संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय सेना अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी एजीमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद (प्री फ्लाइंग) 32 ट्रेनिंग कोर्स, ऑफिसर टे्रनिंग अकादमी (मद्रास)-111 SSC (पुरूष) कोर्स (एनटी) और ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी-25 वुमन (नॉन टैक्नीकल) कोर्स के लिए आयोजित होने वाली Combined Defence Services (CDS) परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। सीडीएस (1) के जरिए कुल 417 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर, 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करवाए जा सकेंगे। यूपीएससी 3 फरवरी, 2019 को परीक्षा का आयोजन करेगा।
आधिकारिक वेबसाइट : upsconline.nic.in
इस बीच, यूपीएससी 18 नवंबर, 2018 को cds (II) परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। देशभर में बनाए गए 41 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ साथ तीन फोटो और एक आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाना होगा। अगर एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं छपी हो तो फोटो साथ ले जानी होगी।
कोई शंका होने पर उम्मीदवार कार्य दिवसों के दिन यूपीएससी के सुविधा केंद्रों के टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 (सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक) पर फोन कर अपनी शंका दूर कर सकते हैं। उम्मीदवार फैक्स नंबर 011-23387310 पर फैक्स भी भेज सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q8RTAb
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.