20 जुलाई 2021

लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord 2 5G के बारे पूरी जानकारी आई सामने

नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में जल्द ही वनप्लस (OnePlus) का नया फोन OnePlus Nord 2 5G आने वाला है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की घोषणा के साथ वनप्लस के नए मोबाइल की लॉन्च की तारीख के बारे में भी खुलासा किया है। OnePlus ने अपने यूजर्स के लिए 5G फोन लाने की की घोषणा कुछ महीने पहले की थी। लॉन्च से पहले ही वनप्लस (OnePlus) की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। आपको विस्तार से बताते हैं कि यह फोन कौन सी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलेगा साथ ही फोन में कौन-कौन से नए फीचर्स हैं। और भारत में इसकी कीमत कितने रुपए रखी गई हैं।

Oneplus का फोन 22 जुलाई यानी गुरुवार को मार्केट में लाने वाला है। इसका नाम Oneplus Nord 2 रखा गया है और इस फोन में 5जी की सुविधा होगी।

कब से मिलेगा और कहां मिलेगा

अब नाम के बाद में बारी आती है फोन के मिलने की तो बता दें कि फोन 22 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (amazon) पर मिलना शुरू हो जाएगा। जहां से आप आसानी से इसे अपने लिए मंगवा सकते हैं साथ ही अपने जानने वालों को भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Oneplus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • Oneplus Nord 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुलएचडी एस-एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी।
  • डिस्प्ले स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल होगा और रिफ्रेश रेट करीब 90 हटर्ज होगा।
  • नॉर्ड 2 के एंड्राइड 11 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 11.3 वर्जन पर चलने की खबरें आ रही हैं।
  • इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि oneOneP Nord 2 5G में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
  • साथ ही 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 वाला रियर कैमरा होगा।
  • 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड और 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर भी होंगे।
  • OnePlus Nord 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट है।
  • साथ ही फोन में 4500mAh की बैटरी भी होगी जो 65 वाट तक फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी।
  • वनप्लस के इस हैंडसेट में LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage भी होगा।
  • साथ ही फोन ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड्स Colour में ग्राहकों को अभी मिलेगा।

कीमत

अब भारत में इसकी कीमत की बात करते हैं तो 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 2 5g की कीमत करीब 31,999 रुपए रखी गई हैं। साथ ही 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत करीब 34,999 रुपए रखी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UZAqRU

OPPO Reno6 Pro 5G की सेल शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OPPO के नए फोन OPPO Reno6 Pro 5G की आज से भारत मे सेल शुरू हुई। यह OPPO Reno सीरीज का सबसे नया एडिशन है। यह फोन 5G भी सपोर्ट करता है, जो इसका मुख्य फीचर है। OPPO Reno6 Pro 5G अपने कई सारे फीचर्स के साथ भारत में अन्य बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़े - आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G, जानिए फीचर्स और कीमत

आइए एक नजर डालते हैं OPPO Reno6 Pro 5G के बारे मे उन सारी जानकारी पर, जिसका इस्तेमाल एक ग्राहक इस फोन को खरीदने से पहले कर सकता है। इसके साथ ही अन्य फोन्स के साथ फीचर्स कंपेयर करके इस बारे में राय बना सकता है कि उसे यह फोन खरीदना है या नहीं।

OPPO Reno6 Pro 5G के फीचर्स

  • OPPO Reno6 Pro 5G मे GSM/CDMA/HSPA /CDMA2000/ LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इसमें डुअल सिम फीचर है।
  • इसमें 6.55 इंच की स्क्रीन है।
  • इसका वजन 177 ग्राम है जिससे यह यूजर्स के लिए ज्यादा भारी नहीं रहेगा।
  • इस फोन में 64+8+2+2 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरै और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इसमें मीडियाटेक MT6893 प्रोसेसर है।
  • यह फोन हाई क्वालिटी गेमिंग सपोर्ट करता है।
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है।
  • इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी है।
  • इसकी एक्सपैंडेबल मेमोरी 2 टीबी है।
  • इसमें लाउड स्पीकर, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड, फिंगरप्रिंट सेंसर, कलर स्पेक्ट्रम आदि यूज़र फ्रेंडली फीचर्स भी हैं।
  • इसमें 4500 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री और फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।

