28 अगस्त 2023

Vivo ने लॉन्च किया रंग बदलने वाला स्मार्टफोन, मिलेगा 50रूक्क का कैमरा और बहुत सो फीचर्स

Vivo V29e Launched in India With 50MP camera : अगर आप बेहतरीन फीचर्स और सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सेल्फी कैमरे के लिए पहचान बना चुकी वीवो ने भारत में आधिकारिक तौर पर वी-सीरीज फोन की तरह, नया वीवो वी29ई स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फो को फोटोग्राफी और बजट-केंद्रित ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है। हालांकि, अपने प्रीमियम एक्स-सीरीज फोन के विपरीत, नवीनतम वीवो की ओर से पेश किया गया है फोन अधिक किफायती है। V29e की मुख्य विशेषताओं में ऑटो-फोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्सल का कैमरा और स्नैपड्रैगन 695 स्शष्ट शामिल हैं। फोन 5जी इनेबल्ड भी है।

भारत में कीमत
Vivo V29e दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है - 128GB और 256GB स्टोरेज। दोनों मॉडलों में 8GB रैम कॉन्फिगरेशन समान रहता है। भारत में इसकी कीमत 26,999 रुपए से शुरू होकर 28,999 रुपए तक जाती है। ग्राहक आर्टिस्टिक रेड या आर्टिस्टिक ब्लू रंगों के बीच चयन कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि आर्टिस्टिक रेड विकल्प रंग बदलने वाली तकनीक के साथ आता है। फोन फ्लिपकार्ट और वीवो चैनलों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशंस
Vivo V29e स्लीक डिजाइन में आता है और इसकी मोटाई 75 मिमी है। इसमें हाई रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन (2400x1080 पिक्सल) वाला 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले है। फ्रंट पैनल में होल-पंच कटआउट के अंदर 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। वीवो का दावा है कि सेल्फी कैमरा बेहतर और अधिक विश्वसनीय फोकस के लिए "आई ऑटो फोकस" को सपोर्ट करता है।

Vivo V29e क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 SoC और 5000mAh की बैटरी से पावर लेता है। फोन 44W चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी बॉक्स में चार्जर भी देगी। पीछे की तरफ, वीवो ने दो कैमरा सेंसर जोड़े हैं - एक 64-मेगापिक्सल OIS कैमरा और एक 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा। प्रीमियम लुक के लिए बैक में ग्लास फिनिश भी है। कैमरा ऐप पोट्र्रेट, माइक्रो मूवी, हाई-रिज़ॉल्यूशन, पैनो, स्लो-मो, डबल एक्सपोजऱ, डुअल व्यू, सुपरमून और लाइट इफेक्ट्स सहित सुविधाओं के साथ आता है।

Vivo V29e की अन्य प्रमुख विशेषताओं में 5G, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। यह फोन भारत में iQOO Z7 Pro के लॉन्च से कुछ दिन पहले आया है। लॉन्च की तारीख 31 अगस्त तय की गई है। इसके अलावा, मोटोरोला 1 सितंबर को समान स्लीक बॉडी के साथ अपना किफायती मोटो G83 (Moto G83) लॉन्च करेगा। कंपनी पहले से ही 30,000 रुपये से कम में 256GB स्टोरेज वाला एक कव्र्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन (मोटोरोला एज 40) पेश करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/thKcibo

23 अगस्त 2023

Apple ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, यह गलती की तो ब्लास्ट हो जाएगा आपका आईफोन

Don't Sleep Near iPhone While Charging : एपल ने आईफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी है। एपल ने यूजर्स से कहा है कि वह सोते समय अपने आईफोन को पास में चार्जिंग (iPhone Charging) पर न लगाएं या चार्जिंग के दौरान अपने डिवाइस के बगल में न सोएं। टेक दिग्गज के मुताबिक, यह आदत असहजता और चोट का कारण बन सकती है। कंपनी ने ग्राहकों से उन स्थितियों से बचने के लिए 'कॉमन सेंस' का इस्तेमाल करने का कहा है, जहां उनकी त्वचा डिवाइस या चार्जर के सीधे संपर्क में है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि जब कोई डिवाइस, पावर एडॉप्टर या वायरलेस चार्जर किसी पावर स्रोत से कनेक्ट हो तो उसके साथ न सोएं या उन्हें कंबल, तकिए या अपने शरीर के नीचे न रखें। अपने आईफोन, पावर एडॉप्टर और किसी भी वायरलेस चार्जर को उपयोग या चार्जिंग के समय हवादार क्षेत्र में रखें। एडवाइजरी में यूजर्स से यह भी कहा गया है कि यदि उनकी कोई शारीरिक स्थिति है जो शरीर में गर्मी का पता लगाने की उनकी क्षमता को प्रभावित करती है तो उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Elon Musk करने जा रहे हैं यह काम, अब सिर्फ ट्वीट की नहीं, जॉब ढूंढने में भी मदद करेगा एक्स

इसके अलावा, कंपनी ने अपने यूजर्स से थर्ड-पार्टी के चार्जर का इस्तेमाल करने से बचने के लिए कहा है। यह चार्जर आईफोन को चार्ज करने के लिए सुरक्षित रूप से सही मात्रा में वोल्टेज नहीं दे सकते हैं। कंपनी ने उन्हें क्षतिग्रस्त केबलों का उपयोग करने से बचने की भी सलाह दी है, जिनका चार्जिंग के लिए उपयोग करना खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा, एपल ने यूजर्स से कहा कि वे गीली जगहों जैसे- सिंक, बाथटब या शॉवर स्टॉल के पास पावर एडॉप्टर का उपयोग न करें, और पावर एडॉप्टर को गीले हाथों से कनेक्ट या डिस्कनेक्ट न करें।

