22 सितंबर 2022

हाई क्वालिटी ऑडियो और नॉइज कैंसलेशन के साथ आते हैं बेस्ट TWS earbuds, जानिए कीमत और फीचर्स


इस समय मार्केट में TWS earbuds काफी चलन में हैं, और लोग भी इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं, बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम रेंज में आपको कई अच्छे ऑप्शन आसानी से मिल जायेंगे। लेकिन अगर आपका क्वालिटी और साउंड के साथ समझौता करना पसंद नहीं करते तो आपको प्रीमियम ब्रांड्स की तरफ रुख करना चाहिए। इसलिए यहां हम आपके लिए Samsung से लेकर Jabra जैसे ब्रांड्स के कुछ बेस्ट ईयरबर्ड्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.. आइये जानते हैं

 

Jabra Elite 85t True Wireless Earbuds

Jabra Elite 85t ट्रू वायरलैस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं देख सकते हैं जो आपके लिए अच्छा प्रोडक्ट बन सकता है। यह आपको लाइट वेट में आता है जिससे आप इसे आसानी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह यह आपको एक्टिव नॉइज़ कंस्लेशन (ANC) फीचर के साथ मिलता है जो आपके गाने सुनने के मज़े को बाहर के साउंड से मिक्स नहीं होने देता। इसके साथ ही आपको इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन मिलता है जिससे आप म्यूजिक सुनने के साथ-साथ कॉल भी अटेंड कर सकते हैं। इसके ख़ास फीचर में आप इस ईयरबड का सिंगल इयर मोड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 6mm कस्टम स्पीकर मिलते हैं जो रिच और प्रभावशाली साउंड देने में सक्षम है। फुल चार्ज होने पर आप इस ईयरबड को 30 घंटे लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको टाइटेनियम ब्लैक कलर में ऑनलाइन 14,999 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं और साथ ही आपको कंपनी 2 साल की वारंटी भी देती है।

 


Samsung Galaxy Ear Buds

सैमसंग ब्रांड में आपको बेहतरीन क्वालिटी वाले ईयरबड मिल जाएंगे और हम आपको इसी ब्रांड के मॉडल नंबर ‎SM-R190NZKAINU के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। यह कॉम्पैक्ट और लाइट वेट के ऑप्शन में मिलते हैं जो प्रीमियम क्वालिटी और लुक में मिल जाते हैं। इसमें आपको बढ़िया क्वालिटी का साउंड आउटपुट मिलता है जो आपके गाने सुनने के मज़े को दुगना कर देता है। इसी के साथ आपको नॉइज़ कंस्लेशन फीचर भी मिलता है जो बाहर की आवाज़ को अंदर नहीं आने देता। इसके अलावा आपको ANC फीचर भी मिलता है जो आपको बिना किसी रुकावट के गाने सुनने का आनंद देता है। यह आपको इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन से लैस मिलता है जिससे आप ऑन द गो बात भी कर सकते हैं। यह वायरलेस ईयरबड ब्लैक कलर में ऑनलाइन आपको 7,990 रुपये की कीमत पर मिल जायेगा जिसके साथ कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है।


Oneplus Ear Buds

वनप्लस ब्रांड का मॉडल ‎Buds Pro आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट साइज के साथ-साथ लाइट वेट भी मिलता है जिससे आप इसे देर तक बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं।ख़ास फीचर्स में इस मॉडल में आपको Up to 40 dB तक नॉइज़ कान्सेलिंग ऑप्शन मिलता है जो अपने आप बाहर की नॉइज़ डेडक्ट करके एडजस्ट करता है। इसके साथ ही यह आपको पर्सनलाइज्ड लिसनिंग एक्सपीरियंस देता है जो इसे और भी यूनिक बनाता है। यह क्विक चार्ज ऑप्शन के साथ आता है जिसमें आपको 38 घंटे का नॉन-स्टॉप म्यूजिक टाइम मिलता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह ईयरबड 5 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम विथ ANC ऑन, 7 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम विथ ANC ऑफ और 3.5 घंटे का कॉल टाइम भी आपको इसमें मिल जाता है। यह मॉडल आपको पावरफुल साउंड से लैस मिलता है जो आपके म्यूजिक सुनने के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देता है। मैट ब्लैक कलर में यह मॉडल आपको ऑनलाइन 9,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा,जिस पर कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1mPL96F

