14 दिसंबर 2023

Xiaomi इस दिन भारत में लॉन्च करेगी यह धाकड़ फोन, कीमत से लेकर फीचर्स तक जाने सबकुछ

Redmi Note 13 5G : वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड शाओमी ने अपनी आगामी पावर-पैक्ड रेडमी नोट 13 5जी सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसे 4 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। शाओमी इंडिया ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया, ''रेडमी नोट 13 5जी सीरीज 4 जनवरी, 2024 को अपना भव्य प्रवेश कर रही है। पहले जैसी पॉवर देखने के लिए तैयार रहें। हम गेम को फिर से परिभाषित करेंगे। प्रभाव के लिए तैयार रहें।''सितंबर में कंपनी ने चीन में रेडमी नोट 13 सीरीज की शुरुआत की थी। लाइनअप में रेडमी नोट 13 ,रेडमी नोट 13 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : वॉट्सएप लेकर आ रहा है यह खास फीचर, आपको नहीं होगी इसकी जानकारी

स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट में भी समान स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। चीन में तीनों फोन 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ जारी किए गए, लेकिन प्रो संस्करणों को बेस वेरिएंट के फुल एचडी प्‍लस रिज़ॉल्यूशन के बजाय 1.5के डिस्प्ले प्राप्त हुआ। रेडमी नोट 13 मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर से लैस है, जबकि नोट 13 प्रो स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 द्वारा संचालित है।

यह भी पढ़ें : एयरटेल इस नए प्रीपेड प्लान के साथ रोज दे रहा 3 जीबी डेटा और नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री

इसके अतिरिक्त, हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा एसओसी के साथ आता है। भारत में रेडमी नोट 13 सीरीज की आधिकारिक कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आएगी, रेडमी नोट 13 को चीन की करेंसी में 1,199 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग 14,000 रुपए के बराबर है। हाई-एंड रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्‍लस को चीन में (सीएनवाई) 1,499 और 1,999 में लॉन्च किया गया था। -आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Hmp2feq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...