31 अक्तूबर 2018

SGPGIMS में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS), लखनऊ ने हाल ही असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट हाउस), टेक्नीशियन ग्रेड-।।, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, हाउस कीपर ग्रेड-।। और मेडिकल रिकॉर्ड अटेंडेंट ग्रेड-।। के कुल 161 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदन की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई, 2018 के अनुसार तय की जाएगी। आरक्षित वर्गों के अनुसार आयु सीमा और आवेदन शुल्क अलग-अलग तय किए गए हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018

योग्यता : 12वीं पास होना अनिवार्य। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कैटरिंग, हाउस कीपिंग और होटल मैनेजमेंट में कार्यानुभव के साथ डिप्लोमा प्राप्त। विभिन्न पदों के अनुसार योग्यता अलग-अलग तय की गई है।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, प्रेक्टिकल टेस्ट, टेक्निकल टेस्ट और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) के अतिरिक्त अन्य कई विभागों में भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनकी जानकारी निम्न प्रकार हैं-

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स
पद : स्पोर्ट्स पर्सन (101 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 नवम्बर, 2018

इंडियन एग्रीकल्चरल स्टैटिस्टिक्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
पद : रिसर्च एसोसिएट्स, सी. रिसर्च फैलो, यंग प्रोफेशनल-।। (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 03 नवम्बर, 2018

IIT, मद्रास
पद : सीनियर टेक्नीकल ऑफिसर, सुप्रींटेंडिंग इंजीनियर, हॉर्टीकल्चर असिस्टेंट (03 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर, 2018

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली
पद : असिस्टेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट, प्राइवेट सेके्रटरी, टेक्नीकल सुपरवाइजर (11 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मुंबई
पद : असिस्टेंट प्रोसेस टेक्नीशियन, असिस्टेंट बॉयलर टेक्नीशियन, असिस्टेंट लैबोरेट्री एनालिस्ट व अन्य विभिन्न पद (122 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर, 2018

सेंटर फॉर डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स, हैदराबाद
पद : जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, हिन्दी टाइपिस्ट (03 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018

एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड
पद : हैड ऑफ डिवीजन और प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर (48 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 नवम्बर, 2018

डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, इंडियन रेलवे, वाराणसी
पद : स्पोर्ट्स पर्सन्स (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 नवम्बर, 2018



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SBAgdE

UPTET Admit Card Exam 2018 ऐसे करें डाउनलोड, प्रश्न पत्र हल करने में जरूर अपनाएं ये टिप्स

UPTET Admit Card Exam 2018 : उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवेश जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। UPTET Admit Card Exam 2018 download करने के लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर की जरुरत होगी। पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकेंगे। UPTET Admit Card डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपडेट जरूर देखते रहें।

 

उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर को सभी प्रमुख शहरों में किया जाएगा। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ वैलिड फोटो पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा। नक़ल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ में ले जाना मना है। इसबार परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 44 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

 

परीक्षा से जुड़े जरुरी टिप्स
UPTET Exam 2018 : परीक्षा के दो पेपर होंगे जिसमें सभी प्रश्न बहुविक्लपीय प्रश्न होंगे।प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए क्सिसि भी प्रकार का कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। पहला प्रश्न पत्र क्लास 1-5 तक के (प्राथमिक स्तर) शिक्षक पद हेतु आयोजित किया जाएगा। दूसरा प्रश्न पत्र क्लास 6-8 तक ( उच्च प्राथमिक स्तर) के शिक्षक पद हेतु है। जो अभ्यर्थी दोनों स्तर क्लास 1-5 तक और क्लास 6-8 के लिए शिक्षक बनना चाहते है उन्हें दोनों प्रश्न पत्रों में शामिल होना पड़ेगा। अभ्यर्थी सभी प्रश्नों को हल जरूर करें। नकारात्मक अंकन नहीं होने से अभ्यर्थियों को फायदा होगा और वे कुछ अंक अतिरिक्त हासिल कर सकते हैं। परीक्षा में अभ्यर्थियों के कुछ प्रश्न छूट जाते हैं जिनके लिए समय बहुत कम होता है। ऐसे में अभ्यर्थी बिलकुल भी न घबराएं और सीरीज में छूटे प्रश्नों के लिए एक ही विकल्प को OMR में भरें। तुक्के बिल्कुल भी न लगाएं। सबसे पहले सही उत्तर वाले प्रश्नों को हल करते जाएं। इसके बाद छूट गए प्रश्नों को हल करें। सीरीज वाले प्रश्नों में एक ही विकल्प चयन करने पर 4 प्रश्नों में से एक प्रश्न तो सही हो ही जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P2Yb7W

RPSC 2nd Grade Teacher Exam: एक परीक्षार्थी के लिए बना केंद्र, 10 का स्टाफ, फिर भी नहीं आया

राजस्थान लोकसेवा आयोग की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक बड़ा ही अनूठा मामला सामने आया है। सिर्फ एक अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र बनाने से लेकर स्टाफ लगाने व अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई, लेकिन परीक्षा देने ही नहीं आया। मामला टोंक जिले का है।

यहां आयोग की इस परीक्षा के दौरान सिंधी भाषा के लिए जिले में सिर्फ एक परीक्षार्थी पंजीकृत था। उसके लिए राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बग्गीखाना सेंटर पर परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा कॉर्डिनेटर निपुण सक्सैना ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर दस जनों की नियुक्ति भी की गई। लेकिन परीक्षार्थी परीखा देने ही नहीं आया।

निर्धारित समय तक अभ्यर्थी नहीं आया तो प्रश्नपत्र का लिफाफा वापस कोष कार्यालय में जमा करवा दिया गया। यही नहीं एकमात्र परीक्षार्थी होने के बावजूद फ्लाइंग स्क्वायड की भी ड्यूटी लगाई गई, जिसमें उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा, एडीओ सीताराम गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक अशोक बुटोलिया शामिल है।

लगाया इतना स्टॉफ
डिप्टी कॉर्डिनेटर, केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षक, लिपिक, वीडियोग्राफर, दो कांस्टेबल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।

परीक्षार्थी नहीं आया, प्रश्न पत्र जमा कराया
सिंधी भाषा की परीक्षा के लिए एक मात्र परीक्षार्थी के लिए सेंटर बनाया गया था। निर्धारित समय तक नहीं आने के कारण प्रश्न पत्र लिफाफे को वापस कोष कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। इस बाबत उच्च्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
- निपुण सक्सैना, परीक्षा डिप्टी कॉर्डिनेटर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2F1ESYa

CDS (I) के लिए अधिसूचना जारी, 3 फरवरी को होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय सेना अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी एजीमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद (प्री फ्लाइंग) 32 ट्रेनिंग कोर्स, ऑफिसर टे्रनिंग अकादमी (मद्रास)-111 SSC (पुरूष) कोर्स (एनटी) और ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी-25 वुमन (नॉन टैक्नीकल) कोर्स के लिए आयोजित होने वाली Combined Defence Services (CDS) परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। सीडीएस (1) के जरिए कुल 417 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर, 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करवाए जा सकेंगे। यूपीएससी 3 फरवरी, 2019 को परीक्षा का आयोजन करेगा।

आधिकारिक वेबसाइट : upsconline.nic.in

इस बीच, यूपीएससी 18 नवंबर, 2018 को cds (II) परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। देशभर में बनाए गए 41 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ साथ तीन फोटो और एक आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाना होगा। अगर एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं छपी हो तो फोटो साथ ले जानी होगी।

कोई शंका होने पर उम्मीदवार कार्य दिवसों के दिन यूपीएससी के सुविधा केंद्रों के टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 (सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक) पर फोन कर अपनी शंका दूर कर सकते हैं। उम्मीदवार फैक्स नंबर 011-23387310 पर फैक्स भी भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q8RTAb

इन उपायों को अपनाने से एग्जाम में मिलेगी सफलता

बहुत से स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक अक्सर शिकायत करते हैं कि क्या करें दिन में 16-17 घंटे पढ़ते हैं फिर भी कुछ पल्ले ही नहीं पड़ा। जो पढ़ते हैं, भूल जाते हैं, जबकि दूसरे स्टूडेंट दिन में 10-12 घंटे या इससे कम समय पढ़कर भी मेरिट लिस्ट में आ जाते हैं। अगर आप भी इन शिकायती विद्यार्थियों या पेरेंट्स में शामिल हैं तो वक्त है अपने पढऩे-लिखने के तरीके में जरा बदलाव लाने का। रट्टा मार स्टाइल छोड़कर इनमें से जो उपाय आपको मुफीद लगें, उन्हें अपनाकर देखें। फर्क महसूस होगा।

स्टिकी नोट्स
कुछ खास चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम बार बार भूल जाते हैं। यह कुछ भी हो सकता है। किसी के लिए इतिहास में लिखी महत्वपूर्ण सन् और तारीखें याद करना मुश्किल हो जाता है तो किसी के लिए भूगोल में खास फसलों के लिए जरूरी तापमान या विशेष भौगोलिक स्थानों की ऊंचाई वगैरह। जबकि कुछ विद्यार्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के फार्मूलों को याद करने के लिए परेशान रहते है। ऐसी चीजों के लिए स्टिकी नोट्स बनाएं और अपनी स्टडी टेबल की सामने वाली दीवार या बेडरूम के साइड की दीवार पर एक जगह चिपकाएं। दिन में कई बार इन पर नजर पड़ेगी तो आपको इन्हें याद रखने में आसानी होगी।

सेकंड ओपिनियन
किसी विषय पर अच्छी पकड़ बनाने और उसे पूरी तरह समझने के लिए सिर्फ अपनी पाठ्य पुस्तक पढऩा काफी नहीं। उस विषय पर एकाध दूसरी किताबें भी पढ़ें, गूगल पर भी विषय की जानकारी लें और फिर अपने नोट्स बनाएं। अलग-अलग जगह से पढऩे पर विषय की विशद् जानकारी होती है और अनजाने में ही रिवीजन भी हो जाता है। सब्जेक्ट पर आपकी पकड़ भी बढ़ती है। आपके नोट्स भी दूसरे स्टूडेंट्स से बिल्कुल अलग बनते हैं। बात है एग्जामिनर की नजर में आप एवरेज स्टूडेंट्स से अलग नजर आएंगे तो नम्बर भी ज्यादा मिलेंगे।

