19 फ़रवरी 2019

UPPBPB Police Constable 2019 का Result घोषित, यहां से देखें अपना नतीजा

UPPBPB Police constable Result 2019 - उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB Board) द्वारा आयोजित Police Constable भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के जरिए कुल 41,520 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 23,520 पद पुलिस के लिए तथा शेष 18,000 पद पुलिस पीएसी के लिए भरे जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPSC Board) ने पुलिस में भर्ती के लिए 18-19 जून 2018 तथा 25-26 अक्टूबर 2018 को परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के लिए 22 लाख 76 हजार 184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।

परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों को फिजिकल एफीशिएंसी टेस्ट देना था। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। 41,520 पदों पर नियुक्ति हेतु हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक ने टॉप किया जबकि सहारनपुर (वेस्ट यूपी) के राहुल कुमार रहे। महिला वर्ग में बागपत की प्रिंसी ने टॉप किया। चयनित अभ्यर्थियों में 1945 बुलंदशहर, 1776 मेरठ, 1586 बागपत,1209 बिजनौर, 1232 मुजफ्फरनगर, 959 मुरादाबाद, 945 अमरोहा, 937 सहारनपुर, 934 शामली, 801 गाजियाबाद, 752 हापुड़, 511 गौतमबुद्धनगर शामिल हैं।

ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड़
सबसे पहले UPPBPB Board की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ ओपन करें। इसके बाद होम पेज पर दिए गए "आरक्षी नागरिक पुलिस एंव आरक्षी पीएसी के पद पर सीधी भर्ती -2018 का चयन परिणाम" पर क्लिक करें। इससे एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड़ होगी। यहां से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आप चाहे तो सीधे ही http://uppbpb.gov.in/Constable-18-Result/Final_Result_Const_CP_PAC_41520.pdf पर भी क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

कई बार रिजल्ट देखने में आ रही है दिक्कत
फिलहाल UPPBPB Board की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ किसी कारणवश रिजल्ट नहीं दिखा रही है। इस पर लगातार "The service is unavailable." लिखा हुआ आ रहा है जिसके चलते अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BLl07n

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...