12 अप्रैल 2019

3020mAh बैटरी के साथ Honor 8A Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: हुवाई के सब ब्रांड ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन Honor 8A Pro को रूस में पेश कर दिया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड पर रन करता है और MediaTek Helio P35 SoC का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर 12 अप्रैल को Tmall से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे RUB 13,990 (लगभग 14,700 रुपये) में लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें- 10,000 से कम कीमत में खरीदें Xiaomi के ये शानदार Smartphone, जानिए फीचर्स

Honor 8A Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.09 इंच आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। फोन में पावर के लिए 3020mAh की बैटरी दी गयी है और यह ग्राहक को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- Realme Yo Days Sale का आखिरी दिन, बेहद कम कीमत में खरीदें Realme 2 Pro

इस स्मार्टफोन को 3GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ उतारा गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटॉग्रफी के लिए Honor 8A Pro के बैक में एलईडी फ्लैश लाइट व अपर्चर f/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। बता दें कि रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। फोन के अन्य कनेक्टिविटी की बैत करें तो इसमें 4G LTE सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2D4P2Un

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...