20 फ़रवरी 2019

48MP कैमरा व 855 प्रोसेसर के साथ Xiaomi Mi 9 लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: शाओमी ने अपना फ्लैगशिप फोन Xiaomi Mi 9 को चीन में लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में इसे जल्द पेश कर सकती है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 का सीपीयू प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस हैंडसेट को तीन रैम वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी शुरुआती कीमत 31,800 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Vivo V15 Pro भारत में लॉन्च, फ्रंट में है 32MP का पॉप अप कैमरा

Xiaomi Mi 9 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का यूज किया गया है। इसके अलावा गेमिंग एक्सपीरिएंस को पहले से बेहतर करने के लिए इस फोन में Adreno 640 GPU चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें- BSNL का नया प्लान लॉ़न्च, किसी भी नेटवर्क पर करें अनलिमिटेड कॉलिंग

फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलेफोटो कैमरा और तीसरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गयी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन को इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट के साथ उतारा गया है।

यह भी पढ़ें- Jio App के जरिए अब कर सकते हैं आसानी से डेटा ट्रांसफर, फॉलों करें ये स्टेप

कीमत की बात करें तो 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 31,800 रुपये, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट 35,000 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 42,300 रुपये के करीब पेश किया गया है। ग्राहक के लिए फोन लैवेंडर वॉलेट, ओसियन ब्लू और पियानो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। चीन में फोन की प्री-सेल आज रात से शुरू हो जाएगी जो 26 फरवरी को दिया जाएगा। कंपनी ने इस हैंडसेट का केस भी पेश किया है जिसकी कीमत 500 रुपये के आस-पास है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NgCnS9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...