OPPO Reno6 Pro 5G की कीमत

इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है।

कब और कहां से खरीदे

OPPO Reno6 Pro 5G की सेल 20 जुलाई यानी कि आज से ही शुरू हुई है। हालांकि सेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही यह फ्लिपकार्ट से आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस फोन को OPPO की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।

https://twitter.com/OPPOIndia/status/1417346491090300930?s=20



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zdWDdV

भारत में Poco F3 GT 23 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर

पोको F3 GT लॉन्च से पहले टीजर के माध्यम से स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी बताये गये है। य़ह फोन Flipkart पर लिस्ट हो गया है। बता दें कि यह Flipkart के माध्यम से ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही Flipkart पर इसकी लॉन्च डिटेल के साथ ही कई शानदार फीचर्स की भी जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें:-आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G

यह फोन रेडमी K40 गेमिंग एडिशन के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर एंट्री करने वाला है। ऐसे में इसके फीचर काफी हद तक रेडमी K40 गेमिंग वाले ही रहने की उम्मीद है। रेडमी K40 गेमिंग एडिशन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ 10-बिट OLED डिस्प्ले दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पोको F3 GT भारत में दो वेरियंट लॉन्च- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये या 29,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका 12जीबी रैम वाला वेरियंट 31,999 रुपये या 32,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आ सकता है।

साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,065mAh की बैटरी लगी है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो इसमें ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-15 सितंबर को Redmi 9i होगा भारत में लॉन्च

फोन में कुछ नए फीचर हैं जो फोन को अनोखा बनाते हैं। फोन में LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर किया जा रहा है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट लगा है। गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए कंपनी इस फोन में गेमिंग पॉप-अप ट्रिगर भी ऑफर करती है। हेवी गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए इसमें VC लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 MP के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BkHbyv

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल

नई दिल्ली। वाट्सऐप (WhatsApp) चैटिंग ऐप के दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे मे वाट्सऐप समय-समय पर अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इससे यूज़र्स को वाट्सऐप पर एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है और उसका इंट्रेस्ट भी बढ़ता है। वाट्सऐप पर कई फीचर्स हैं और उसी लिस्ट मे एक नया फीचर जुड़ा है जिसका नाम Joinable Calls है।

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी काम से वाट्सऐप की जरूरी ग्रुप कॉल मिस कर देते हैं और फिर उसे ज्वाइन नहीं कर पाते। पर Joinable Calls फीचर की मदद से किसी ग्रुप कॉल को शुरू होने के बाद भी ज्वाइन किया जा सकता है। वाट्सऐप ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।

कैसे काम करता है Joinable Calls फीचर

अगर कोई यूजर कॉल की शुरुआत में किसी भी कारण से कॉल ज्‍वाइन नहीं कर पाता है और बाद में इससे जुड़ना चाहता है तो वह यूजर Joinable Calls फीचर की मदद से उस कॉल को बीच मे भी ज्वाइन कर सकता है। इसके लिए ज्वाइन कॉल या फिर कॉल टैब के नीचे दिए गए टैप टू ज्वाइन विकल्प पर क्लिक कर सकते है।

यह भी पढ़े - वाॅट्सऐप पर भेजें गायब होने वाले मैसेज

हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि ग्रुप कॉल ऑनगोइंग हो। इसका मतलब है कि कॉल चल रही हो, चाहे वह वीडियो कॉल हो या वॉयस कॉल। इस फीचर से पहले कोई यूजर चलती हुई कॉल के साथ नहीं जुड़ सकता था। इसके लिए दूसरे यूजर को उसे ज्वाइन कराना होता था। पर अब Joinable Calls फीचर की मदद से कोई भी यूजर खुद ही कॉल ज्वाइन कर सकता है।

सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स के लिए उपलब्ध

वाट्सऐप ने यह स्पष्ट किया है कि अभी Joinable Calls फीचर सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि आईफोन के लिए भी यह फीचर जल्द ही आएगा, पर उसके लिए थोड़ा इन्तज़ार करना पड़ सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rki7mG

आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने ने आज यानी मंगलवार दोपहर एक ऑनलाइन इवेंट के जरिये अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 10T को भारत मे लॉन्च किया। Redmi इससे पहले भी इस साल Note 10 सीरीज के कई फोन लॉन्च लॉन्च कर चुकी हैं। इस सीरीज में Note 10T सबसे नया एडिशन है। इस फोन का सबसे प्रमुख फीचर है कि यह 5G सपोर्ट करता है। Redmi का भारत मे लॉन्च होने वाला यह पहला ऐसा फोन है जो 5G सपोर्ट करता है। Redmi Note 10T अपने अन्य फीचर्स के साथ अन्य बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़े - स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर लावा ने लांच किया नया फोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

आइए एक नजर डालते हैं Redmi Note 10T की उन सारी जानकारियों पर जिसका इस्तेमाल आप इस फोन को खरीदने से पहले कर सकते हैं और अन्य स्मार्टफोन के साथ उसकी तुलना करके एक सही फैसला ले सकते हैं।

Redmi Note 10T के फीचर्स

  • Redmi Note 10T मे GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इसमे हाइब्रिड डुअल सिम फीचर है।
  • इसका वजन 190 ग्राम है और 6.5 इंच की स्क्रीन है जिससे यह यूजर्स के लिए भी सुविधाजनक रहेगा।
  • इस फोन में 48+2+2 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इसमे एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में मीडियाटेक MT6833 का प्रोसेसर लगा हुआ है।
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है।
  • फोन 64 जीबी और 128 जीबी मेमोरी के दो वेरिएंट में पेश किया है।
  • इसके साथ ही रैम मे भी 4 जीबी और 6 जीबी के दो विकल्प दिए हैं।
  • इसमें लाउड स्पीकर, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड आदि फीचर भी हैं जो यूजर्स के लिए अच्छे हैं।
  • फोन में 5000 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री और फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।

Redmi Note 10T की कीमत

Redmi Note 10T की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाले फोन के लिए है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले फोन के लिए 15,999 रुपये कीमत रखी गई है।

लॉन्च डेट, कब और कहां से खरीदे

Redmi Note 10T फोन भारत मे 20 जुलाई को लॉन्च हुआ है और यह 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। इस फोन को Amazon से या Redmi के स्टोर या वेबसाइट से खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wLSjRq

आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने ने आज यानी मंगलवार दोपहर एक ऑनलाइन इवेंट के जरिये अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 10T को भारत मे लॉन्च किया। Redmi इससे पहले भी इस साल Note 10 सीरीज के कई फोन लॉन्च लॉन्च कर चुकी हैं। इस सीरीज में Note 10T सबसे नया एडिशन है। इस फोन का सबसे प्रमुख फीचर है कि यह 5G सपोर्ट करता है। Redmi का भारत मे लॉन्च होने वाला यह पहला ऐसा फोन है जो 5G सपोर्ट करता है। Redmi Note 10T अपने अन्य फीचर्स के साथ अन्य बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़े - स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर लावा ने लांच किया नया फोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

आइए एक नजर डालते हैं Redmi Note 10T की उन सारी जानकारियों पर जिसका इस्तेमाल आप इस फोन को खरीदने से पहले कर सकते हैं और अन्य स्मार्टफोन के साथ उसकी तुलना करके एक सही फैसला ले सकते हैं।

