इस समय मार्केट में TWS earbuds काफी चलन में हैं, और लोग भी इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं, बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम रेंज में आपको कई अच्छे ऑप्शन आसानी से मिल जायेंगे। लेकिन अगर आपका क्वालिटी और साउंड के साथ समझौता करना पसंद नहीं करते तो आपको प्रीमियम ब्रांड्स की तरफ रुख करना चाहिए। इसलिए यहां हम आपके लिए Samsung से लेकर Jabra जैसे ब्रांड्स के कुछ बेस्ट ईयरबर्ड्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.. आइये जानते हैं
Jabra Elite 85t True Wireless Earbuds
Jabra Elite 85t ट्रू वायरलैस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं देख सकते हैं जो आपके लिए अच्छा प्रोडक्ट बन सकता है। यह आपको लाइट वेट में आता है जिससे आप इसे आसानी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह यह आपको एक्टिव नॉइज़ कंस्लेशन (ANC) फीचर के साथ मिलता है जो आपके गाने सुनने के मज़े को बाहर के साउंड से मिक्स नहीं होने देता। इसके साथ ही आपको इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन मिलता है जिससे आप म्यूजिक सुनने के साथ-साथ कॉल भी अटेंड कर सकते हैं। इसके ख़ास फीचर में आप इस ईयरबड का सिंगल इयर मोड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 6mm कस्टम स्पीकर मिलते हैं जो रिच और प्रभावशाली साउंड देने में सक्षम है। फुल चार्ज होने पर आप इस ईयरबड को 30 घंटे लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको टाइटेनियम ब्लैक कलर में ऑनलाइन 14,999 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं और साथ ही आपको कंपनी 2 साल की वारंटी भी देती है।
Samsung Galaxy Ear Buds
सैमसंग ब्रांड में आपको बेहतरीन क्वालिटी वाले ईयरबड मिल जाएंगे और हम आपको इसी ब्रांड के मॉडल नंबर SM-R190NZKAINU के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। यह कॉम्पैक्ट और लाइट वेट के ऑप्शन में मिलते हैं जो प्रीमियम क्वालिटी और लुक में मिल जाते हैं। इसमें आपको बढ़िया क्वालिटी का साउंड आउटपुट मिलता है जो आपके गाने सुनने के मज़े को दुगना कर देता है। इसी के साथ आपको नॉइज़ कंस्लेशन फीचर भी मिलता है जो बाहर की आवाज़ को अंदर नहीं आने देता। इसके अलावा आपको ANC फीचर भी मिलता है जो आपको बिना किसी रुकावट के गाने सुनने का आनंद देता है। यह आपको इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन से लैस मिलता है जिससे आप ऑन द गो बात भी कर सकते हैं। यह वायरलेस ईयरबड ब्लैक कलर में ऑनलाइन आपको 7,990 रुपये की कीमत पर मिल जायेगा जिसके साथ कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है।
Oneplus Ear Buds
वनप्लस ब्रांड का मॉडल Buds Pro आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट साइज के साथ-साथ लाइट वेट भी मिलता है जिससे आप इसे देर तक बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं।ख़ास फीचर्स में इस मॉडल में आपको Up to 40 dB तक नॉइज़ कान्सेलिंग ऑप्शन मिलता है जो अपने आप बाहर की नॉइज़ डेडक्ट करके एडजस्ट करता है। इसके साथ ही यह आपको पर्सनलाइज्ड लिसनिंग एक्सपीरियंस देता है जो इसे और भी यूनिक बनाता है। यह क्विक चार्ज ऑप्शन के साथ आता है जिसमें आपको 38 घंटे का नॉन-स्टॉप म्यूजिक टाइम मिलता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह ईयरबड 5 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम विथ ANC ऑन, 7 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम विथ ANC ऑफ और 3.5 घंटे का कॉल टाइम भी आपको इसमें मिल जाता है। यह मॉडल आपको पावरफुल साउंड से लैस मिलता है जो आपके म्यूजिक सुनने के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देता है। मैट ब्लैक कलर में यह मॉडल आपको ऑनलाइन 9,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा,जिस पर कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1mPL96F
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.