कॉल पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा 41 घंटे तक गाना सुन सकते है और 9 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IJcevZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...