इस बीच, एपल (Apple) ने ऑडियो स्ट्रीमिंग सेवा और मीडिया प्लेयर एप्लिकेशन 'एपल पॉडकास्ट' (Apple Podcast) के लिए सब्सक्रिप्शन एनालिटिक्स, अधिक डेलीगेटेड डिलीवरी पार्टनर और लिंकफायर पेश किया है। टेक दिग्गज ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, एप्पल पॉडकास्ट कनेक्ट में सब्सक्रिप्शन एनालिटिक्स के साथ, निर्माता देख सकते हैं कि श्रोता एपल पॉडकास्ट पर अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ कैसे जुड़ते हैं।

-आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oSwj1Gb

21 अगस्त 2023

लड़कियों के दिल पर राज करने आ रहा Samsung का 440MP कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन, दूसरी कंपनियों के उड़े होश

Samsung 440MP Camera Sensor Smartphone : मोबाइल कंपनियों का सारा फोकस यूूजर्स को बेहतर मोबाइल कैमरा देने का है, जिसको लेकर सारी मोबाइल कंपनियों में होड़़ मची हुई है। इसी को लेकर तकनीकी दिग्गज सैमसंग भी 440MP कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी टिपस्टर टेक रेव से आई है, जिन्होंने दावा किया है कि तकनीकी दिग्गज तीन नए कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल आइसोसेल जनरेशन 6,200 मेगापिक्सल आइसोसेल एचपी 7, और 440 मेगापिक्सल आइसोसेल एचयू 1 पर काम कर रही है।

अपने बड़े 1.6 माइक्रोमीटर पिक्सेल आकार के साथ, आइसोसेल जनरेशन 6, कैमरा सेंसर आइसोसेल जनरेशन 1, और आइसोसेल जनरेशन 2, कैमरा सेंसर बेहतर है। रिपोर्ट में कहा गया है, यह आइसोसेल जनरेशन 2 के 1.4 माइक्रोमीटर पिक्सेल आकार का अपग्रेड है और आइसोसेल जनरेशन 5 के 1 माइक्रोमीटर पिक्सेल आकार से बहुत बड़ा है। अफ वाह है कि 440 मेगापिक्सल आइसोसेल एचयू1 कैमरा सेंसर 1-इंच आइसोसेल जनरेशन 6 से बड़ा होगा।

2020 में दक्षिण कोरियाई फर्म ने 600 मेगापिक्सल तक के रिजॉल्यूशन वाले कैमरा सेंसर विकसित करने की अपनी महत्वाकांक्षा का खुलासा किया था। इस बीच पिछले महीने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एमएक्स बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख टी.एम. रोह ने कहा था कि टेक दिग्गज एक फोल्डेबल टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रोह ने द इंडिपेंडेंट के साथ एक साक्षात्कार में कहा था, फोल्डेबल्स का विस्तार टैबलेट और पीसी जैसी अन्य श्रेणियों में होगा और इसके बाद भी इसका विकास जारी रहेगा। -आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/evna4E3

17 अगस्त 2023

रियलमी 11X 5G स्मार्टफोन की भारत में धमाकेदार एंट्री

Realme 11X 5G Smartphone Launched : स्मार्टफोन की दुनिया में रियलमी न केवल अपने टेक्नोलॉजी इनोवेशन बल्कि डिजाइन के लिए अपने अग्रणी दृष्टिकोण को बेहतर बनाया है। मास्टर डिजाइनरों के साथ कोलैबोरेशन से लेकर आइकोनिक ब्रांडों तक, रियलमी ने लगातार स्मार्टफोन एस्थेटिक की सीमाओं को आगे बढ़ाया है। रियलमी अपने फैंस के प्रति गहरा स्नेह रखता है और भारतीय बाजार में महत्वपूर्ण मूल्य रखता है। जैसा कि ब्रांड "डेयर टू लीप" के 5 साल का जश्न मना रहा है, इसने रियलमी 11एक्स 5जी को एक शानदार नए पर्पल कलर में पेश किया है।

यह कदम 828 फेस्टिवल के एक हिस्से के रूप में आया है, जो अपने फैंस के प्रति रियलमी की प्रतिबद्धता का जश्न है। पर्पल डिजाइन डिजिटल लैवेंडर से प्रेरित है, जो 2023 में ग्लोबल स्प्रिंग और समर कलर्स के पांच ट्रेंड्स में से एक है, जो डब्ल्यूजीएसएन और इनोवेटिव कलर सिस्टम सीओएलओआरओ द्वारा जारी किया गया है। डिजिटल लैवेंडर में स्टेबिलिटी और हारमोनी की विशेषताएं हैं, जीवन शक्ति की भावना का अनुभव होता है, जो पर्सनैलिटी और फैशन को उजागर करता है।

डिजिटल लैवेंडर को डिजिटल कल्चर में गहराई से एकीकृत किया गया है, जो वर्चुअल वल्र्ड और रियल लाइफ के बीच की विभाजन रेखा को कम करता है और इमेजिनेशन स्पेस को भरता है। मेटल एम्बेलिशमेंट के साथ पर्पल कलर के ड्रीमी और हीलिंग गुण एक असली और नरम वातावरण बनाते हैं, जेन जेड के रोमांटिक एस्थेटिक को नया आकार देते हैं। रियलमी फैंस के लिए इस यूनिक डिजाइन को लाता है और उम्मीद करता है कि सभी युवा बेहतरीन टेक लाइफ का आनंद ले सके। आधे दशक से, रियलमी ने "लीप-फॉरवर्ड डिजाइन" के कल्चर को बढ़ावा दिया है, जो अपने यूजर्स के लिए यूनिक डिज़ाइन ला रहा है।