8000 से कम कीमत में itel ने लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन, फुल चार्ज में 28 दिन चलेगी बैटरी

 

एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में itel ने अपना नया स्मार्टफोन Vision 3 Turbo को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। इस फोन की कीमत 7,699 रुपये रखी है और एक ऐसा फोन है जोकि कई ऐसे फीचर्स से लैस जो आपको महंगे फोन्स में देखने को मिलते हैं। यानि कीमत और फीचर्स के मामले में यह फोन रियलमी और रेडमी जैसे ब्रांड्स को तगड़ी चुनौती दे सकता है। इस फोन को आप मल्टी ग्रीन, ज्वेल ब्लू और डीप ओशन ब्लू में लॉन्च किया है।

 

Itel Vision 3 Turbo के फीचर्स

इस फोन में 6.6 इंच का एचडी+ IPS 2.5D डिस्प्ले दिया गया है। जिसका पिक्सल रेजॉलूशन 720x1600 है। इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 269ppi है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है और यह कुल 6GB रैम (3GB रियल+3GB वर्चुअल)पर काम करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस है। दावा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 28 घंटे तक चल जाती है।


फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और एक VGA कैमरा दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में लगा कैमरा सेटअप बेसिक है इसलिए आप बहुत अच्छी फोटोग्राफी की उम्मीद न करें। फोन में स्मार्ट फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, इयरफोन जैक और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कुल मिलाकर कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह एक अच्छा डिवाइस साबित हो सकता है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gxbEwdG

Smartwatch से लेकर Earbuds तक SENS ने भारत में पेश किये 100% मेड इन इंडिया स्मार्ट डिवाइस, जानिए कीमत

 

Sens कंपनी की शुरुआत भारत में 2022 में हुई है और अभी तक कंपनी ने 500 सर्विस सेंटर भी ओपन कर लिए हैं। यूजर्स को ध्यान में रखते हुए Sens ने अपने 100% मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने अलग-अलग कैटेगरी में प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें स्मार्टवॉच,ईयरबड्स और नेकबैंड के साथ-साथ कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। आपको बता दें कि इन सभी प्रोडक्ट्स की सेल 23 सितम्बर से Amazon Sale पर होगी।

 

Edyson 1 स्मार्टवॉच

सबसे पहले इस ब्रांड की Edyson 1 स्मार्टवॉच की बात करते हैं जोकि 1.7 इंच IPS डिस्प्ले के साथ आती है, पावर के लिए इसमें 220mAh बैटरी मिलेगी। इमे हेल्थ से जुड़े कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग,स्लिप ट्रैकर और SpO2 Sensor जैसीखूबियां भी हैं। इसके अलावा यह वॉच IP68 वॉटर रसिस्टेंट के साथ आती है और इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन प्लेटिनम ग्रे, मैट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन अमेजन सेल में आपको 1,699 रुपये के लॉन्च प्राइस में मिल जाएगी।


Einsteyn 1 स्मार्टवॉच

Einsteyn 1 स्मार्टवॉच में 1.39 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया है जोकि काफी रिच और कलरफुल है, इसमें 320mAh बैटरी लगी है जोकि लंबा चलने का दावा करती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और IP68 वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच को 3,099 रुपये की स्पेशल लॉन्च कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच आपको Forest green और Granite Black कलर ऑप्शन में मिल जाएगी। इसका डिजाइन और क्वालिटी काफी बेहतर है।