लिख-लिखकर पढ़ें
कई बार हम चीजों को पढऩे के बाद सोचते हैं कि वे हमें याद हो गईं लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है। सिर्फ पढ़ लेने से चीजों को लम्बे समय तक याद रखना संभव नहीं होता। बेहतर यह होगा कि जो आप पढ़ते हैं, उसे एक दो दिन बाद अपनी कॉपी से अपनी भाषा में लिखने की आदत भी डालें। इससे तीन फायदे हैं। पहला यह कि विषय का रिवीजन हो जाता है। दूसरा यह कि आपका एक अलग नोट्स तैयार हो जाता है, जो किताबी भाषा से अलग होता है और तीसरा पढ़ते समय आप विषय को रटने की बजाय समझने की कोशिश करते हैं क्योंकि आपको वह लिखना होता है।

प्रजेंटेशन बनाएं
जब आप किसी चैप्टर को अच्छी तरह पढ़ लेने के बाद समझने लगते हैं कि अब आप इसमें से पूछा जाने वाला कोई भी प्रश्न आसानी से हल कर देंगे तो फिर इस काम को बाद के लिए न छोड़ें, उसी दिन अपनी एक नोटबुक में या फिर कम्प्यूटर पर पूरे चैप्टर से जुड़ा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन बनाएं। फिर दो चार दिन बाद उन प्वाइंट्स को दोहराते हुए उन्हें इलेबोरेट करने की अपनी क्षमता का आकलन करें। इस तरह आप सही मायने में चैप्टर को आत्मसात कर पाएंगे।

कॉमिक स्ट्रिप ट्राई करें
अगर आप क्रिएटिव नेचर के हैं और अक्सर अपनी पेंसिल से ड्रॉइंग वगैरह करते रहते हैं तो अपनी इस कला का इस्तेमाल पढ़ाई लिखाई में करें। दिनभर में जो-जो पढ़ा, शाम को उसकी मुख्य मुख्य बातों को कॉमिक स्ट्रिप की तरह बनाएं। इससे रिवीजन होने के साथ-साथ आपको रेडी टू यूज पावर प्वाइंट्स भी मिल जाएंगे। इनका इस्तेमाल आप जब चाहें लास्ट मोमेंट टच के लिए कर सकते हैं।

छोटी पॉकेट डायरी रखें
कई बार आप अपनी स्टडी के बाद या पहले जब स्कूल-कॉलेज या कहीं और आने जाने के लिए यात्रा कर रहे होते हैं तो आपके दिमाग में अचानक विषय से जुड़ा कोई नया आयडिया क्लिक कर जाता है या दूसरों की बात सुनते-सुनते कोई नई जानकारी मिल जाती है। इन चीजों को तुरंत अपनी पॉकेट डायरी में नोट करने की आदत डालें। वरना बाद में भागदौड़ के दौरान आप इन्हें भूल जाएंगे। यह तरीका बेहद उपयोगी साबित होता है। आयडिया और सूचनाएं बार-बार नहीं मिला करते।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yGycJc

अगर आप चाहती हैं कि आपके स्टुडेंट्स परीक्षा में अच्छा करें, तो अपनाएं ये टिप्स

आपने देखा होगा कि कुछ प्राइवेट ट्यूटर अपने इलाकों में काफी लोकप्रिय होते हैं और उनके पास पढऩे वालों की भीड़ लगी रहती है, वहीं कुछ के पास गिने-चुने स्टूडेंट ही आते हैं। यह अंतर सिर्फ इसलिए होता है कि कुछ ट्यूटर अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए कारगर टेक्नीक अपनाते हैं, जिससे उनके विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतर होता है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके स्टूडेंट्स एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करें तो इन सुझावों पर अमल करके देखें।

स्टूडेंट्स को डिस्कस करने दें
किसी विषय पर पढ़ा लेने के बाद, आपके स्टूडेंट कितना समझे और कौन सी चीजें समझ में नहीं आईं, इसका पता लगाने के लिए ट्यूशन के अंतिम 15 मिनट स्टूडेंट्स के ग्रुप डिस्कशन के लिए रखें। उनमें से किसी एक को आज की पढ़ाई से जुड़े सवाल दूसरों से पूछने को कहें। इससे आप समझ जाएंगी कि आपके स्टूडेंट्स ने कितना ग्रहण किया और स्टूडेंट्स को यह तरीका रोचक भी लगेगा। आप डिस्कशन से बचने वाले स्टूडेंट्स को भी पहचान जाएंगी और उन पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगी।

फ्रेंडली बनें
किसी भी उम्र के विद्यार्थी हों, उन्हें सपाट चेहरे वाले कठोर स्वभाव के टीचर्स से पढऩा अच्छा नहीं लगता। अपने स्टूडेंट्स के साथ आपका व्यवहार दोस्ताना होना चाहिए, ताकि वे खुलकर अपनी समस्याओं को आपके साथ डिस्कस कर सकें। इतना ध्यान रखें कि वो आपको फ्रेंडली टीचर ही समझें, न कि अपना फ्रेंड।

लिखने को कहें
हफ्ते में दो-तीन दिन ऐसे रखें, जब आप बीते एक-दो दिन की पढ़ाई से जुड़े कुछ सवाल अचानक स्टूडेंट्स से पूछ लें और उन्हें अपनी नोटबुक में लिखने को कहें। इसके बाद उनकी नोटबुक चेक भी करें। आपको अपने स्टूडेंट्स की प्रोग्रेस का भी पता चलेगा और स्टूडेंट्स हर वक्त सजग रहेंगे और ज्यादा पढ़ेंगे। उनका रिजल्ट भी अच्छा होगा।

थोड़ा सा फन भी हो
पढ़ाई-लिखाई का माहौल बनाने के लिए जरा सी हंसी-मजाक भी जरूरी है ताकि स्टूडेंट्स का मूड फ्रेश होता रहे। लगातार कोर्स की बातें करते रहना जरूरी नहीं है। हर दिन एक छोटी सी प्रेरक कहानी, कुछ मजेदार संस्मरण हों तो स्टूडेंट्स जरा ताजगी महसूस करेंगे।

संवाद कायम रखें
आप दनादन पढ़ाती चली जा रही हैं और स्टूडेंट आपकी बात सुनते या नोट करते चले जा रहे हैं लेकिन बाद में आपके पास फीडबैक आता है कि टीचर क्या पढ़ाती है, कुछ समझ में ही नहीं आता। यह आपकी विफलता का बड़ा कारण हो सकता है। जो कुछ पढ़ाएं, बीच-बीच में उससे संबंधित सवाल जरूर पूछती रहें। तभी आपको पता चल सकेगा कि वे आपकी बात समझ रहे हैं या नहीं और तभी स्टूडेंट आपकी बात को गौर से सुनेंगे और समझेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RpP2Tz

खुशखबरी: Oneplus 6 के यूजर्स को मिला ये नया अपडेट, पहले से बेहतर होगा कैमरा

नई दिल्ली: OnePlus ने अपने पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 6 के लिए नया अपडेट रोल-आउट करना शुरु कर दिया है। यह OxygenOS ओपन Beta वर्जन 6 है जिसके अपडेट के बाद स्मार्टफोन यूजर्स को पहले से बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको बता दें मंगलवार को कंपनी ने Oneplus 6 के अपग्रेड वर्जन Oneplus 6T को भारत में लॉन्च कर दिया है।

13,990 की कीमत में Realme 2 Pro भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और पहली सेल की तारीख

1000 से लाख तक के मोबाइल का करा सकते हैं इंश्योरेंस, डैमेज होने पर मिलेगा नया हैंडसेट

अपडेट के बाद होंगे ये बदलाव

इस अपडेट के बाद Oneplus 6 में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वह Nightscape है। यह फीचर Oneplus 6T में पहले से दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब कम रोशनी में भी बेहतर फोटोज क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन के लॉन्चर और गैलरी में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। यह नया अपडेट नए नेविगेशन जेस्चर के साथ आता है और About Phone सेक्शन के लिए नया UI लेकर आता है। साथ ही अपडेट में स्मार्टफोन के लॉन्चर में गूगल क्विक सर्च बार भी जोड़ा गया है।

आधार नंबर को Paytm, बैंक अकाउंट और मोबाइल से चुटकियों में करें डिलीट, जाने पूरा प्रोसेस

Oneplus 6 और Oneplus 6T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 6T में 6.41 इंच (1080 x 2340) पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका वजन 185 ग्राम है। वहीं OnePlus 6 में 6.28 इंच (1080 x 2280) पिक्सल का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इसका वजन 177 ग्राम है। OnePlus 6T में पावर के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गयी है, जबकि OnePlus 6 में 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि दोनों फोन फास्ट चार्जिंग को सोपर्ट करते हैं। दोनों ही फोनों में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

1499 रुपये में Reliance जियो लॉन्च करने जा रहा है JIO मीडिया केबल

Vivo V11 की पहली सेल आज, 2000 कैशबैक समेत मिल रहे कई बेहतरीन ऑफर्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P0FNwx

खुशखबरी: Oneplus 6 के यूजर्स को मिला ये नया अपडेट, पहले से बेहतर होगा कैमरा

नई दिल्ली: OnePlus ने अपने पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 6 के लिए नया अपडेट रोल-आउट करना शुरु कर दिया है। यह OxygenOS ओपन Beta वर्जन 6 है जिसके अपडेट के बाद स्मार्टफोन यूजर्स को पहले से बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको बता दें मंगलवार को कंपनी ने Oneplus 6 के अपग्रेड वर्जन Oneplus 6T को भारत में लॉन्च कर दिया है।

13,990 की कीमत में Realme 2 Pro भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और पहली सेल की तारीख

1000 से लाख तक के मोबाइल का करा सकते हैं इंश्योरेंस, डैमेज होने पर मिलेगा नया हैंडसेट

अपडेट के बाद होंगे ये बदलाव

इस अपडेट के बाद Oneplus 6 में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वह Nightscape है। यह फीचर Oneplus 6T में पहले से दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब कम रोशनी में भी बेहतर फोटोज क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन के लॉन्चर और गैलरी में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। यह नया अपडेट नए नेविगेशन जेस्चर के साथ आता है और About Phone सेक्शन के लिए नया UI लेकर आता है। साथ ही अपडेट में स्मार्टफोन के लॉन्चर में गूगल क्विक सर्च बार भी जोड़ा गया है।

आधार नंबर को Paytm, बैंक अकाउंट और मोबाइल से चुटकियों में करें डिलीट, जाने पूरा प्रोसेस

Oneplus 6 और Oneplus 6T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 6T में 6.41 इंच (1080 x 2340) पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका वजन 185 ग्राम है। वहीं OnePlus 6 में 6.28 इंच (1080 x 2280) पिक्सल का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इसका वजन 177 ग्राम है। OnePlus 6T में पावर के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गयी है, जबकि OnePlus 6 में 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि दोनों फोन फास्ट चार्जिंग को सोपर्ट करते हैं। दोनों ही फोनों में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

1499 रुपये में Reliance जियो लॉन्च करने जा रहा है JIO मीडिया केबल

Vivo V11 की पहली सेल आज, 2000 कैशबैक समेत मिल रहे कई बेहतरीन ऑफर्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P0FNwx

दिसम्बर बाद शुरू हो सकती है RAS भर्ती प्रक्रिया!