नाओटो फुकासावा के साथ सह-निर्मित रियलमी जीटी मास्टर एडिशन और रियलमी जीटी2 प्रो मास्टर एडिशन में नेचुअल कलर और वेगन लेदर का मिश्रण प्रदर्शित किया गया है, जो ट्रैवल सूटकेस की टेक्सचर से जुड़ा हुआ है। विजुअल इनोवेशन ने रियलमी जीटी मास्टर एडिशन को आईएफ डिजाइन अवार्ड दिलाया।

रियलमी का डिजाइन फिलोसोफी "गार्लिक" और "ओनियन" जैसी कॉन्सेप्ट्स के साथ सामान्य से परे फैला हुआ है, जो रियलमी एक्स मास्टर एडिशन बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले किचन स्टेपल के टेक्सचर और "रेड ब्रिक" और "कंक्रीट" से प्रेरित है, जो रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन में आर्किटेक्चर एलिमेंट्स से चित्रित है। प्रत्येक डिजाइन स्मार्टफोन एस्थेटिक्स की पारंपरिक धारणाओं को चुनौती देते हुए, सांसारिक जीवन की सुंदरता से मेल खाता है।

इनोवेशन कोलैबोरोशन की अपनी जर्नी को जारी रखते हुए, रियलमी ने रियलमी 11 प्रो सीरीज 5जी के लिए पूर्व गुच्ची प्रिंट और टेक्सटाइल डिजाइनर माटेओ मेनोटो के साथ साझेदारी की। सहयोग के प्रति रियलमी की रुचि आइकोनिक ब्रांडों तक फैली हुई है, जैसा कि रियलमी 10 प्रो 5जी कोका-कोला एडिशन में देखा गया है। पॉप कल्चर में एक उल्लेखनीय प्रयास में, रियलमी के सहयोग ने एनीमे, गेमिंग और फिल्म क्षेत्रों के साथ बड़े आईपी के क्षेत्र में प्रवेश किया। कोका-कोला के साथ यह साझेदारी ग्लोबल लेवल पर फैंस के बीच गूंजती रही, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक को एक ब्रांड की पुरानी यादों के साथ जोड़ा गया। नारुतो से लेकर ड्रैगन बॉल तक, आइकोनिक इमेजरी ने रियलमी स्मार्टफ़ोन पर अपनी जगह बनाई, एक्सक्लूसिव एडिशन बनाए जो इन फ्रेंचाइज़ी के फैंस के साथ प्रतिध्वनित हुए, और प्रशंसकों की जरूरतों को पूरा किया और यूथ इनोवेशन के लिए रियलमी की प्रतिबद्धता को उजागर किया।

रियलमी ने इंडस्ट्री ट्रेंड्स की इनसाइट के आधार पर पर्पल कलर में रियलमी 11 एक्स 5जी पेश किया है। यह बोल्ड और वाइब्रेंट कलर चॉइस ब्रांड की अलग होने की इच्छा से मेल खाता है। यह लॉन्च 828 फेस्टिवल के साथ मेल खाता है, जो अपने फैनबेस के प्रति रियलमी के समर्पण का एक प्रमाण है।

जैसा कि रियलमी क्रिएटिव होराइजन पर इनोवेटिव और कोलैबोरेट करना जारी रखता है, रियलमी 11एक्स 5जी के साथ पहले पर्पल डिजाइन की शुरूआत स्मार्टफोन की दुनिया में एक ट्रेंडसेटर के रूप में ब्रांड की स्थिति को मजबूत करती है।डेरिंग डिजाइनों के अपने समृद्ध इतिहास के साथ, रियलमी लगातार उन युवा दिलों की जरूरतों को पूरा करता है जो ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश करते हैं। पर्पल मार्वल ब्रांड के पांच साल के लगातार इनोवेशन के लिए ट्रिब्यूट के रूप में खड़ा है, जो भविष्य में और अधिक लंबी छलांग के लिए स्टेज तैयार करता है।

-आईएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EmIoLjr

15 अगस्त 2023

राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना : जानें, कौनसा फोन लेना होगा फायदेमंद

Rajasthan Free Smartphone Scheme : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राज्य में महिलाओं के लिए मुफ्त स्मार्टफोन योजना शुरू कर दी है। योजना से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत, राज्य सरकार प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6,800 रुपए ट्रांसफर करेगी। अधिकारियों ने आगे बताया कि इन स्मार्टफोन के साथ तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। लाभार्थी, अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार द्वारा स्थापित शिविरों में अपनी पसंद का मोबाइल फोन खरीद सकेंगी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को रेडमी 8ए और टेक्नो सी30एस फोन खरीद सकेंगी। कौनसा फोन सही रहेगा, इसकी जानकारी हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

Redmi 8A स्पेसिफिकेसन
-Xiaomi Redmi 8A क्वालकॉम एसडीएम439 स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर (2×1.95 GHz Cortex-A53 + 6×1.45 GHz Cortex A53) प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन 6.2 इंच आईपीएस एलसीडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन और 720 3 1520 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। डिवाइस की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सुरक्षित है।

-रियर कैमरे में 12 एमपी डुअल पिक्सल पीडीएएफ लेंस है।

-फ्रंट कैमरे में 8MP का सेंसर है। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और कंपास शामिल हैं।

-स्मार्टफोन में नॉन-रिमूवेबल ली-पो 5000 एमएएच बैटरी + फास्ट बैटरी चार्जिंग 18W है।

-फोन एंड्रॉइड 9.0 (Pie) + MIUI 10 पर चलता है।

-Xiaomi Redmi 8A विभिन्न रंगों जैसे मिडनाइट ब्लैक, ओशन ब्लू और सनसेट रेड में आता है। इसमें 2.0, टाइप-सी 1.0 रिवर्सिबल कनेक्टर, यूएसबी ऑन-द-गो की सुविधा है।

-इसका वजन 188 ग्राम है।

रियलमी सी30एस स्पेसिफिकेशन
-स्मार्टफोन आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन के साथ 6.5 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। रेजोल्यूशन 720 3 1600 पिक्सल है और स्क्रीन पीपीआई 270 है। डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 + Realme UI Go है।

-इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी, 64 जीबी है जो 2 जीबी, 3 जीबी, 4 जीबी रैम को सपोर्ट करता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडीएक्ससी (डेडिकेटेड स्लॉट) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। Realme C30s में एक कैमरा 8 MP (चौड़ा) है, जबकि सामने की तरफ, एक 5 MP (चौड़ा) कैमरा है जो HDR की सुविधा देता है।

-Realme C30s में नॉन-रिमूवेबल Li-Po 5000 mAh बैटरी दी गई है। डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर के साथ आता है। यह स्ट्राइप ब्लू और स्ट्राइप ब्लैक जैसे रंगों में उपलब्ध है।

-स्मार्टफोन का आयाम 164.2 3 75.7 3 8.5 मिमी है और इसका वजन 186 ग्राम है। इसे ग्लास फ्रंट, प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैक के साथ बनाया गया है। स्मार्टफोन ऑक्टा- कोर 1.6 गीगाहट्र्ज़ कॉर्टेक्स-ए55 प्रोसेसर और IMG8322 GPU द्वारा संचालित है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/T9A0RyN

14 अगस्त 2023

15 अगस्त से पहले DRDO में साइंटिस्ट पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

DRDO Scientist B Recruitment 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट बी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

204 पदों के लिए निकली वैकेंसी

DRDO ने कुल 204 रिक्तियों निकाली हैं। जिसमें से 181 वैकेंसी DRDO में साइंटिस्ट 'बी' पदों के लिए हैं, 11 वैकेंसी डीएसटी में साइंटिस्ट 'बी' पदों के लिए हैं। इसके अलावा 6 पद एडीए में वैज्ञानिक/इंजीनियर 'बी' के लिए खाली हैं और 6 रिक्तियां सीएमई में वैज्ञानिक 'बी' पद के लिए रिक्त हैं।

इतनी है आयु सीमा

इस पद के लिए आयु सीमा की बात करें तो, जनरल कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों के आयु 35 साल या उससे कम होनी चाहिए। जबकि ओबीसी श्रैणी में आने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 38 साल या उससे कम और एससी/एसटी वर्ग के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु 40 साल या उससे कम होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन की फीस की बात करें तो, अनारक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी, जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क आवेदन है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in या drdo.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, “Advt” के अंतर्गत अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लीकेशन फार्म को भरें, फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसेक बाद अप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/k9vKtGj

11 अगस्त 2023

लावा मोबाइल ने टेक्नोलॉजी के जरिए फहराया तिरंगा, बनाया अनोखा गिनीज World रिकॉर्ड

लावा मोबाइल (Lava Mobile) ने एक अनोखा वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में घोषणा की इसने भारतीय ध्वज के आकार में सबसे बड़ा एनिमेटेड मोबाइल फोन मोज़ेक हासिल करने का नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड ( Guinness World Record) बनाया है। नोएडा के डीएलएफ मॉल में 1206 स्मार्टफोन का उपयोग करके यह रिकॉर्ड हासिल किया गया।

यह भी पढ़ें : महज 91 रुपए में जियो दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

यह उल्लेखनीय उपलब्धि लावा ब्लेज 2 स्मार्टफोन का उपयोग करके हासिल की गई थी, इस उपलब्धि की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स के एक आधिकारिक निर्णायक मौके पर मौजूद थे। लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और बिजनेस हेड, सुनील रैना ने भारत द्वारा इस रिकॉर्ड को तोडऩे पर गर्व व्यक्त किया। यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को है। उन्होंने भारतीय तकनीकी उत्पादों की क्षमता के प्रमाण के रूप में अग्नि 2 की सफलता पर प्रकाश डालते हुए उपलब्धि के महत्व पर जोर दिया।

इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उपलब्धि के अलावा, लावा मोबाइल्स ने हाल ही में युवा 2, अग्नि 2, ब्लेज 5जी और युवा 2 प्रो जैसे कई इनोवेटिव स्मार्टफोन का अनावरण किया है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, इन पेशकशों ने 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान देखी गई उल्लेखनीय 53 फीसदी साल-दर-साल (ङ्घशङ्घ) वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और बिजनेस हेड, सुनील रैना ने कहा, हमें यह देखकर बहुत गर्व हो रहा है कि भारत ने भारतीय ध्वज के आकार में सबसे बड़ा एनिमेटेड मोबाइल फोन मोज़ेक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह राष्ट्र के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर एक सम्माान है और अग्नि 2 की सफलता का जश्न है - जिसने इस धारणा को खारिज कर दिया कि भारतीय तकनीकी उत्पाद सफल नहीं हो सकते। हमें यह कीर्तिमान स्थापित करने पर गर्व है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1lpwvEG

09 अगस्त 2023

दूसरी कंपनियों की उड़ी नींद, रियलमी ने 200एमपी कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन

रियलमी ने भारत में 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दमदार कैमरे के साथ जिस फोन को लॉन्च किया है वोह है Realme 11 Pro+ 5G । कंपनी के इस फोन के सामने महंगे कैमरे भी फेल हो जाएंगे। Realme 11 Pro+ 5G तीन रंगों - सनराइज बेज, ओएसिस ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक में आता है। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे : 8GB+256GB, जिसकी कीमत 27,999 रुपए और 12GB+256GB, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है।

REALME 11 PRO+ फीचर्स
Realme 11 Pro+ 5G ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और सुपरज़ूम के साथ 4X लॉसलेस ज़ूम वाले 200MP कैमरे के साथ आता है। यह 120Hz कव्र्ड विजऩ डिस्प्ले, 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 100W SuperVOOC चार्जिंग और मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 5G चिपसेट से लैस है।

कैमरा : Realme 11 Pro+ में पीछे की तरफ 200MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो शूटर है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए, इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ivyomQM