Hendriks 1 ईयरबड्स

SENS के ये नए ईयरबड्स स्पोर्टी लुक के साथ आते हैं। इनका वजन कम है जिसकी वजह से आप इनको काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें 450mAh बैटरी लगी है जोकि काफी अच्छा बैकअप देती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें IPX5 वॉटर रसिस्टेंट और वॉयस असिस्टेंट भी आपको मिलेगा। Hendriks 1 ईयरबड्सकी कीमत 1699 रुपये रखी गई है।


MJ2 नैकबैंड

MJ2 नैकबैंड में फीचर्स अलावा है क्वालिटी को आप फील कर सकते हैं। नए MJ2 नैकबैंड में 12mm के डायनमिक ड्राइवर्स लगे हैं जिनकी मदद से हैवी बास साउंड आप फील कर सकते हैं। इनमें लगी बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि फुल चार्ज में ये 24 घंटे चलती है। इसमें कलर ऑप्शन की बात करें तो ये कार्बन ब्लू और गन मेटल ग्रे कलर में आपको मिल जाएगा। आपको बता दें कि इसके साथ ही Sens कंपनी ने और भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनकी उपलब्धता अपकमिंग Amazon Sale में स्पेशल प्राइस रेंज में होगी, जिसको लोग आसानी से खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/y0jwMs1

21 सितंबर 2022

जब बजट हो 10 हजार से कम तो ये जबरदस्त स्मार्टफोन बनेंगे आपकी पसंद! जानिये फीचर्स

फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और टेक बाजार अभी से सजने लगा है। खासकर स्मार्टफोन जैसा मार्केट हर साल की तरह इस बार भी अपनी बेहतर बिक्री के लिए इंतजार कर रहा है। अगर आप इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले फोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आइए आपको डिटेल में इन स्मार्टफोन के फीचर्स,बैटरी बैकअप, डिस्प्ले और कीमत के बारें में जानकारी देते हैं।


Nokia C01 Plus (कीमत: 5,799 से शुरू)

नोकिया का C01 Plus स्मार्टफोन काफी बेहतर है और यह दमदार परफॉरमेंस भी देता है, इसका सिंपल डिजाइन हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। इसमें 5.45 इंच डिस्प्ल दिया है जोकि 720X1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। यह फोन 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और माइक्रो एसडी कार्ड की मद से इसके स्टोरेज को आप 128GB ता बढ़ा सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है जोकि 1.6GHzक्लॉक स्पीड के साथ आता है। यह फोन एंड्राइड 11 (Go) एडिशन पर काम करता है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे 5VIA चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।फोटो और वीडियो के लिए नए Nokia C01 Plus स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर साइज F2.4 है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया गया है। फोन में दिए गये कैमरे बेसिक हैं और बहुत ज्यादा रिजल्ट देने में सक्षम नहीं हैं। इस फोन की कीमत 5,799 रुपये से शुरू होती है।


Lava Blaze (कीमत: 8,699 रुपये से शुरू)

10 हजार रुपये की कीमत में लावा का यह फोन एक सही चॉइस है। इस फोन में 6.5 इंच HD+ विथ 720x1600 पिक्सेल रेसोलुशन से लैस मिलेगा। इसके साथ ही यह ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio A22 चिपसेट के साथ मिलेगा जिसमें 3GB RAM, 64GB इंटरनल स्टोरेज,जिसको आप SD कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके साथ ही पीछे कि तरफ आपको 13MP का रियल कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल जाएगा। इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी मिल जाएगी। 5000 mAh बैटरी, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर काम करेगा और ड्यूल सिम का ऑप्शन भी मिल जाएगा। लावा के इस स्मार्टफोन में आपको इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपये रखी गई है ।


Redmi 10A (कीमत: 8,499 रूपये से शुरू)

