19 फ़रवरी 2019

RPSC Sr. Teacher Answer Key पर आपत्तियों के लिए आवेदन आज से शुरू : जानें पूरी प्रक्रिया

आयोग द्वारा 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2018 तक आयोजित हुई वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों को प्रश्नों या गलत उत्तरों पर आपत्ति है, वे तथ्य के साथ 100 रूपए का निर्धारित शुल्क अदा करके आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आयोग द्वारा आज 19 फरवरी से आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए लिंक ओपन कर दिया है। आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2019 रखी गई है। अभ्यर्थी आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध मास्टर पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करवाते है उन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 2018
आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति शुल्क 100 रूपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी SSO Portal पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (Question Objection) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराकर प्रति प्रश्न शुल्क रूपए 100 के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क का भुगतान करके आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जावेगी। आपत्तियां ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक आज से 21 फरवरी रात्रि 12 बजे तक सक्रीय रहेगा। उसके पश्चात लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। आबय किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी।

RPSC 2nd Grade Teacher Result Exam 2018
आपत्तियां मिलने के बाद आयोग द्वारा कमिटी बनाकर विचार किया जाएगा। आयोग आपत्तियों के अनुसार जाँच परख करके अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा। अंतिम उत्तर कुंजी के बाद अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से प्रश्न और उत्तर पर, कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कर सकता। अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। RPSC Sr. Teacher Result Exam 2018 अधिकारी वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TX5xIj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...