Google यूजर्स के लिए लेकर आया जबर्दस्त फीचर, Gmail के मोबाइल एप में बिना रुकावट के लिखे मेल

Translation Feature In Mobile Gmail App : गूगल ने जीमेल मोबाइल एप के भीतर ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा की है। टेक दिग्गज ने मंगलवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा, आज से जीमेल मोबाइल एप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा करते हुए हमें खुशी है। यह आपको विभिन्न भाषाओं में सहजता से संवाद करने में सक्षम बनाएगा। उसने कहा कि इस सुविधा के लिए काफी अनुरोध मिल रहे थे।

यह यूजर्स को किसी भी भाषा में बातचीत को पढऩे और समझने में मदद करेगी। मोबाइल पर संदेशों का अनुवाद करने के लिए यूजर्स को केवल बैनर पर "अनुवाद" विकल्‍प का चयन करना होगा और अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी। गूगल ने बताया, यह बैनर तब दिखाई देता है जब किसी संदेश के कंटेंट की भाषा आपके अकाउंट सेटिंग्स में 'गूगलडॉटकॉम मेल डिस्प्ले भाषा' से अलग होती है। यूजर्स यह भी चुन सकते हैं कि जीमेल (Gmail) हमेशा विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद करे या कभी भी विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद न करे। इसके अलावा, फीचर में एडमिन कंट्रोल नहीं है।

-आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WNsFi5w

05 अगस्त 2023

सेल के पहले दिन ही Redmi के इस फोन का जलवा, कंपनी ने बेच डाले 3 लाख फोन

Redmi 12 Series Sales : शाओमी (Xiaomi) के नवीनतम फोन रेडमी 12 सीरीज की बिक्री लॉन्चिंग के बाद पहले ही दिन तीन लाख को पार कर गई। कंपनी ने रेडमी 12 5जी (Redmi 12 5G) और रेडमी 12 (Redmi 12) का अनावरण इस सप्ताह की शुरुआत में किया गया था। इसे विशेषज्ञों और प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। रेडमी 12 सीरीज में फ्लैगशिप ग्रेड क्रिस्टल ग्लास बैक डिजाइन है।

रेडमी 12 5जी में चौथी पीढ़ी के दो स्नैपड्रैगन 5जी प्रोसेसर हैं। इसमें 4एनएम आर्किटेक्चर है जो तेज कनेक्टिविटी के लिए 5जी क्षमताओं को अनलॉक करता है। रेडमी 12 4जी एमआईडॉटकॉम, फ्लिपकार्टडॉटकॉम, एमआई होम और एमआई स्‍टूडियो के साथ अधिकृत खुदरा भागीदारों के पास उपलब्‍ध है। इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्‍टोरेज वाले संस्‍करण की कीमत 8,999 रुपए है। 6जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज वाले वर्जन की कीमत 10,499 रुपए है।

रेडमी 12 5जी एमआईडॉटकॉम, अमेजनडॉटकॉम, एमआई होम और एमआई स्‍टूडियो के साथ अधिकृत खुदरा भागीदारों के पास उपलब्‍ध है। इसके 4जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज वाले वर्जन की कीमत 10,999 रुपए, 6जीबी रैम और 128जीबी स्‍टोरेज की कीमत 12,499 रुपए और 8जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज की कीमत 14,499 रुपए है। कंपनी आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर भी दे रही है।

-आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LNucRzU

04 अगस्त 2023

Nokia की तकनीक चुराना Oppo को पड़ा भारी, कुल बिक्री का 23 फीसदी जमा करवाने का आदेश

Oppo To Pay 23 percent sales to Nokia : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक महत्वपूर्ण फैसले में शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो की याचिका खारिज कर दी, जिसमें कंपनी को नोकिया के पेटेंट का उल्‍लंघन करने के लिए देश में अपनी बिक्री से प्राप्‍त आय का 23 प्रतिशत जमा करने का निर्देश दिया गया था। दिल्ली उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने जुलाई में यह आदेश पारित किया था। उसने पाया कि चीनी स्मार्टफोन ब्रांड अपेक्षित सहमति के बिना नोकिया की तकनीक का उपयोग कर रहा था।

भारत में ओप्पो (Oppo) की बिक्री जो उसकी वैश्विक बिक्री का लगभग 23 प्रतिशत है, को ध्यान में रखने के बाद हाई कोर्ट ने 23 फीसदी जुर्माने का आदेश दिया था। नोकिया टेक्नोलॉजीज (Nokia Technologies) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ओप्पो निष्पक्ष और उचित शर्तों पर अपने लाइसेंस को नवीनीकृत करने या मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए तैयार नहीं है और उसने दो साल तक कोई रॉयल्टी भुगतान किए बिना हमारी तकनीक का इस्तेमाल किया है। भारत, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और ब्राजील की अदालतों ने नोकिया के पक्ष में अपने फैसले दिए हैं।

नोकिया ने कहा, एक बार फिर हम ओप्पो को नियमों के अनुसार चलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, और अपने प्रतिस्पर्धियों की तरह, इसके बिना काम जारी रखने की बजाय निष्पक्ष और उचित शर्तों पर लाइसेंस के लिए सहमति जताते हैं। ओप्पो ने तीन साल के लिए फिनिश टेलीकॉम गियर कंपनी की कुछ तकनीक का उपयोग करने के लिए 2018 में नोकिया से लाइसेंस प्राप्त किया था। रिपोट्र्स के मुताबिक, नोकिया ने आरोप लगाया कि समझौते की समाप्ति के बाद ओप्पो ने रॉयल्टी में एक भी रुपए का भुगतान किए बिना भारत में लगभग 7.7 करोड़ हैंडसेट बेचे।