10 हजार से कम कीमत में Redmi 10A आपके लिए एक अच्छा फोन साबित हो सकता है। फोन में 6.53 इंच का एचडी+(1600x700) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है।इसके साथ ही MediaTek Helio G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है जो 2.0 GHz क्लॉक स्पीड तक काम करने में सक्षम है। स्टोरज में आपको 3GB RAM, 32GB स्टोरेज जिसको आप SD कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंडेबल भी कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए आपको माइक्रो USB की सुविधा, 3.5 मिमी जैक और ड्यूल (नैनो) सिम का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। पावर के लिए इसमें 5000 mAh बैटरी और 10 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसमें आपको 13MP पीछे का कैमरा और 5MP आगे का कैमरा मिल जाएगा।इस फोन की कीमत 8,499 रूपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।


Realme C31 ( कीमत: 9,799 रुपये से शुरू )

रियलमी C31 भी एक किफायती स्मार्टफोन है Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है और आपकी पसंद बन सकता है। स्टोरेज के मामले में आपको 3 GB RAM, 32 GB ROM मिलती है जिसे आप 1TB तक एक्सपैंडेबल बना सकते हैं। डिस्प्ले में भी यह फ़ोन आपको निराश नहीं करेगा क्योंकि इसमें आपको 6.52 इंच HD डिस्प्ले मिल जाता है। इसके अलावा 5000 mAh की बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी आपको मिलेगी। कैमरे की बात करें तो 13MP + 2MP + 0.3MP पीछे का कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा की मदद से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। लाइट सिल्वर कलर में यह स्मार्टफोन आपको 9,799 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/R3cEjMU

भारत आई GPS और सैटेलाइट वाली बेहद सस्ती स्मार्टवॉच, घने जंगल में भी भटकने नहीं देगी

अगर आप कम बजट में एक सॉलिड स्मार्टवाच की तलाश में हैं तो स्मार्टवॉच ब्रांड फिटशॉट ने भारत में अपनी GPS और सैटेलाइट सपोर्टवाली पहली Smartwatch ‘Fitshot Axis’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच घने जंगल में भी आपको भटकने नहीं देगी और एक दम सटीक लोकेशन बताने में मदद करेगी। Fitshot Axis स्मार्टवाच में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है जोकि डेली यूज़ के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

 

कीमत और फीचर्स

Fitshot Axis स्मार्टवाच को आप 4990 रुपये के स्पेशल प्राइस में खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। इस वॉच में डिजिटल कम्पास, हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस, 125+ स्पोर्ट्स मोड, SpO2, हार्ट रेट और VO2 मैक्स मॉनिटरिंग जैस फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें सोशल मीडिया नोटिफिकेशन के साथ-साथ म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने का सपोर्ट भी मिल जाता है। यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों को सपोर्ट करता है।


Fitshot Axis स्मार्टवाच में 1.52 इंच का फुल टच स्क्वायर डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 450 निट्स ब्राइटनेस मिलता है। इसमें हाई-क्वालिटी फ्रेम के साथ कंफर्टेबल और एडजस्टेबल स्ट्रैप मिल जाती हैं। स्मार्टवॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है। खास बात यह है कि इसमें इन-बिल्ट चार सैटेलाइट सिस्टम-बीडौ, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो के साथ आता है, जो यूजर्स को वर्कआउट के रियल टाइम पाथ, स्पीड और डिस्टेंस को देखने की अनुमति देता है।


यह स्मार्टवाच रूट मैप देखने और इनबिल्ट कंपास की भी सुविधा देता है। स्मार्टवॉच में 100+ वॉच फेस है। हुड के तहत, स्मार्टवॉच 125+ से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ एक कॉम्प्रीहेंसिव प्रोग्रेस रिपोर्ट का सपोर्ट करती है। स्मार्टवाच 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, हार्ट हेल्थ, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और अन्य सुविधाओं के साथ 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर करता है। इसके अलावा इसमें SpO2, VO2 Max, पेडोमीटर और कैलोरी ट्रैकर्स जैसे फीचर्स हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/20Ndex3

बड़े डिस्प्ले और दमदार फीचर्स के साथ Honor Pad 8 टैबलेट की कीमत का हुआ खुलासा, 23 सितंबर को Flipkart पर होगा लॉन्च

भारत में Honor ने दमदार वापसी के साथ अपना नया Honor Pad 8 को लॉन्च कर दिया है। भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी इस टैब को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है। इस नये मॉडल में डिजाइन से लेकर कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल यूजर्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। दमदार परफॉरमेंस के लिए इस टैब में Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...