राजस्थान लोकसेवा आयोग की निगाहें RAS एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा - २०१९ की अभ्यर्थना पर टिकी हैं। कार्मिक विभाग दिसम्बर में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग को अभ्यर्थना भेजेगा।

RPSC RAS Recruitment Latest Updates in Hindi
RAS एवं अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा कराता है। साल २०१८ की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-२०१८ के तहत प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है। इसका परिणाम भी जारी हो चुका है। मुख्य परीक्षा दिसम्बर में होगी। अब आयोग की निगाहें आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती - २०१९ पर टिकी हैं। कार्मिक विभाग के अभ्यर्थना भेजने के बाद आयोग इसकी तैयारियों में जुटेगा।

प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-२०१८ के मांगे दस्तावेज
RPSC ने प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-२०१८ में शामिल ४७५ अभ्यर्थियों से प्रवेश पत्र व राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की प्रति भेजने को कहा है। ६ नवम्बर तक वांछित दस्तावेज मांगे हैं। सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया २ सितम्बर को परीक्षा हुई थी। न्यायालय के आदेशों की पालना में कई अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किया। आयोग ने १८ सितम्बर तक याची अभ्यर्थियों से हाईकोर्ट के आदेश की प्रति, प्रवेश पत्र व वांछित सूचना उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया है। आयोग ने ४७५ याची अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CTjoKj

1 नवंबर को OnePlus 6T की पहली सेल, लेने से पहले पढ़ें खासियत

नई दिल्ली: Amazon India पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2 नवंबर से शुरू हो रहा है। ये सेल इस बार खास होने वाला है क्योंकि इसमें oneplus 6t को बेचा जाएगा। इसकी बिक्री सेल से एक दिन पहले यानी 1 नवंबर से शुरू होगी। इस दौरान फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को बेचा जाएगा।

OnePlus 6T को कल यानी 30 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया गया है। इस हैडसेट को दो रैम वेरिएंट में यूजर्स के लिए उतारा गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जो कि सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में बेचा जाएगा। इसके सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- कल Jio phone 2 की एक बार फिर लगेगी सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

अगर ग्राहक अमेजन इंडिया से OnePlus 6T खरीदते हैं तो कई ऑफर्स का फायदा मिलेगा। Reliance Jio की तरफ से 5,400 रुपये का कैशबैक, ICICI और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, Amazon Pay से भुगतान पर 1,000 रुपये कैशबैक, फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और बिना ब्याज वाली ईएमआई ऑफर्स मिलेंगे। फोन की बिक्री 1 नवंबर यानी आज से शुरु होगी।

OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है।

OnePlus 6T फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PyXHFU

RRB Group C ALP Result 2018 : मुख्य परीक्षा 19 नवम्बर से शुरू, पाठ्यक्रम यहाँ से करें डाउनलोड

रेलवे ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है की 19 नवंबर से RRB Group C ALP 2nd Stage Exam 2018 शुरू होगी, इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 1st Stage CBT परिणाम और मेरिट लिस्ट 5 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम चरण की परीक्षा में अर्हता प्राप्त कर ली है वे द्वितीय चरण की परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए हुए नोटिफिकेशन के जरिए जा सकते हैं। द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए RRB Group C ALP Admit Card 2nd Stage Exam 2018 जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड द्वारा ग्रुप डी परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही ग्रुप 'सी' की द्वितीय चरण की परीक्षा की तैयारी कर ली है।

RRB Group C ALP Result 2018 और पाठ्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें


Exam Trade Syllabus for Part B of RRB Group C ALP Second Stage CBT
रेलवे ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र के लिए पाठ्यक्रम वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2P2KPIH पर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही अभ्यर्थी को नई टैब में एक डेशबोर्ड पर सभी पदों की लिस्ट और उनके लिंक दिखाई देंगे। अभ्यर्थी पोस्ट के नाम पर क्लिक करके फाइल पर जा सकेंगे। पाठ्यक्रम की PDF फाइल खुलेगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंट भी लिया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qkSdAl

1 नवंबर को OnePlus 6T की पहली सेल, लेने से पहले पढ़ें खासियत

नई दिल्ली: Amazon India पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2 नवंबर से शुरू हो रहा है। ये सेल इस बार खास होने वाला है क्योंकि इसमें oneplus 6t को बेचा जाएगा। इसकी बिक्री सेल से एक दिन पहले यानी 1 नवंबर से शुरू होगी। इस दौरान फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को बेचा जाएगा।

OnePlus 6T को कल यानी 30 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया गया है। इस हैडसेट को दो रैम वेरिएंट में यूजर्स के लिए उतारा गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जो कि सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में बेचा जाएगा। इसके सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- कल Jio phone 2 की एक बार फिर लगेगी सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

अगर ग्राहक अमेजन इंडिया से OnePlus 6T खरीदते हैं तो कई ऑफर्स का फायदा मिलेगा। Reliance Jio की तरफ से 5,400 रुपये का कैशबैक, ICICI और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, Amazon Pay से भुगतान पर 1,000 रुपये कैशबैक, फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और बिना ब्याज वाली ईएमआई ऑफर्स मिलेंगे। फोन की बिक्री 1 नवंबर यानी आज से शुरु होगी।

OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है।

OnePlus 6T फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PyXHFU

Airtel के इस पैक में मिलेगी एक साल की Free Aamzon Prime मेम्बरशिप

नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर airtel ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपने एक प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को एक साल के लिए Amazon Prime membership दे रही है। आपको बता दें कि एयरटेल का ये प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए उतारा गया है जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये का है।

देश के सबसे बड़ी केबल ऑपरेटर HathWay को खरीदने जा रहे मुकेश अंबानी

Jio के बाद अब Airtel और Vodafone नें बंद किया पोर्न साइट्स

399 रुपये के इस पोस्टपेड प्लान में भी यूजर्स को एक साल के लिए अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा प्लान में 40 जीबी का डाटा भी दिया जा रहा है। वहीं, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिल रही है।

कल Jio phone 2 की एक बार फिर लगेगी सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

मुकेश अंबानी से 27 साल छोटा है ये शख्स, लेकिन कमाई के मामले में दूर-दूर तक नहीं दिखते रिलायंस के मालिक

हाल ही में Airtel ने 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया था जिसमें अतिरिक्त 20 जीबी डाटा के साल के लिए दिया। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस रोजाना, विंक म्यूजिक आदि मिल रहा है।

Twitter पर अब किसी के पोस्ट को नहीं कर पाएंगे LIke, बंद हो रहा ये फीचर

गेमिंग वर्ल्ड में Jio की धमाकेदार एंट्री, इस दिनों होने जा रहा लॉन्च

जानकारी के मुताबिक़ इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को माई एयरटेल ऐप पर जाना पड़ेगा और यहां पर एयरटेल थैंक्स बैनर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको 399 रुपये वाले प्लान में अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के बारे में जानकारी मिल जाएगी। अगर आप यह प्लान खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको क्लेम नाउ पर क्लिक करना होगा।

1000 से लाख तक के मोबाइल का करा सकते हैं इंश्योरेंस, डैमेज होने पर मिलेगा नया हैंडसेट

4,249 की कीमत में Micromax ने लॉन्च किया 2 smartphone, 3 नवंबर को पहली सेल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DcJJnn

तहलका मचा देंगे WhatsApp के ये धमाकेदार फीचर्स, जानें क्या है ख़ासियत

नई दिल्ली: आपको बता दें कि बहुत जल्द ही फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp तीन नए फीचर लेकर आ रहा है जो बेहद ही ख़ास होने वाले हैं। आपको बता दें कि इन फीचर्स में वैकेशन मोड, लिंक्ड सोशल मीडिया अकाउंट्स और साइलेंट मोड शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक़ इन फीचर्स के आने के बाद से WhatsApp पर चैटिंग का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा।

आपकी गर्लफ्रेंड की करंट लोकेशन से लेकर फ्लोर की डीटेल भेजता है ये ऐप, आज ही करें डाउनलोड

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Oneplus 6T आज होगा लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

वेबटेइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वेकेशन मोड उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के छुट्टियों का आनंद लेने की सुविधा देगा। इसके तहत जब उपभोक्ता छुट्टी पर होंगे तो यह फीचर सभी चैट्स और नॉटिफिकेशन को म्यूट कर देगा। यह फीचर उपभोक्ता के फेसबुक पर एक्टिवेट रहने के दौरान ही उसके चैट्स को म्यूट कर देगा और वो अर्काइव में चले जाएंगे। यानी नया मैसेज आने पर पुराना वाला अर्काइव में चला जाएगा। इन चैट्स को देखने के लिए प्रिव्यू मैसेज नोटिफिकेशन ऑप्शन आएगा।

198 वाले इस पैक में मिल रहा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग, जानें इसी तरह के अनलिमिटेड प्लान्स

Instagram से कर सकते हैं लाखों की कमाई, विराट कोहली एक पोस्ट से कमाते हैं 88 लाख

इस फीचर की मदद से ये चेक किया जा सकता है कि कौन मैसेज चेक कर रहा है, लेकिन इस फीचर को लॉन्च होने में अभी कुछ समय बाकी है क्योंकि WhatsApp अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को कुछ ही महीनों में Android और iOS के लिए जारी किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा।

दो फ्रंट कैमरे के साथ Enjoy 9 Plus और Enjoy Max भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर

25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EUCu5o

Airtel के इस पैक में मिलेगी एक साल की Free Aamzon Prime मेम्बरशिप

नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर airtel ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपने एक प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को एक साल के लिए Amazon Prime membership दे रही है। आपको बता दें कि एयरटेल का ये प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए उतारा गया है जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये का है।

देश के सबसे बड़ी केबल ऑपरेटर HathWay को खरीदने जा रहे मुकेश अंबानी

Jio के बाद अब Airtel और Vodafone नें बंद किया पोर्न साइट्स

399 रुपये के इस पोस्टपेड प्लान में भी यूजर्स को एक साल के लिए अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा प्लान में 40 जीबी का डाटा भी दिया जा रहा है। वहीं, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिल रही है।

कल Jio phone 2 की एक बार फिर लगेगी सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

मुकेश अंबानी से 27 साल छोटा है ये शख्स, लेकिन कमाई के मामले में दूर-दूर तक नहीं दिखते रिलायंस के मालिक

