भारतीय मार्केट दुनियाभर में सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट्स में से एक है। देश-विदेश की कंपनियाँ समय-समय पर भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती हैं। पिछले कुछ समय में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने भारतीय मार्केट में तेज़ी से पकड़ बनाई है। इनमें वीवो (Vivo) का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ साल में वीवो ने देश में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। आज वीवो ने देश में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Vivo X100 और Vivo X100 Pro नाम के दो स्मार्टफोन्स आज भारत में लॉन्च किए हैं।
शानदार फीचर्स से लैस हैं दोनों स्मार्टफोन्स
Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों ही शानदार फीचर्स से लैस हैं। आइए नज़र डालते हैं दोनों के फीचर्स पर।
Vivo X100 :-
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
⊛ इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ भारत में इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।
Vivo X100 Pro :-
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
⊛ इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,400 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शंस हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ भारत में इस स्मार्टफोन का 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी का ही वैरिएंट मिलेगा।
कीमत और अवेलेबिलिटी
भारत में Vivo X100 Pro 89,999 रुपये में मिलेगा। वहीं Vivo X100 का 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 63,999 रुपये और 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन्स की सेल 11 जनवरी से फ्लिपकार्ट (Flipkart), वीवो ऑनलाइन स्टोर्स और देशभर में बड़े रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- Moto G34 5G: मोटोरोला का शानदार स्मार्टफोन 9 जनवरी को होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zGKri8y
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.