जुलाई 2022 में एक जर्मन अदालत ने ओप्पो के खिलाफ 4जी/5जी पेटेंट विवाद में स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया के पक्ष में फैसला सुनाया। गिज्मोचाइना के अनुसार, यह मुकदमा नोकिया और ओप्पो के बीच 4जी (एलटीई) और 5जी पेटेंट पर चर्चा टूटने के परिणामस्वरूप हुआ था। नोकिया ने तीन क्षेत्रीय जर्मन न्यायालयों में नौ मानक आवश्यक पेटेंट (एसईपी) और पांच कार्यान्वयन पेटेंट पर ओप्पो पर मुकदमा दायर किया था। लगभग 130.3 अरब डॉलर के भारी निवेश के साथ नोकिया 5जी एसईपी सेगमेंट में स्‍टैंडर्ड-बियरर है।

-आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/17fF9oT

भारत में स्टोर खोलते ही खुली Apple की किस्मत, बनाया ये रिकॉर्ड, कुक बोले हमें यहां मिला प्यार

एपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने कहा है कि आईफोन (iPhone) की जबरदस्त बिक्री के कारण भारत में जून तिमाही में एपल ने रिकॉर्ड बनाया है। गुरुवार देर रात कंपनी के वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजों के दौरान, कुक ने कहा कि इस वसंत में भारत में हमारे नए स्टोर का प्रदर्शन हमारी उम्मीदों से अधिक रहा। ए‍पल ने इस साल अपे्रल में मुंबई और दिल्ली में अपने रिटेल स्टोर खोले, जिन्हें काफी समर्थन मिला।

भारत की क्षमता पर एक प्रश्न पर, कुक ने कहा, आप जानते हैं कि हमने भारत में जून तिमाही में राजस्व रिकॉर्ड बनाया और हमने दोहरे अंक में वृद्धि की। हमने तिमाही के दौरान अपने पहले दो खुदरा स्टोर भी खोले और निश्चित रूप से यह शुरुआती दौर में है, लेकिन वे हमारी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी चैनल बनाने और देश में अपने डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ऑफर में अधिक निवेश करने पर काम करना जारी रखे हुए है।

कुक ने कहा, अगर आप इसे देखें, तो यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और हमें वहां वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और हम वहां अपनी वृद्धि से बहुत खुश है। उन्होंने कहा, इस स्मार्टफोन बाजार में अभी भी हमारी हिस्सेदारी बहुत ही मामूली है, इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है और हम ऐसा करने के लिए अपनी सारी ऊर्जा लगा रहे हैं।

आईडीसी के अनुसार, 929 डॉलर के उच्चतम औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) के साथ एपल (Apple) ने अप्रेल-जून की अवधि में भारत में 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। भारत अब वैश्विक स्तर पर ए‍पल के शीर्ष 5 बाजारों में से एक है। कंपनी ने स्थानीय विनिर्माण रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। मई में, आईफोन निर्यात रिकॉर्ड 10 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया, इससे उस महीने में देश से कुल मोबाइल शिपमेंट 12 हजार करोड़ रुपए हो गया।

प्रौद्योगिकी दिग्गज एपल द्वारा संचालित चालू वित्त वर्ष में भारत मोबाइल फोन निर्यात में 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये को पार करने के लिए तैयार है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में एप्‍पल की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी। ए‍पल के सीएफओ लुका मेस्त्री ने कहा कि कंपनी ने भारत में आईफोन के लिए सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड बनाया है।

Apple ने 81.8 बिलियन डॉलर का तिमाही राजस्व दर्ज किया। कुक ने कहा, हमें यह रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है कि जून तिमाही के दौरान सेवाओं में हमारे पास 1 अरब से अधिक भुगतान वाले सब्सक्रिप्शन के कारण सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड है, और हमने उभरते बाजारों में आईफोन की बिक्री की लगातार तेजी देखी।

-आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2w5LXNd

03 अगस्त 2023

Infinix ने 19999 रुपए में 108 एमपी कैमरा, 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया GT 10 Pro

Infinix ने आखिरकार भारत में GT 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। नए स्मार्टफोन में एक अर्ध-पारदर्शी डिजाइन है, जो नथिंग फोन की याद दिलाता है। हालांकि इसमें पीछे की तरफ एम्बेडेड एलईडी लाइट्स का अभाव है। इसके बजाय, कंपनी ने रियर कैमरा मॉड्यूल के पास रोशनी की छोटी पट्टियां दी हैं, जिनका तकनीकी रूप से देखा जाए तो कोई काम नहीं है, ये महज पूरी तरह से सजावटी हैं। इनफिनिक्स का दावा है कि उसका नया स्मार्टफोन मुख्य रूप से गेमर्स के लिए है।

इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो की भारत में कीमत
Infinix GT 10 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है। यह अच्छी बात है कि कई स्मार्टफोन ब्रांड अब 20,000 रुपए से कम कीमत वाले अपने स्मार्टफोन के लिए 256GB स्टोरेज यूनिट पेश कर रहे हैं। हाल ही में, Xiaomi ने अपने नए Redmi 12 5G का एक समान स्टोरेज वेरिएंट पेश किया था। इसकी प्री-बुकिंग 4 अगस्त से शुरू हो रही है, जबकि बिक्री 15 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी।

इस बीच, Infinix GT 10 Pro साइबर ब्लैक और मिराज सिल्वर रंग विकल्पों में आता है। साइबर ब्लैक मॉडल चमकीले नारंगी हाइलाइट्स के साथ आता है, जबकि मिराज सिल्वर में रंग बदलने वाला डिज़ाइन होता है जो यूवी प्रकाश के संपर्क में आने पर स्टील ब्लू और धूल भरा गुलाबी रंग प्रदर्शित करता है।