हाल ही में Airtel ने 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया था जिसमें अतिरिक्त 20 जीबी डाटा के साल के लिए दिया। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस रोजाना, विंक म्यूजिक आदि मिल रहा है।

Twitter पर अब किसी के पोस्ट को नहीं कर पाएंगे LIke, बंद हो रहा ये फीचर

गेमिंग वर्ल्ड में Jio की धमाकेदार एंट्री, इस दिनों होने जा रहा लॉन्च

जानकारी के मुताबिक़ इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को माई एयरटेल ऐप पर जाना पड़ेगा और यहां पर एयरटेल थैंक्स बैनर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको 399 रुपये वाले प्लान में अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के बारे में जानकारी मिल जाएगी। अगर आप यह प्लान खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको क्लेम नाउ पर क्लिक करना होगा।

1000 से लाख तक के मोबाइल का करा सकते हैं इंश्योरेंस, डैमेज होने पर मिलेगा नया हैंडसेट

4,249 की कीमत में Micromax ने लॉन्च किया 2 smartphone, 3 नवंबर को पहली सेल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DcJJnn

Jio के बाद अब Airtel और Vodafone नें बंद किया पोर्न साइट्स

नई दिल्ली: Reliance Jio के बाद अब Airtel और vodafone ने भी अपने नेटवर्क पर पोर्न वेबसाइट्स को बंद कर दिया है। खबरों की माने तो इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने 827 पोर्नोग्राफिक्स वेबसाइट्स को बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- कल Jio phone 2 की एक बार फिर लगेगी सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

इससे पहले जियो ने अपने नेटवर्क पर 800 से ज्यादा पोर्न साइट्स को बैक किया , जिसके बाद यह खबर आ रही थी कि अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी पॉर्न साइट्स बंद कर सकती है। दरअसल उत्तराखंड हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को ये आदेश दिया है कि वो पॉर्नोग्राफिक कंटेंट वाले 827 वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दें।

यह भी पढ़ें- Twitter पर अब किसी के पोस्ट को नहीं कर पाएंगे LIke, बंद हो रहा ये फीचर

बता दें कि उत्तराखंड हाई कोर्ट 28 सितंबर को आदेश देते हुए कहा है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स पॉर्न वेबसाइट्स को बैन कर दें, नहीं तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। इसके बाद DoT ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश देते हुए कहा कि इन साइट्स को बंद कर दिया जाएगा। DoT ने खास करके 800 से ज्यादा पॉर्न वेबसाइट्स के नाम की लिस्ट भी जारी की है, जिसे बंद करना है।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी 4जी नेटवर्क की धूम मचाने के बाद अब 5जी लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी एक झलक इंडियन मोबाइल कांग्रेस में जियो ने दिखाई। इस दौरान अंबानी ने कहा कि 2020 तक, मेरा मानना है कि भारत पूरी तरह से 4जी देश होगा। हम अन्यों से आगे चलते हुए 5जी को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। इस दौरान 5 जी का ट्रायल भी किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2St5TWS

Jio के बाद अब Airtel और Vodafone नें बंद किया पोर्न साइट्स

नई दिल्ली: Reliance Jio के बाद अब Airtel और vodafone ने भी अपने नेटवर्क पर पोर्न वेबसाइट्स को बंद कर दिया है। खबरों की माने तो इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने 827 पोर्नोग्राफिक्स वेबसाइट्स को बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- कल Jio phone 2 की एक बार फिर लगेगी सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

इससे पहले जियो ने अपने नेटवर्क पर 800 से ज्यादा पोर्न साइट्स को बैक किया , जिसके बाद यह खबर आ रही थी कि अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी पॉर्न साइट्स बंद कर सकती है। दरअसल उत्तराखंड हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को ये आदेश दिया है कि वो पॉर्नोग्राफिक कंटेंट वाले 827 वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दें।

यह भी पढ़ें- Twitter पर अब किसी के पोस्ट को नहीं कर पाएंगे LIke, बंद हो रहा ये फीचर

बता दें कि उत्तराखंड हाई कोर्ट 28 सितंबर को आदेश देते हुए कहा है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स पॉर्न वेबसाइट्स को बैन कर दें, नहीं तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। इसके बाद DoT ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश देते हुए कहा कि इन साइट्स को बंद कर दिया जाएगा। DoT ने खास करके 800 से ज्यादा पॉर्न वेबसाइट्स के नाम की लिस्ट भी जारी की है, जिसे बंद करना है।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी 4जी नेटवर्क की धूम मचाने के बाद अब 5जी लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी एक झलक इंडियन मोबाइल कांग्रेस में जियो ने दिखाई। इस दौरान अंबानी ने कहा कि 2020 तक, मेरा मानना है कि भारत पूरी तरह से 4जी देश होगा। हम अन्यों से आगे चलते हुए 5जी को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। इस दौरान 5 जी का ट्रायल भी किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2St5TWS

Rajasthan Jail Prahari Exam: 28 अक्टूबर की पहली पारी का पर्चा आउट, पेपर हुआ रद्द

जोधपुर पुलिस विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित जेल प्रहरी की ऑनलाइन परीक्षा में नकल का मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने २८ अक्टूबर की पहली पारी का पेपर रद्द कर दिया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि दुबारा परीक्षा कब होगी। जेल प्रशासन जल्द ही परीक्षा की नई तिथि घोषित करेगा। पेपर रद्द होने से करीब २० हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा होगी।

जेल डीजी भूपेन्द्र यादव ने बताया कि २८ अक्टूबर को पहली पारी की परीक्षा में गड़बड़ी मिली। एसओजी ने परीक्षा का पेपर पहले ही जारी होने का खुलासा किया। पेपर आउट करने और नकल करने के मामले में एसओजी अब तक १२ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। डीजी ने बताया कि २८ अक्टूबर को पहली पारी का पेपर बाहर आने के प्रमाण मिलने के बाद उक्त परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। अन्य परीक्षा में भी पेपर पहले आने के प्रमाण साबित होते हैं तो उसे भी रद्द किया जा सकता है।

४ दिन १२ पारियों में ढाई लाख ने दी परीक्षा
जेल प्रहरी के ६०० से अधिक पदों के लिए परीक्षा करवाई जा रही है। परीक्षा २० अक्टूबर, २१ अक्टूबर और २७ अक्टूबर व २८ अक्टूबर को प्रतिदिन तीन पारियों में सम्पन्न हुई। एक पारी में २० हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। इसी प्रकार पूरी परीक्षा में करीब ढाई लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CTGXTj

OnePlus 6T भारत में हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स और कीमत

नई दिल्ली: सोमवार को oneplus 6t को न्यूयार्क में हुए इवेंट में ग्लोबली लॉन्च करने के एक दिन बाद ही मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से तो पहले ही पर्दा उठा गया था लेकिन भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की क्या कीमत होगी उसका जानकारी अब सामने आ गई है। कंपनी का यह नया हैंडसेट Oneplus 6 का अपग्रेड वर्जन है। Oneplus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, छोटे नॉच और एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आता है।

OnePlus 6T कीमत और उपलब्धता

OnePlus 6T के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जो कि सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस कीमत में आपको मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर मिलेगा। सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये है। अगर ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से OnePlus 6T खरीदते हैं तो कई ऑफर्स का फायदा मिलेगा। Reliance Jio की तरफ से 5,400 रुपये का कैशबैक, आईसीआईसीआई और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, Amazon Pay से भुगतान पर 1,000 रुपये कैशबैक, फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और बिना ब्याज वाली ईएमआई ऑफर्स मिलेंगे। फोन की बिक्री 1 नवंबर यानी आज से शुरु होगी।

OnePlus 6T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दिए गया हैं। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट नहीं मिलेगा।

OnePlus 6T कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। दोनों ही रियर कैमरे एफ1.7 अपर्चर के साथ आते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। अब स्मार्टफोन में 3.5mm अॉडियो जैक को हटा दिया गया है और उसकी जगह USB Type-C टू 3.5mm डोंगल दिया गया है। OnePlus 6T में लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SxIZxF

OnePlus 6T भारत में हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स और कीमत

नई दिल्ली: सोमवार को oneplus 6t को न्यूयार्क में हुए इवेंट में ग्लोबली लॉन्च करने के एक दिन बाद ही मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से तो पहले ही पर्दा उठा गया था लेकिन भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की क्या कीमत होगी उसका जानकारी अब सामने आ गई है। कंपनी का यह नया हैंडसेट Oneplus 6 का अपग्रेड वर्जन है। Oneplus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, छोटे नॉच और एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आता है।

OnePlus 6T कीमत और उपलब्धता

OnePlus 6T के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जो कि सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस कीमत में आपको मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर मिलेगा। सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये है। अगर ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से OnePlus 6T खरीदते हैं तो कई ऑफर्स का फायदा मिलेगा। Reliance Jio की तरफ से 5,400 रुपये का कैशबैक, आईसीआईसीआई और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, Amazon Pay से भुगतान पर 1,000 रुपये कैशबैक, फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और बिना ब्याज वाली ईएमआई ऑफर्स मिलेंगे। फोन की बिक्री 1 नवंबर यानी आज से शुरु होगी।

OnePlus 6T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080x2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दिए गया हैं। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट नहीं मिलेगा।

OnePlus 6T कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। दोनों ही रियर कैमरे एफ1.7 अपर्चर के साथ आते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। अब स्मार्टफोन में 3.5mm अॉडियो जैक को हटा दिया गया है और उसकी जगह USB Type-C टू 3.5mm डोंगल दिया गया है। OnePlus 6T में लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SxIZxF

तहलका मचा देंगे WhatsApp के ये धमाकेदार फीचर्स, जानें क्या है ख़ासियत

नई दिल्ली: आपको बता दें कि बहुत जल्द ही फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp तीन नए फीचर लेकर आ रहा है जो बेहद ही ख़ास होने वाले हैं। आपको बता दें कि इन फीचर्स में वैकेशन मोड, लिंक्ड सोशल मीडिया अकाउंट्स और साइलेंट मोड शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक़ इन फीचर्स के आने के बाद से WhatsApp पर चैटिंग का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा।

आपकी गर्लफ्रेंड की करंट लोकेशन से लेकर फ्लोर की डीटेल भेजता है ये ऐप, आज ही करें डाउनलोड

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Oneplus 6T आज होगा लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

वेबटेइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वेकेशन मोड उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के छुट्टियों का आनंद लेने की सुविधा देगा। इसके तहत जब उपभोक्ता छुट्टी पर होंगे तो यह फीचर सभी चैट्स और नॉटिफिकेशन को म्यूट कर देगा। यह फीचर उपभोक्ता के फेसबुक पर एक्टिवेट रहने के दौरान ही उसके चैट्स को म्यूट कर देगा और वो अर्काइव में चले जाएंगे। यानी नया मैसेज आने पर पुराना वाला अर्काइव में चला जाएगा। इन चैट्स को देखने के लिए प्रिव्यू मैसेज नोटिफिकेशन ऑप्शन आएगा।

