20 जुलाई 2021

लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord 2 5G के बारे पूरी जानकारी आई सामने

नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में जल्द ही वनप्लस (OnePlus) का नया फोन OnePlus Nord 2 5G आने वाला है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की घोषणा के साथ वनप्लस के नए मोबाइल की लॉन्च की तारीख के बारे में भी खुलासा किया है। OnePlus ने अपने यूजर्स के लिए 5G फोन लाने की की घोषणा कुछ महीने पहले की थी। लॉन्च से पहले ही वनप्लस (OnePlus) की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। आपको विस्तार से बताते हैं कि यह फोन कौन सी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलेगा साथ ही फोन में कौन-कौन से नए फीचर्स हैं। और भारत में इसकी कीमत कितने रुपए रखी गई हैं।

Oneplus का फोन 22 जुलाई यानी गुरुवार को मार्केट में लाने वाला है। इसका नाम Oneplus Nord 2 रखा गया है और इस फोन में 5जी की सुविधा होगी।

कब से मिलेगा और कहां मिलेगा

अब नाम के बाद में बारी आती है फोन के मिलने की तो बता दें कि फोन 22 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (amazon) पर मिलना शुरू हो जाएगा। जहां से आप आसानी से इसे अपने लिए मंगवा सकते हैं साथ ही अपने जानने वालों को भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Oneplus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • Oneplus Nord 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुलएचडी एस-एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी।
  • डिस्प्ले स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल होगा और रिफ्रेश रेट करीब 90 हटर्ज होगा।
  • नॉर्ड 2 के एंड्राइड 11 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 11.3 वर्जन पर चलने की खबरें आ रही हैं।
  • इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि oneOneP Nord 2 5G में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
  • साथ ही 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 वाला रियर कैमरा होगा।
  • 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड और 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर भी होंगे।
  • OnePlus Nord 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट है।
  • साथ ही फोन में 4500mAh की बैटरी भी होगी जो 65 वाट तक फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी।
  • वनप्लस के इस हैंडसेट में LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage भी होगा।
  • साथ ही फोन ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड्स Colour में ग्राहकों को अभी मिलेगा।

कीमत

अब भारत में इसकी कीमत की बात करते हैं तो 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 2 5g की कीमत करीब 31,999 रुपए रखी गई हैं। साथ ही 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत करीब 34,999 रुपए रखी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UZAqRU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...