स्पेसिफिकेशन
Infinix GT 10 Pro में Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है। गेमिंग और कंटेंट देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्क्रीन में सुपर स्लिम बेज़ेल्स हैं। Infinix का दावा है कि डिस्प्ले में 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। डिवाइस के पीछे की तरफ, ट्रिपल कैमरा सेटअप में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेसर और दो 2-मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। फ्रंट में होल-पंच कटआउट के अंदर 32-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 SoC से पावर लेता है। इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है।

Infinix GT 10 Pro की अन्य प्रमुख विशेषताओं में 5G, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल-बैंड वाई-फाई और USB OTG सपोर्ट शामिल हैं जो गेमपैड को कनेक्ट करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं। इसमें एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है, जो इस मूल्य सीमा के स्मार्टफोन के बीच भी धीरे-धीरे असामान्य होता जा रहा है। फोन का एक और दिलचस्प फीचर इसका बॉक्स है। यह अनुकूलन योग्य है और इसे स्पीकर में बदला जा सकता है। यह ऑडियो अनुभव अपने स्मार्टफ़ोन पर कुछ अलग और रोमांचक चीज़ की तलाश कर रहे कई गेमर्स को आकर्षित करने की संभावना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iGOAcXV

02 अगस्त 2023

Lava ने महज 6999 रुपए में लॉन्च किया प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Lava Smartphone Yuva 2 : स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने बुधवार को अपना नया किफायती स्मार्टफोन 'युवा 2' लॉन्च किया। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में डिजाइन से लेकर कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इसमें बैक ग्लास फिनिश के सा‍थ 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'युवा 2' स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है और यह बुधवार 2 अगस्त से ब्रिकी के लिए बाजार में उपलब्‍ध है।

कंपनी ने इसे ग्लास ब्लू, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन रंगों में लॉन्च किया है। 'युवा 2' (Yuva 2) में 64 जीबी स्‍टोरेज के साथ 3 जीबी रैम है। वहीं, यह स्‍मार्टफोन यूनिसॉक टी606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3 जीबी की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है। 'युवा 2' में 90 हट्र्ज के रिफ्रेश रेट के साथ नया सिंक डिस्‍प्‍ले है। सिंक डिस्प्ले स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात बढ़ाता है और बेजेल्स कम करता है।

इस डिवाइस में 13 एमपी डुअल एआई रियर कैमरा और स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एनोनिमस ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और नॉइज कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है इसमें टाइप-सी चार्जर दिया गया है।

स्मार्टफोन निर्माता ने कहा, युवा 2 वर्तमान में एंड्रॉइड 12 पर चलता है और यूजर्स को एक स्वच्छ तथा ब्लोटवेयर मुक्त एंड्रॉइड अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ने दो साल की अवधि के लिए एक एंड्रॉइड अपग्रेड और त्रैमासिक सुरक्षा अपडेट का भी वादा किया। बिक्री के बाद बेहतर उपभोक्ता अनुभव के लिए, ग्राहकों को 'घर पर मुफ्त सेवा' प्रदान की जाएगी। ग्राहक फोन की वारंटी अवधि के भीतर इसका लाभ उठा सकेंगे।

-आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GpIC81s

01 अगस्त 2023

Smartphone को साफ करने के लिए इन तरीकों से बचें, नहीं तो चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

Tips To Keep Smartphones Clean : आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। आप चाहे ऑफिस हों या घर पर या फिर यात्रा कर रहे हों, स्मार्टफोन हमारे हाथों से चिपके रहते हैं। क्या आप अपने फोन को नियमित रूप से साफ करते हैं? इस मामले में ज्यादातर लोगों का जवाब नहीं में होगा। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि यह सलाह दी जाती है कि आप अपना फोन प्रतिदिन साफ करें।

लेकिन चिंता न करें, हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अपने फोन को बिना किसी नुकसान के साफ कर सकते हैं। सफाई करने से पहले, हमेशा अपना फोन स्विच ऑफ कर दें और अगर कोई केबल अटैच कर रखी हो तो उसे भी हटा दें। सुनिश्ख्ति करें कि आप इसे वापस चालू करने से पहले एक बार सूखने के लिए छोड़ दें। चार्जिंग और हेडफोन पोर्ट जैसे किसी भी खुले स्थान में नमी से बचना हमेशा महत्वपूर्ण है। अपने फोन को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका अपने हाथ धोने के विपरीत, आप अपने फोन को साफ करने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

अपने फोन को साफ करने के लिए इन 4 तरीकों का पालन कर सकते हैं।
-अपना फोन को स्विच ऑफ करके उसे अनप्लग कर दें।

-साबुन और पानी का उपयोग करके अपने हाथ अच्छी तरह धोएं; कम से कम 20 सेकंड तक स्क्रब करें।

-एंटी-बैक्टीरियल वाइप से स्क्रीन सहित फोन के बाहरी हिस्से को धीरे से पोंछें। या, एक मुलायम कपड़े पर 70 फीसदी आइसोप्रोपाइल युक्त अल्कोहल-आधारित कीटाणुनाशक क्लीनर स्प्रे करें और उसका उपयोग अपने फोन को साफ करने के लिए करें। फोन पर सीधे क्लीनर स्प्रे नहीं करें। (70 फीसदी अल्कोहल का अनुपात महत्वपूर्ण है। यह फोन की सतह पर मौजूद कि सी भी कीटाणु को मारने के लिए पर्याप्त मात्रा है।)

-यदि कपड़ा बहुत गीला हो तो उपयोग करने से पहले उसे निचोड़ लें।

-पोर्ट्स में किसी भी प्रकार की नमी आने से बचें।

-दिन में कम से कम एक बार अपनी गैजेट्स को सैनिटाइज अवश्य करें।

नोट : अपने किसी भी उपकरण को साफ करने से पहले अपने उपकरण को साफ रखने के लिए निर्माता के निर्देशों का पालन अवश्य करें। अपने फोन केस और एक्सेसरीज को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका ऐसा नहीं है कि आपके फोन की सतहें ही गंदी हो जाती हैं। आपका फोन केस और हेडफोन जैसी कोई भी सहायक वस्तुओं पर कीटाणु लग सकते हैं। आप एक्सेसरीज के लिए उन्हीं सफाई निर्देशों का पालन कर सकते हैं जैसे आपने अपने फोन के साथ करते हैं।