198 वाले इस पैक में मिल रहा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग, जानें इसी तरह के अनलिमिटेड प्लान्स

Instagram से कर सकते हैं लाखों की कमाई, विराट कोहली एक पोस्ट से कमाते हैं 88 लाख

इस फीचर की मदद से ये चेक किया जा सकता है कि कौन मैसेज चेक कर रहा है, लेकिन इस फीचर को लॉन्च होने में अभी कुछ समय बाकी है क्योंकि WhatsApp अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को कुछ ही महीनों में Android और iOS के लिए जारी किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा।

दो फ्रंट कैमरे के साथ Enjoy 9 Plus और Enjoy Max भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर

25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EUCu5o

कल Jio phone 2 की एक बार फिर लगेगी सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

नई दिल्ली: Jio phone 2 को एक बार फिर 1 नवंबर को फ्लैश सेल में लगाया जा रहा है। इससे पहले फोन को सेल में लगाया गया था, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस फीचर फोन को ग्राहक दोपहर 12 बजे Jio.com से खरीद सकते हैं। Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये रखी गयी है। अगर ग्राहक इस फोन का भुगतान पेटीएम से करते हैं तो उन्हें 200 रुपये का कैशबैक ऑफर का लाभ मिलेगा। जियो फोन का शुरुआती प्लान 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये का है। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Twitter पर अब किसी के पोस्ट को नहीं कर पाएंगे LIke, बंद हो रहा ये फीचर

jio phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।

फोन को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको My Jio ऐप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Get Now के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और एड्रेस भरना होगा (ताकि फोन को आपके घर डिलीवर कराया जा सकें)। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 2,999 रुपये का भुगतान करे। बता दें कि डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ही भुगतान करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zg4Ctr

अब स्मार्टफोन से बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानें क्या है प्रोसेस

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने जनरल या अनारक्षित टिकट बुक करने के UTS नाम कर जबरदस्त मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है जिसके बाद अब आप आसनी से जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस ऐप से टिकट काउंटर से भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी साथ ही लोगों को राहत भी मिलेगी। 1 नवंबर को रेलमंत्री पीयूष गोयल इस ऐप को देशभर के सभी स्टेशनों के लिए लॉन्च करने वाले हैं।

198 वाले इस पैक में मिल रहा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग, जानें इसी तरह के अनलिमिटेड प्लान्स

अब स्मार्टफोन से बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानें क्या है प्रोसेस

रेलवे ने बयान जारी करके कहा है, 'आगामी 1 नवंबर से यात्री अब अनारक्षित टिकट यानी कि जनरल टिकट देशभर के किसी भी रेलवे स्टेशन के लिए बुक कर सकते हैं। इस ऐप के लॉन्च होते ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। साथ ही लोगों के समय की भी बचत होगी।'

25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

ये हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स पूरे दिन चलती हैं इनकी बैटरी

मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

भारतीय रेल पहले से ही देश के 15 रेलवे जोन में UTS on Mobile ऐप के द्वारा टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर चुका है। इस समय देश के वेस्ट सेंट्रल जोन (पश्चिम मध्य रेलवे) और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नार्थईस्ट फ्रंटियर जोन) में इस सेवा को शुरू नहीं की गई है। इसे 1 नवंबर से यहां भी शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक UTS on Mobile ऐप से लंबी दूरी के ट्रेन का भी अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा। जिससे यात्रियों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।

Asus VivoBook X510 लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zcmLsa

अब ऑनलाइन नहीं कर सकेंगे ज्यादा ट्रांजेक्शन, जानें कारण

नई दिल्ली: Paytm, Google pay और Vim का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि अब 24 घंटे के भीतर एक अकाउंट से सिर्फ 10 बार ही ट्राजैंक्शन कर सकते हैं। दरअसल, ये सभी ऐप यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं। दरअसल पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मोबाइल वॉलेट और बैंक अकाउंट की UPI के जरिए इंटर ऑपरेबिलिटी की गाइडलाइंस बनायी है,जिसके बाद नेशनल पेमेंट कॉरपरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ट्रांजैक्शन की संख्या कम कर दी है।

यह भी पढ़ें: मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इससे पहले NPCI ने एक दिन में 20 बार ट्रांजैक्शन की लिमिट रखी थी। बता दें कि अगर आप अपने दोस्त को पैसे ट्रांसफर करते हैं तो यह नियम आप पर लागू होगा। वहीं अगर आप किसी दुकानदार को पेमेंट (पैसे) ट्रांसफर करते हैं तो यह नियम नहीं लागू होगा। हाल ही में NPCI से मिले रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में यूपीआई के जरिए 31.2 करोड़ रुपये ट्रांजैक्शन किए गए हैं। जुलाई में 23.56 करोड़ ट्रांजैक्शन किया गया। वहीं पिछले साल सितंबर में यूपीआई के जरिए 30 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे। NPCI ने यूपीआई के अपग्रेड वर्जन UPI 2.0 को मुंबई में पिछले महीने पेश किया था।

यह भी पढ़ें: Instagram से कर सकते हैं लाखों की कमाई, विराट कोहली एक पोस्ट से कमाते हैं 88 लाख

गौरतलब है कि इन दिनों डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए लेन-देन में ऑनलाइन ट्राजैंक्शन का सहारा लेते हैं। इसके लिए ज्यादातर लोग Paytm, Google pay और भीम ऐप का यूज करते हैं। ऐसे में एनपीसीआई का यह फैसला यूजर्स के लिए थोड़ा मुश्किल खड़ा कर सकता है, लेकिन कहीं न कहीं यह फैसला धोखाधड़ी को रोकने में कारगर साबित होने वाला है।

यह भी पढे़ं: आपकी गर्लफ्रेंड की करंट लोकेशन से लेकर फ्लोर की डीटेल भेजता है ये ऐप, आज ही करें डाउनलोड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q2EYQ6

Twitter पर अब किसी के पोस्ट को नहीं कर पाएंगे LIke, बंद हो रहा ये फीचर

नई दिल्ली: Twitter का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं ऐसे में कंपनी द्वारा उसमें क्या बदलाव किए जा रहे हैं यह जानना बहुत जरूरी है। अभी अगर आपको किसी का ट्वीट पसंद आता है तो उसके लिए लाइक के बटन पर क्लिक करके उस ट्वीट को पसंद करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि कंपनी अपने सबसे फेमस फीचर को बंद करने जा रही है।

यह भी पढ़ें- OnePlus 6T और OnePlus 6 में कौन है बेहतर, लेने से पहले पढ़ें रिव्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Twitter अपने ‘लाइक’ बटन फीचर को जल्द ही हटा सकता है। बता दें कि इस खबर के फैलते ही यूजर्स काफी निराश हो गये है। उनका कहना है कि इस फीचर के हट जाने के बाद हमारे पास सिर्फ कम्युनिकेशन और रीट्विट करने का ही ऑप्शन बचेगा।

यह भी पढ़ें- 4,249 की कीमत में Micromax ने लॉन्च किया 2 smartphone, 3 नवंबर को पहली सेल

बता दें कि Twitter ने लाइक फईचर को तीन साल ( 2015) पहले यूजर्स के लिए पेश किया था लाइक फीचर को तीन साल पहले लाया था। दरअसल, खबर है कि Twitter के CEO जैक डॉर्सी को ट्विटर का लाइक बटन नहीं पसंद है, जिसके चलते उन्होंने इसे बंद करने का आदेश जारी किया है। फिलहाल इस फीचर को कब बंद किया जाएगा इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसपर काम कर रही है और इसकी जगह किसी ओर फीचर को एड करने की तैयारी में है।

वहीं कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट ब्रैंडन बॉरमैन का कहना है कि लाइक बटन को तुरंत नहीं हटाया जाएगा। गौरतलब है कि ट्विटर पर लाइक बटन को 2015 में लॉन्च किया गया था। इस फीचर के जरिए लोग किसी बारे में किए गए ट्वीट पर अपना समर्थन देने के लिए करते हैं। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स अपने फीचर्स में कई तरह के बदलाव कर रहे हैं ताकि यूजर्स को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RooUIU

कल Jio phone 2 की एक बार फिर लगेगी सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

नई दिल्ली: Jio phone 2 को एक बार फिर 1 नवंबर को फ्लैश सेल में लगाया जा रहा है। इससे पहले फोन को सेल में लगाया गया था, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस फीचर फोन को ग्राहक दोपहर 12 बजे Jio.com से खरीद सकते हैं। Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये रखी गयी है। अगर ग्राहक इस फोन का भुगतान पेटीएम से करते हैं तो उन्हें 200 रुपये का कैशबैक ऑफर का लाभ मिलेगा। जियो फोन का शुरुआती प्लान 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये का है। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Twitter पर अब किसी के पोस्ट को नहीं कर पाएंगे LIke, बंद हो रहा ये फीचर

jio phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।

फोन को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको My Jio ऐप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Get Now के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और एड्रेस भरना होगा (ताकि फोन को आपके घर डिलीवर कराया जा सकें)। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 2,999 रुपये का भुगतान करे। बता दें कि डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ही भुगतान करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zg4Ctr

अब स्मार्टफोन से बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानें क्या है प्रोसेस

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने जनरल या अनारक्षित टिकट बुक करने के UTS नाम कर जबरदस्त मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है जिसके बाद अब आप आसनी से जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस ऐप से टिकट काउंटर से भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी साथ ही लोगों को राहत भी मिलेगी। 1 नवंबर को रेलमंत्री पीयूष गोयल इस ऐप को देशभर के सभी स्टेशनों के लिए लॉन्च करने वाले हैं।

198 वाले इस पैक में मिल रहा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग, जानें इसी तरह के अनलिमिटेड प्लान्स

अब स्मार्टफोन से बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानें क्या है प्रोसेस

रेलवे ने बयान जारी करके कहा है, 'आगामी 1 नवंबर से यात्री अब अनारक्षित टिकट यानी कि जनरल टिकट देशभर के किसी भी रेलवे स्टेशन के लिए बुक कर सकते हैं। इस ऐप के लॉन्च होते ही यात्रियों को रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। साथ ही लोगों के समय की भी बचत होगी।'

25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

ये हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स पूरे दिन चलती हैं इनकी बैटरी

मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

भारतीय रेल पहले से ही देश के 15 रेलवे जोन में UTS on Mobile ऐप के द्वारा टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर चुका है। इस समय देश के वेस्ट सेंट्रल जोन (पश्चिम मध्य रेलवे) और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नार्थईस्ट फ्रंटियर जोन) में इस सेवा को शुरू नहीं की गई है। इसे 1 नवंबर से यहां भी शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक UTS on Mobile ऐप से लंबी दूरी के ट्रेन का भी अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा। जिससे यात्रियों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।

Asus VivoBook X510 लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zcmLsa

अब ऑनलाइन नहीं कर सकेंगे ज्यादा ट्रांजेक्शन, जानें कारण

नई दिल्ली: Paytm, Google pay और Vim का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि अब 24 घंटे के भीतर एक अकाउंट से सिर्फ 10 बार ही ट्राजैंक्शन कर सकते हैं। दरअसल, ये सभी ऐप यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं। दरअसल पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मोबाइल वॉलेट और बैंक अकाउंट की UPI के जरिए इंटर ऑपरेबिलिटी की गाइडलाइंस बनायी है,जिसके बाद नेशनल पेमेंट कॉरपरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ट्रांजैक्शन की संख्या कम कर दी है।

यह भी पढ़ें: मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इससे पहले NPCI ने एक दिन में 20 बार ट्रांजैक्शन की लिमिट रखी थी। बता दें कि अगर आप अपने दोस्त को पैसे ट्रांसफर करते हैं तो यह नियम आप पर लागू होगा। वहीं अगर आप किसी दुकानदार को पेमेंट (पैसे) ट्रांसफर करते हैं तो यह नियम नहीं लागू होगा। हाल ही में NPCI से मिले रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में यूपीआई के जरिए 31.2 करोड़ रुपये ट्रांजैक्शन किए गए हैं। जुलाई में 23.56 करोड़ ट्रांजैक्शन किया गया। वहीं पिछले साल सितंबर में यूपीआई के जरिए 30 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे। NPCI ने यूपीआई के अपग्रेड वर्जन UPI 2.0 को मुंबई में पिछले महीने पेश किया था।

यह भी पढ़ें: Instagram से कर सकते हैं लाखों की कमाई, विराट कोहली एक पोस्ट से कमाते हैं 88 लाख

गौरतलब है कि इन दिनों डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए लेन-देन में ऑनलाइन ट्राजैंक्शन का सहारा लेते हैं। इसके लिए ज्यादातर लोग Paytm, Google pay और भीम ऐप का यूज करते हैं। ऐसे में एनपीसीआई का यह फैसला यूजर्स के लिए थोड़ा मुश्किल खड़ा कर सकता है, लेकिन कहीं न कहीं यह फैसला धोखाधड़ी को रोकने में कारगर साबित होने वाला है।

यह भी पढे़ं: आपकी गर्लफ्रेंड की करंट लोकेशन से लेकर फ्लोर की डीटेल भेजता है ये ऐप, आज ही करें डाउनलोड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q2EYQ6

Twitter पर अब किसी के पोस्ट को नहीं कर पाएंगे LIke, बंद हो रहा ये फीचर

नई दिल्ली: Twitter का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं ऐसे में कंपनी द्वारा उसमें क्या बदलाव किए जा रहे हैं यह जानना बहुत जरूरी है। अभी अगर आपको किसी का ट्वीट पसंद आता है तो उसके लिए लाइक के बटन पर क्लिक करके उस ट्वीट को पसंद करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि कंपनी अपने सबसे फेमस फीचर को बंद करने जा रही है।

यह भी पढ़ें- OnePlus 6T और OnePlus 6 में कौन है बेहतर, लेने से पहले पढ़ें रिव्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Twitter अपने ‘लाइक’ बटन फीचर को जल्द ही हटा सकता है। बता दें कि इस खबर के फैलते ही यूजर्स काफी निराश हो गये है। उनका कहना है कि इस फीचर के हट जाने के बाद हमारे पास सिर्फ कम्युनिकेशन और रीट्विट करने का ही ऑप्शन बचेगा।

यह भी पढ़ें- 4,249 की कीमत में Micromax ने लॉन्च किया 2 smartphone, 3 नवंबर को पहली सेल

बता दें कि Twitter ने लाइक फईचर को तीन साल ( 2015) पहले यूजर्स के लिए पेश किया था लाइक फीचर को तीन साल पहले लाया था। दरअसल, खबर है कि Twitter के CEO जैक डॉर्सी को ट्विटर का लाइक बटन नहीं पसंद है, जिसके चलते उन्होंने इसे बंद करने का आदेश जारी किया है। फिलहाल इस फीचर को कब बंद किया जाएगा इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसपर काम कर रही है और इसकी जगह किसी ओर फीचर को एड करने की तैयारी में है।

वहीं कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट ब्रैंडन बॉरमैन का कहना है कि लाइक बटन को तुरंत नहीं हटाया जाएगा। गौरतलब है कि ट्विटर पर लाइक बटन को 2015 में लॉन्च किया गया था। इस फीचर के जरिए लोग किसी बारे में किए गए ट्वीट पर अपना समर्थन देने के लिए करते हैं। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स अपने फीचर्स में कई तरह के बदलाव कर रहे हैं ताकि यूजर्स को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RooUIU

अपने स्मार्टफोन को बनाएं मॉनिटर, जानें क्या है तरीका

नई दिल्ली: अगर आपके घर में भी बच्चे हैं और आपको उनकी सुरक्षा का डर सताता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बड़ी ही आसानी से अपने बच्चों पर नजर रख सकते हैं। आप बड़ी ही आसानी से अपने स्मार्टफोन और टैबलेट की मदद से ऐसा कर सकते हैं और इसमें आपको दिक्कत भी नहीं होगी। आज इस खबर में हम आपको स्मार्टफोन या टैबलेट की मदद से ऐसा करने के बारे में बताएंगे।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Oneplus 6T आज होगा लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

ये हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स पूरे दिन चलती हैं इनकी बैटरी

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन और उस डिवाइस पर स्काइप डाउनलोड करना होता है जिसे आप मॉनिटर बनाना चाहते है यह स्मार्टफोन या टैबलेट हो सकता है। इसके बाद आपको मॉनिटर के स्काइप अकाउंट पर ऑटोमैटिक कॉल आंसर के विकल्प को ऐक्टिवेट करना होता है जिससे आप जब भी वीडियो कॉल करेंगे अपने आप कॉल रिसीव हो जाएगी।

दो फ्रंट कैमरे के साथ Enjoy 9 Plus और Enjoy Max भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटे नॉच के साथ Oneplus 6T हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

इसके बाद आप अपने बच्चे को लाइव देख सकते हैं और उसपर नजर भी रख सकते हैं। इसे एक्टिव करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले स्काइप खोलना पड़ता है इसके बाद आपको Setting के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होता है। बता दें कि यहां पर आपको Voice and Video calls settings में उस बॉक्स पर क्लिक करें जहां Answer calls automatically लिखा हो। बता दें कि ये स्टेप्स एंड्राइड फ़ोन्स के लिए ही काम आते हैं।

Airtel का धमाका ऑफर, 399 रुपये वाले प्लान में मिल रहा Amazon Prime मेंमबरशिप

Instagram से कर सकते हैं लाखों की कमाई, विराट कोहली एक पोस्ट से कमाते हैं 88 लाख



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q6doBr

Amazon सेल: इस बार मिलेगा भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: Flipkart के बाद अब Amazon ने भी अपने इंडियन फेस्टिवल सेल के तीसरे सीज़न का ऐलान कर दिया है। अमेज़न की यह सेल 2 नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान एक बार फिर से कई प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट की अगले सेल 1 नवंबर से शुरू होगी और 5 नवंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इस बार की दिवाली सेल में अमेज़न ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत अगर ग्राहक इस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें प्रोडक्ट्स पर 10% की छूट मिलेगी। इसके अलावा भी कई तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे। साथ ही ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई और पहले ऑर्डर पर मुफ्त डिलीवरी जैसे ऑफर दिए जाएंगे। इस बार की सेल में कई स्मार्टफोन्स पर छूट के साथ शानदार ऑफर्स भी पेश किए जाऐंगे। मतलब दिवाली से पहले ग्राहकों के पास सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का बेहतर मौका होगा।

यह भी पढ़ें: 4,249 की कीमत में Micromax ने लॉन्च किया 2 smartphone, 3 नवंबर को पहली सेल

आपको बता दें भारत में Oneplus 6T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस की बिक्री 1 नवंबर से शुरु होगी, जिस पर लॉन्चिंग ऑफर्स भी पेश किए जाएंगे। स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। दोनों ही रियर कैमरे एफ1.7 अपर्चर के साथ आते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Js488g

Amazon सेल: इस बार मिलेगा भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: Flipkart के बाद अब Amazon ने भी अपने इंडियन फेस्टिवल सेल के तीसरे सीज़न का ऐलान कर दिया है। अमेज़न की यह सेल 2 नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान एक बार फिर से कई प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट की अगले सेल 1 नवंबर से शुरू होगी और 5 नवंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इस बार की दिवाली सेल में अमेज़न ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत अगर ग्राहक इस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें प्रोडक्ट्स पर 10% की छूट मिलेगी। इसके अलावा भी कई तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे। साथ ही ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई और पहले ऑर्डर पर मुफ्त डिलीवरी जैसे ऑफर दिए जाएंगे। इस बार की सेल में कई स्मार्टफोन्स पर छूट के साथ शानदार ऑफर्स भी पेश किए जाऐंगे। मतलब दिवाली से पहले ग्राहकों के पास सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का बेहतर मौका होगा।

यह भी पढ़ें: 4,249 की कीमत में Micromax ने लॉन्च किया 2 smartphone, 3 नवंबर को पहली सेल

आपको बता दें भारत में Oneplus 6T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस की बिक्री 1 नवंबर से शुरु होगी, जिस पर लॉन्चिंग ऑफर्स भी पेश किए जाएंगे। स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। दोनों ही रियर कैमरे एफ1.7 अपर्चर के साथ आते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Js488g

मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Panasonic ने भारत में अपने P85 NXT बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को भारत में 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री के लिए देशभर के मुख्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट के सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो यह चार्जिंग बैंक के साथ आता है, जिसका मतलब यह है कि आप इस स्मार्टफोन से दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ये हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स पूरे दिन चलती हैं इनकी बैटरी

Panasonic P85 NXT स्पेसिफिकेशंस

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन पिक्सल्स है। फोन के डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही इसमें 1.3 GHz क्वाड-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Panasonic P85 NXT कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी बैटरी दी गई है जोकि चार्जिंग बैंक फीचर के साथ है, जिसकी मदद से यूजर्स दूसरे डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बैक पैनर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ग्राहक स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक व गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, VoLTE और ViLTE (एयरटेल, जिओ व वोडाफोन), LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS आदि हैं। फोन का वजन करीब 173.8 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: गूगल मैप में ऐड होगा ये धाकड़ फीचर, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त फायदा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CRZbnV

मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ Panasonic P85 NXT स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Panasonic ने भारत में अपने P85 NXT बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को भारत में 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री के लिए देशभर के मुख्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट के सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो यह चार्जिंग बैंक के साथ आता है, जिसका मतलब यह है कि आप इस स्मार्टफोन से दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ये हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स पूरे दिन चलती हैं इनकी बैटरी

Panasonic P85 NXT स्पेसिफिकेशंस

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन पिक्सल्स है। फोन के डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही इसमें 1.3 GHz क्वाड-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Panasonic P85 NXT कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी बैटरी दी गई है जोकि चार्जिंग बैंक फीचर के साथ है, जिसकी मदद से यूजर्स दूसरे डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बैक पैनर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ग्राहक स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक व गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, VoLTE और ViLTE (एयरटेल, जिओ व वोडाफोन), LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS आदि हैं। फोन का वजन करीब 173.8 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: गूगल मैप में ऐड होगा ये धाकड़ फीचर, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त फायदा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CRZbnV

गूगल मैप में ऐड होगा ये धाकड़ फीचर, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त फायदा

नई दिल्ली: आप सभी अगर स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में गूगल मैप भी होगा और आप किसी स्थान की सही लोकेशन जानने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। गूगल मैप ऐसी जगहों पर बेहद काम आता है जहां पर आप रास्ता भटक गए हों और सही ठिकाने तक नहीं पहुंच पा रहे हों, आपको बता दें कि गूगल मैप में अब जल्द ही एक और फीचर ऐड होने वाला है जो आपके बड़े काम आएगा और इसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा जगहों पर जा भी सकते हैं।

गूगल मैप में ऐड होगा ये धाकड़ फीचर, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त फायदा

Airtel का धमाका ऑफर, 399 रुपये वाले प्लान में मिल रहा Amazon Prime मेंमबरशिप

गूगल मैप के इस फीचर की मदद से आपको अपनी पसंदीदा जगहों की जानकारी मिलती है जिससे आप इन्हें बड़ी ही आसानी से खोज कर वहां पर जा सकते हैं। गूगल मैप में जल्द ऐड होने वाले इस फीचर का नाम ‘Follow’ है साथ ही इसमें एक नया बटन ‘For you’ भी दिया जाएगा। यह फीचर पहले उन देशों के लिए आएगा जहां पहले से ही ‘For you’ टैब उपलब्ध है।

ये हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स पूरे दिन चलती हैं इनकी बैटरी

ऐसे मिलेगी पसंदीदा लोकेशन की जानकारी

जानकारी के मुताबिक़ यह फीचर आपको बता सकता है कि कहां पर कौन सा नया स्टोर खुल रहा है, साथ ही इससे आप अपने आस की लोकेशन के बारे में अच्छी तरह से जान सकते हैं और वहां पर किसी नहीं जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आपकी करंट लोकेशन के आस-पास को नया मॉल भी खुलेगा तो यह फीचर आपको उस मॉल के बारे में जानकारी देकर बताएगा।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटे नॉच के साथ Oneplus 6T हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

10 जीबी रैम के साथ भारत में अगले महीने लॉन्च होगा ये दमदार गेमिंग स्मार्टफोन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CS82Gn

गूगल मैप में ऐड होगा ये धाकड़ फीचर, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त फायदा

नई दिल्ली: आप सभी अगर स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में गूगल मैप भी होगा और आप किसी स्थान की सही लोकेशन जानने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। गूगल मैप ऐसी जगहों पर बेहद काम आता है जहां पर आप रास्ता भटक गए हों और सही ठिकाने तक नहीं पहुंच पा रहे हों, आपको बता दें कि गूगल मैप में अब जल्द ही एक और फीचर ऐड होने वाला है जो आपके बड़े काम आएगा और इसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा जगहों पर जा भी सकते हैं।

गूगल मैप में ऐड होगा ये धाकड़ फीचर, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त फायदा

Airtel का धमाका ऑफर, 399 रुपये वाले प्लान में मिल रहा Amazon Prime मेंमबरशिप

गूगल मैप के इस फीचर की मदद से आपको अपनी पसंदीदा जगहों की जानकारी मिलती है जिससे आप इन्हें बड़ी ही आसानी से खोज कर वहां पर जा सकते हैं। गूगल मैप में जल्द ऐड होने वाले इस फीचर का नाम ‘Follow’ है साथ ही इसमें एक नया बटन ‘For you’ भी दिया जाएगा। यह फीचर पहले उन देशों के लिए आएगा जहां पहले से ही ‘For you’ टैब उपलब्ध है।

ये हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स पूरे दिन चलती हैं इनकी बैटरी

ऐसे मिलेगी पसंदीदा लोकेशन की जानकारी

जानकारी के मुताबिक़ यह फीचर आपको बता सकता है कि कहां पर कौन सा नया स्टोर खुल रहा है, साथ ही इससे आप अपने आस की लोकेशन के बारे में अच्छी तरह से जान सकते हैं और वहां पर किसी नहीं जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आपकी करंट लोकेशन के आस-पास को नया मॉल भी खुलेगा तो यह फीचर आपको उस मॉल के बारे में जानकारी देकर बताएगा।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटे नॉच के साथ Oneplus 6T हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

10 जीबी रैम के साथ भारत में अगले महीने लॉन्च होगा ये दमदार गेमिंग स्मार्टफोन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CS82Gn

ये हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स पूरे दिन चलती हैं इनकी बैटरी

नई दिल्ली: आजकल के स्मार्टफोन्स के साथ एक आम दिक्कत जो होती है वो है उनकी बैटरी, जी हां आपको बता दें कि स्मार्टफोन्स में ऐप्स ज्यादा होने की वजह से इनकी बैटरी ज्यादा नहीं चलती है और बहुत जल्द ही ख़त्म हो जाती है ऐसे में जब भी आपको जरूरत होती है तब आपका स्मार्टफोन ऑफ हो जाता है ऐसे में आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं, लेकिन अब हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही सस्ते तो होते ही हैं साथ ही इनकी बैटरी भी लंबे समय तक चल जाती है।

Airtel का धमाका ऑफर, 399 रुपये वाले प्लान में मिल रहा Amazon Prime मेंमबरशिप

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटे नॉच के साथ Oneplus 6T हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

मोटो E5प्लस

मोटोरोला का ई 5 प्लस बेहद ही ही शानदार स्मार्टफोन है जिसमें आपको फुल व्यू डिस्प्ले के साथ ही 5000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी मिलती है। आपको बता दें इसकी कीमत 9,800 से लेकर 9,999 रुपये है। ऐसे में यह स्मार्टफोन बेहद ही ख़ास है। इस फोन में 6 इंच की स्क्रीन दी गयी है जिसमें आप वीडियो एन्जॉय कर सकते हैं। इस फ़ोन की बैटरी की खासियत ये है कि महज 30 से लेकर 45 मिनट में यह पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।

आपकी गर्लफ्रेंड की करंट लोकेशन से लेकर फ्लोर की डीटेल भेजता है ये ऐप, आज ही करें डाउनलोड

Apple event 2018: आज उठेगा नए iPad, MacBook Air और HomePod 2 से पर्दा

शाओमी रेडमी 6प्रो

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.84 की डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी की रैम के साथ 4000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गयी है। इस स्मार्टफोन को इसी साल लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है।

10 जीबी रैम के साथ भारत में अगले महीने लॉन्च होगा ये दमदार गेमिंग स्मार्टफोन

OnePlus 6T और OnePlus 6 में कौन है बेहतर, लेने से पहले पढ़ें रिव्यू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PrLumz

ये हैं बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स पूरे दिन चलती हैं इनकी बैटरी

नई दिल्ली: आजकल के स्मार्टफोन्स के साथ एक आम दिक्कत जो होती है वो है उनकी बैटरी, जी हां आपको बता दें कि स्मार्टफोन्स में ऐप्स ज्यादा होने की वजह से इनकी बैटरी ज्यादा नहीं चलती है और बहुत जल्द ही ख़त्म हो जाती है ऐसे में जब भी आपको जरूरत होती है तब आपका स्मार्टफोन ऑफ हो जाता है ऐसे में आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं, लेकिन अब हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही सस्ते तो होते ही हैं साथ ही इनकी बैटरी भी लंबे समय तक चल जाती है।

Airtel का धमाका ऑफर, 399 रुपये वाले प्लान में मिल रहा Amazon Prime मेंमबरशिप

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटे नॉच के साथ Oneplus 6T हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

मोटो E5प्लस

मोटोरोला का ई 5 प्लस बेहद ही ही शानदार स्मार्टफोन है जिसमें आपको फुल व्यू डिस्प्ले के साथ ही 5000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी मिलती है। आपको बता दें इसकी कीमत 9,800 से लेकर 9,999 रुपये है। ऐसे में यह स्मार्टफोन बेहद ही ख़ास है। इस फोन में 6 इंच की स्क्रीन दी गयी है जिसमें आप वीडियो एन्जॉय कर सकते हैं। इस फ़ोन की बैटरी की खासियत ये है कि महज 30 से लेकर 45 मिनट में यह पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।

आपकी गर्लफ्रेंड की करंट लोकेशन से लेकर फ्लोर की डीटेल भेजता है ये ऐप, आज ही करें डाउनलोड

Apple event 2018: आज उठेगा नए iPad, MacBook Air और HomePod 2 से पर्दा

शाओमी रेडमी 6प्रो

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.84 की डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी की रैम के साथ 4000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गयी है। इस स्मार्टफोन को इसी साल लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है।

10 जीबी रैम के साथ भारत में अगले महीने लॉन्च होगा ये दमदार गेमिंग स्मार्टफोन

OnePlus 6T और OnePlus 6 में कौन है बेहतर, लेने से पहले पढ़ें रिव्यू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PrLumz

30 अक्तूबर 2018

OnePlus 6T और OnePlus 6 में कौन है बेहतर, लेने से पहले पढ़ें रिव्यू

नई दिल्ली: Oneplus के अपग्रेड वर्जन को आज भारत में रात 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले oneplus 6t को न्यूयॉर्क में पेश किया गया है। भारत मेें इसे उतारने पर पहले आज हम इसकी खूबियों को लेकर चर्चा करेंगे कि आखिर में ऐसा कौन-कौन से फीचर्स इनमे है जो यूजर्स को बेहद ही पसंद आने वाले है या फिर वो इसे खरीदने के लिए प्रभावित होने वाले है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत क्या होगी इसको लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है।,