Redmi Note 10T के फीचर्स

  • Redmi Note 10T मे GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इसमे हाइब्रिड डुअल सिम फीचर है।
  • इसका वजन 190 ग्राम है और 6.5 इंच की स्क्रीन है जिससे यह यूजर्स के लिए भी सुविधाजनक रहेगा।
  • इस फोन में 48+2+2 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इसमे एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में मीडियाटेक MT6833 का प्रोसेसर लगा हुआ है।
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है।
  • फोन 64 जीबी और 128 जीबी मेमोरी के दो वेरिएंट में पेश किया है।
  • इसके साथ ही रैम मे भी 4 जीबी और 6 जीबी के दो विकल्प दिए हैं।
  • इसमें लाउड स्पीकर, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड आदि फीचर भी हैं जो यूजर्स के लिए अच्छे हैं।
  • फोन में 5000 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री और फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।

Redmi Note 10T की कीमत

Redmi Note 10T की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाले फोन के लिए है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले फोन के लिए 15,999 रुपये कीमत रखी गई है।

लॉन्च डेट, कब और कहां से खरीदे

Redmi Note 10T फोन भारत मे 20 जुलाई को लॉन्च हुआ है और यह 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। इस फोन को Amazon से या Redmi के स्टोर या वेबसाइट से खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wLSjRq

तकनीक: मोबाइल जमीन पर गिरने के बाद भी नहीं टूटेगी स्क्रीन, अगर टूटी तो खुद ठीक हो जाएगी

नई दिल्ली।

मोबाइल की स्क्रीन टूटने के बाद खुद ठीक हो जाए, यह कल्पना जल्द साकार हो सकती है। भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आइआइएसइआर) कोलकाता और आइआइटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने ऐसे कठोर मटेरियल बनाने में सफलता हासिल की है, जो टूटने पर खुद ठीक हो सकता है।

अमरीकी पत्रिका साइसं में प्रकाशित शोध के अनुसार शोधकर्ताओं ने अनोखी आणविक संरचना वाला काॅर्बनिक क्रिस्टल पदार्थ संश्लेषित नया मटेरियल पीजोइलेक्ट्रिक क्रिस्टल नामक पदार्थों के एक वर्ग से संबंधित है जो ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा या विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदल सकता है। स्वत: ठीक होने वाली सामग्री पर तीन दशक से शोध जारी है। इंजीनियरिंग प्रयोगों, कंस्ट्रशन, एयरोस्पेस उद्योगों और रसोईघरों में ऐसे पदार्थ की जरूरत महसूस की गई। अब तक जो भी ऐसे मटेरियल मौजूद हैं, वह नरम या विकृत आकृति वाले हैं।

यह भी पढ़ें:- भूमाफिया बन गया है चीन, दुनियाभर में 64 लाख हेक्टेयर जमीन पर किया ‘कब्जा’
खास आणविक संरचना का कमाल

वैज्ञानिकों ने मटेरियल को सुई से चोट पहुंचाई। जब सुई हटाई तो दरारें एक सेकंड से भी कम समय में अपने आप ठीक हो गईं। बताया गया कि क्रिस्टल की आणविक संरचना इसे खास बनाती है। इसे चोट पहुंचने पर दो सतहों के बीच मजबूत आकर्षणबल टुकड़ों को पुन: जोडऩे का कारण बनता है। टीम के सदस्य भानू भूषण के मुताबिक, मैं रोजमर्रा की चीजों में इस मटेरियल के प्रयोग की कल्पना करता हूं। इसका उपयोग मोबाइल स्क्रीन बनाने में हो सकता है। यह दरारें पडऩे पर स्वयं की मर्मत करेगा।

यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट निजी अस्पतालों की हरकतों से नाराज, कहा- प्राइवेट अस्पताल उद्योग बन गए हैं

ऑप्टिकल गुण, अन्य से 10 गुना कठोर

आइआइएसइआर में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर सी. मल्ला रेड्डी के अनुसार ऑप्टिटकल गुण वाला नया मटेरियल अन्य के मुकाबले 10 गुना कठोर है। इसमें प्रत्येक क्रिस्टल 1 मिमी-2 मिमी लंबा और
0.1 मिमी-0.2 मिमी चौड़ा होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eAsTA7

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...