रिमाइंडर : फोन की सफाई करते वक्त यह नहीं करें
-100 फीसदी अल्कोहल क्लीनिंग प्रोडेक्ट्स का उपयोग न करें, वे फोन की सुरक्षात्मक कोटिंग्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

-अपने फोन पर सीधे तरल पदार्थ या क्लीनर न लगाएं

-फोन को पानी में न डुबाएं

-तरल ब्लीच का प्रयोग न करें

-किसी भी तरल पदार्थ को अपनी गैजेट्स के पोर्ट में न जाने दें।

-फोन की स्क्रीन को पोंछने के लिए कागज के तौलिये का उपयोग न करें। फोन को साफ करने में नहीं लगता ज्यादा समय अपने स्मार्टफोन को साफ करने में प्रतिदिन कुछ मिनट ही लगते हैं। लेकिन अपने गैजेट्स को सुरक्षा के लिए आप एक कदम और उठा सकते हैं। अपना फोन, टैबलेट, ईयरबड और अन्य सहायक उपकरण अपने पास रखें, जहां तक हो सके दूसरों को उन्हें इस्तेमाल न करने दें।

अपने फोन को कीटाणु रहित रखने के लिए आपको थोड़े से सचेत रहने के साथ-साथ अच्छी साफ -सफाई की आदतों को अपनाना होगा। इसके अलावा, अपने स्मार्टफोन को साफ करने के लिए नुकीली चीजों के इस्तेमाल करने से भी बचें। इनके इस्तेमाल से आपका फोन डैमेज हो सकता है, जिसे ठीक करवाने के लिए आपको अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ सकती है या नया खरीदना पड़े।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nBLfS38

Android फोन इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान, नया मैलवेयर चुरा रहा डेटा

Malware Stealing Data from Android Phones : गूगल प्ले पर एंड्रॉइड यूजर्स को लक्षित करने वाले दो नए मैलवेयर फैमिलीज की खोज की गई है, जिनका नाम चेरीब्लोस और फेकट्रेड है, जो क्रिप्टोकरेंसी क्रेडेंशियल और फंड चुराने या ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (Optical Character Recognition) (ओसीआर) (OCR) का उपयोग कर स्कैम करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर कंपनी ट्रेंड माइक्रो के अनुसार, दोनों मैलवेयर (Malware) एक ही नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्कर और सर्टिफिकेट्स का उपयोग करते हैं, जो दर्शाता है कि समान व्यक्तियों ने उन्हें बनाया है।

एप्स अलग-अलग चैनलों के माध्यम से वितरित किए जाते हैं, जिनमें सोशल मीडिया, फिशिंग वेबसाइट और गूगल प्ले पर शॉपिंग एप्स शामिल हैं। चेरीब्लोस मैलवेयर को पहली बार अप्रेल 2023 में एपीके (एंड्रॉइड पैकेज) फाइल के रूप में टेलीग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर एआई टूल या क्रिप्टोकरेंसी माइनर्स के रूप में विपणन करते हुए देखा गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, एपीके के लिए इस्तेमाल किए गए नाम जीपीटॉक, हैप्पी माइनर, रोबोट999 और सिंथनेट हैं। डाउनलोड किया गया मैलवेयर चेरीब्लोस (एंड्रॉइडओएस_चेरीब्लोस डॉट जेलीएल), जिसका नाम इसके हाइजैकिंग फ्रेमवर्क में उपयोग की जाने वाले यूनिक स्ट्रिंग के कारण रखा गया है, क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट-संबंधित क्रेडेंशियल चुरा सकता है, और विथड्रावल करते समय पीडि़तों के एड्रेस को बदल सकता है।

इसके अलावा, एक और दिलचस्प फीचर इनेबल किए जा सक ते है, जो फोटो और इमेज से टेक्स्ट हटाने के लिए ओसीआर का उपयोग करती है। रिसर्चर्स ने लिखा, एक बार अनुमति मिलने के बाद, चेरीब्लोस दो काम करेगा- एक्सटर्नल स्टोरी से पिक्चर रीड करेगा और इन पिक्चर्स से टेक्स्ट निकालने के लिए ओसीआर का उपयोग करेगा, और नियमित अंतराल पर ओसीआर रिजल्ट सी एंड सी सर्वर पर अपलोड करें।

इसके अलावा, एक अन्य कैपेंन, जिसमें कई धोखाधड़ी वाले पैसे कमाने वाले एप्स को नियोजित कि या गया था- पहली बार 2021 में गूगल प्ले पर अपलोड किया गया था, जिसमें फेकट्रेड मालवेयर शामिल था। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिसर्चर्स ने गूगल प्ले कैंपेन के लिंक को खोजा, जिसमें "फेकट्रेड" के नाम से जाने जाने वालेे 31 स्कैम एप्स ने चेरीब्लोस ऐप्स के समान सी2 नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर और सर्टिफिकेशन का उपयोग किया।

ये एप यूजर्स को विज्ञापनों को देखने, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने या अपने इन-ऐप वॉलेट में टॉप अप करने के लिए शॉपिंग थीम या पैसे कमाने का लालच देते हैं। एप्लिकेशन में एक समान इंटरफ्रेस होता है और ज्यादातर मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, युगांडा और मैक्सिको में कस्टमर्स को लक्षित करते हैं, जिनमें से अधिकांश 2021 और 2022 के बीच गूगल प्ले पर दिखाई देते हैं।

-आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aO32gZb

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...