OnePlus 6T को न्यूयॉर्क में तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इनकी कीमत $549 (लगभग 40,300 रुपये), $579 (करीब 42,500 रुपये) और $629 (लगभग 46,200 रुपये) रखी गयी है।

फोन के खासियत की बात करें तो OnePlus 6T को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिट के साथ उतारा गया है। 0.4 सेकेंड में फेस अनलॉक फीचर काम करेगा। हालांकि अन्य फीचर्स में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलेगा। आइए जानते है कि आखिर क्यो OnePlus 6T वनप्लस 6 पर भारी पड़ने वाला है।

OnePlus 6T में 6.41 इंच (1080 x 2340) पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका वजन 185 ग्राम है। वहीं OnePlus 6 में 6.28 इंच (1080 x 2280) पिक्सल का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इसका वजन 177 ग्राम है। OnePlus 6T में पावर के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गयी है, जबकि OnePlus 6 में 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि दोनों फोन फास्ट चार्जिंग को सोपर्ट करते हैं। दोनों ही फोनों में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus 6T में फोटोग्राफी के डुअल-LED फ्लैश के साथ रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है। ये 60fps तक 4K वीडियोज शूट कर सकता है, जबकि फ्रंट में अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह EIS को सपोर्ट करता है। वहीं वनप्लस के बैक में 16 मेगापिक्सल और दूसरा 20 का दो रियर कैमरा और फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ऐसे में देखा जाए तो कैमरे में ज्यादा अंदर नहीं है।

OnePlus ने अपने दोनों फोन को 6GB 8GB रैम में पेश किया है। दोनों ही फोनों में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802ac (डुअसल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C (v2.0) का सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 6 के 6जीबी रैम की कीमत 35,000 रुपये और 8जीबी रैम का 40,000 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ABJq35

परीक्षा से पहले पेपर आया बाहर, रद्द हो सकती है जेल प्रहरी परीक्षा!

लंबे समय बाद हुई जेल प्रहरी परीक्षा पर नकल गिरोह ने संकट खड़ा कर दिया। रविवार को परीक्षा शुरू होने से पहले ही पहली पारी का पेपर अभ्यर्थियों के पास आ गया था। एसओजी ने कूकस स्थित आर्य इंस्टीट्यूट में परीक्षा देकर निकले २ अभ्यर्थियों को पकड़ा है। दोनों के पास परीक्षा से पहले पेपर उनके मोबाइल में आ गया था। जबकि एटीएस ने रविवार शाम जेल प्रहरी परीक्षा के तृतीय पेपर को शुरू होने से पहले बाहर लाने के मामले में ७ लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की सूचना पर परीक्षा करा रहे जोधपुर पुलिस विश्वविद्यालय ने उक्त पेपर को रद्द कर रिजर्व पेपर से यह परीक्षा करवाई।

एसओजी-एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह एएसपी करण शर्मा के निर्देशन में टीम कूकस आर्य कॉलेज पहुंची। टीम पहुंची उससे पहले परीक्षा का पर्चा लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर में जा चुके थे। पेपर उनके मोबाइल में था। परीक्षा होने के बाद दोनों अभ्यर्थियों ने जैसे ही मोबाइल लिया, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। मोबाइल चेक किया तो संबंधित उत्तर कुंजी पहले से मौजूद थी। इस पर कालाडेरा के मोहनपुरा निवासी राधेश्याम और हरियाणा के चरखीदादरी हाल मुरलीपुरा निवासी ओमवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। परीक्षा के बाद गिरोह के लोग आरोपियों से ५.३० लाख रुपए लेते लेकिन एसओजी की पकड़ में आने के बाद गिरोह के लोग भाग गए। पर्चा लीक करने वालों को एसओजी तलाश रहा है।

एटीएस ने यों पकड़ा गिरोह
इधर, एटीएस को मुरलीपुरा स्थित मरुधरा कोचिंग संचालक जितेन्द्र चौधरी उर्फ जय चौधरी के खिलाफ प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्चा लीक करने की सूचना मिली। रविवार को पुख्ता सूचना मिली कि कोचिंग संचालक शाम ४ बजे शुरू होने वाली जेल प्रहरी की तृतीय परीक्षा का पर्चा लीक कर रहा है। इस पर टीम ने संचालक को पकड़ लिया, जिसके मोबाइल में परीक्षा का प्रश्न पत्र मिला।

जितेन्द्र ने पेपर अजय यादव से लेना बताया। अजय को बकाया रुपए लेने के बहाने अजय से फोन कर बुलवाया। अजय ने पूछताछ में पेपर नवोदय विद्यायल में शिक्षक के लिए चयनित होने वाले सुरेश गुरुजी से पेपर लेना बताया। उसे पकड़ा तो विकास से और विकास ने ग्रामसेवक जितेन्द्र राव से और जितेन्द्र राव ने राजेन्द्र गुर्जर से पेपर लेना बताया। सभी को पकड़ कर मोबाइल से उत्तर कुंजी बरामद की गई। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राजेन्द्र गुर्जर जिससे पेपर लाया, उसकी अभी तलाश जारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RoEqnN

SSC Exam को रद्द कर फिर से कराना बेहतर: सुप्रीम कोर्ट

SSC Exam 2017 के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2017 की एसएससी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा करवाना बेहतर है।

कोर्ट ने इस मसले पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। इससे पहले 31 अगस्त को कोर्ट ने एसएससी की 2017 की संयुक्त ग्रेजुएट लेवल और सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के परिणाम घोषित करने पर रोक लगाई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया पूरी प्रक्रिया गड़बडिय़ों से भरी हुई दिखाई दे रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह एसएससी में गड़बड़ी कर किसी व्यक्ति को नौकरी करने की अनुमति नहीं दे सकता है।

फरवरी में हुई एसएससी की परीक्षा में भारी गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। एसएससी का पेपर लीक होने की खबरों के बाद दिल्ली में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। केंद्र सरकार ने मार्च महीने में सीबीआइ जांच का आदेश दिया था। सीबीआइ ने मई में 17 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OcGNIt

Apple event 2018: आज उठेगा नए iPad, MacBook Air और HomePod 2 से पर्दा

नई दिल्ली: Apple अपने दूसरे सबसे बड़े हार्डवेयर इवेंट का आयोजन 30 अक्टूबर यानी आज करने जा रहा है। कंपनी का ये इवेंट न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन एकेडमी ऑफ हॉवर्ड गिलमैन के ओपेरा हाउस में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट के दौरान एप्पल अपने कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है। इससे पहले हाल में ही एप्पल ने अपने स्मार्टवॉच और नए आईफोन्स को भी पेश किया है।

ipad Mini और Pro

इस इवेंट में एप्पल अपने लेटेस्ट iPad Mini और iPad Pro को लॉन्च कर सकता है। इन डिवाइस के लॉन्चिंग के बाद ही इसके फीचर्स से पर्दा उठ सकेगा। इवेंट के दौरान कंपनी iPad Mini और iPad Pro के 2018 मॉडल को पेश कर सकती है। नया आईपेड होम बटन और बेजल लेस डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी देखा जा सकता है।

Apple MacBook

ईवेंट के दौरान कंपनी नए मैकबुक को भी पेश कर सकता है। आपको बता दें एप्पल ने साल 2015 से MacBook Air की डिजाइन और हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में कंपनी MacBook Air का अपग्रेड वर्जन पेश कर सकती है। वहीं, MacBook Pro में भी कोई अपग्रेड देखा जा सकता है। हाल ही में इंटेल ने एक नई डेस्कटॉप चिप पेश की है जो एप्पल के आईमैक और आईमैक प्रो मॉडल्स में लगाई जा सकती है।

HomePod 2

उम्मीद है कि कंपनी अपने इस इवेंट के दौरान अपने स्मार्ट स्पिकर HomePod के अपग्रेड वर्जन HomePod 2 से पर्दा उठा सकती है। अगर आप भी एप्पल द्वारा आयोजित किए जाने वाले इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो apple.com पर जाकर देख सकते हैं। लेकिन, इसके लिए यूजर्स के पास एप्पल डिवाइस और उसमें Safari ब्राउजर की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटे नॉच के साथ Oneplus 6T हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EM2rDY

OnePlus 6T और OnePlus 6 में कौन है बेहतर, लेने से पहले पढ़ें रिव्यू

नई दिल्ली: Oneplus के अपग्रेड वर्जन को आज भारत में रात 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले oneplus 6t को न्यूयॉर्क में पेश किया गया है। भारत मेें इसे उतारने पर पहले आज हम इसकी खूबियों को लेकर चर्चा करेंगे कि आखिर में ऐसा कौन-कौन से फीचर्स इनमे है जो यूजर्स को बेहद ही पसंद आने वाले है या फिर वो इसे खरीदने के लिए प्रभावित होने वाले है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत क्या होगी इसको लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है।,

OnePlus 6T को न्यूयॉर्क में तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इनकी कीमत $549 (लगभग 40,300 रुपये), $579 (करीब 42,500 रुपये) और $629 (लगभग 46,200 रुपये) रखी गयी है।

फोन के खासियत की बात करें तो OnePlus 6T को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिट के साथ उतारा गया है। 0.4 सेकेंड में फेस अनलॉक फीचर काम करेगा। हालांकि अन्य फीचर्स में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलेगा। आइए जानते है कि आखिर क्यो OnePlus 6T वनप्लस 6 पर भारी पड़ने वाला है।

OnePlus 6T में 6.41 इंच (1080 x 2340) पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका वजन 185 ग्राम है। वहीं OnePlus 6 में 6.28 इंच (1080 x 2280) पिक्सल का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इसका वजन 177 ग्राम है। OnePlus 6T में पावर के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गयी है, जबकि OnePlus 6 में 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि दोनों फोन फास्ट चार्जिंग को सोपर्ट करते हैं। दोनों ही फोनों में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus 6T में फोटोग्राफी के डुअल-LED फ्लैश के साथ रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है। ये 60fps तक 4K वीडियोज शूट कर सकता है, जबकि फ्रंट में अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह EIS को सपोर्ट करता है। वहीं वनप्लस के बैक में 16 मेगापिक्सल और दूसरा 20 का दो रियर कैमरा और फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ऐसे में देखा जाए तो कैमरे में ज्यादा अंदर नहीं है।

OnePlus ने अपने दोनों फोन को 6GB 8GB रैम में पेश किया है। दोनों ही फोनों में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802ac (डुअसल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C (v2.0) का सपोर्ट दिया गया है। OnePlus 6 के 6जीबी रैम की कीमत 35,000 रुपये और 8जीबी रैम का 40,000 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ABJq35

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...