Honor Pad 8 की कीमत और उपलब्धता

Honor Pad 8 को दो रैम वेरियंट में पेश किया गया है, इसके 4GB+128GB वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 6GB+128GB वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। बिक्री की बात करें तो Honor Pad 8 को 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे 2022 में खरीदा जा सकेगा। सेल में टैबलेट के 4GBवेरियंट को 19,999 रुपये और 6GB रैम वेरियंट को 21,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यह टैबलेट सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया गया


Honor Pad 8 के फीचर्स

Honor Pad 8 में 12 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 1200x2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। लो लाइट और ब्लू लाइट के लिए इसे TUV Rheinland का सर्टिफिकेट मिला है। परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 12 आधारित MagicUI 6.1 पर काम करता है। पावर के लिए इसमें 7250mAh की बैटरी मिलती है, जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1 और OTG का सपोर्ट मिलता है।

 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor Pad 8 के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का सपोर्ट है। इस टैब में 8 स्पीकर के साथ Honor Histen और DTS:X Ultra का सपोर्ट मिलता है। इसकी डिजाइन यूनिबॉडी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VYA7dIa

India Post Recruitment 2022 : भारतीय डाक में ग्रुप C पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

India Post Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इंडिया पोस्ट ने एमवी मैकेनिक, एमवी इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वेल्डर और कारपेंटर के पद के लिए कुशल कारीगरों सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह सी, गैर राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अक्टूबर, 2022 को या उससे पहले पद के लिए ऑफलाइन आवेदन करना सकते है। चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए तक प्रति माह भुगतान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन की अंतिम तिथि : 17 अक्टूबर, 2022

इंडिया पोस्ट भर्ती ग्रुप C रिक्ति विवरण


एमवी मैकेनिक : 1 पद
एमवी इलेक्ट्रीशियन : 2 पद
पेंटर : 1 पद
वेल्डर : 1 पद
कारपेंटर : 2 पद
कुल पदों की संख्या : 7 पद

यह भी पढ़ें- Health Department Recruitment 2022 : नर्स, CHO में बंपर वैकंसी, ऑनलाइन आवेदन शुरू


शैक्षिक योग्यता


सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। या आठवीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव। जो लोग एमवी मैकेनिक के व्यापार के लिए आवेदन करते हैं। उनके पास परीक्षण करने के लिए सेवा में किसी भी वाहन को चलाने के लिए एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस एचएमवी होना चाहिए।

आयु सीमा


जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और जयादा से ज्यादा 30 साल होना चाहि। हालांकि आरक्षण के तहत नियमों में छुट दी जाएगी।

इंडिया पोस्ट ग्रुप C सैलरी


उपरोक्त पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 19,900 से 63,200 रुपए तक का भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bank Recruitment 2022 : आईडीबीआई बैंक विभिन्न पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

चयन प्रक्रिया


चयन संबंधित ट्रेड में पाठ्यक्रम के आधार पर एक प्रतियोगी ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इंडिया पोस्ट ग्रुप C भर्ती 2022 कैसे करें आवेदन


इच्छुक उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए उनको एक अलग लिफाफे में प्रत्येक ट्रेड के लिए एक अलग आवेदन भेजना होगा। उम्मीदवार को लिफाफे और आवेदन पर विशेष रूप से व्यापार में कुशल कारीगर के पद के लिए आवेदन के रूप में लिखना चाहिए।

इस पत्ते पर भेजे आवेदन


उम्मीदवार को यह आवेदन प्रबंधक मेल मोटर सेवा, सीटीओ कंपाउंड, तल्लाकुलम, मदुरै- 625002 को भेजना होगा। ध्यान रहे यह केवल स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजा जाना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EnuAkC8

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...