22 जून 2023

MPPSC: मधयपरदश क आयष वभग म नकल लकचरर क पद पर भरत

मध्यप्रदेश के आयुष विभाग में व्याख्याता के पदों पर भर्ती निकली है। इन राजपत्रित (द्वितीय श्रेणी) पदों के लिए वेतनमान 177500 तक है। इस पद के उम्मीदवार का मुख्य कार्य अध्यापन कार्य एवं चिकित्सालयीन कार्य है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इस परीक्षा का आयोजित कर रहा है। इसके लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट पर विज्ञापन जारी हो गया है, आनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट का अवलोकन जरूर कर लें।

 

व्याख्याता शालाक्य तंत्र
(Lecturer shalakya tantra)

आयुष विभाग ने व्याख्याता शालाक्य तंत्र के लिए व्याख्याता के कुल 6 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें एक पद अनारक्षित, एक एससी, दो एसटी, दो ओबीसी के लिए है। राजपत्रित (द्वितीय श्रेणी) के इस पद के लिए वेतनमान 5600-177500 तक है।

 

शैक्षणिक योग्यता

इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष जैसा कि भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद या भारतीय किकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग की ओर से मान्यता प्राप्त है। उपाधि का नाम BAMS एवं MD/MS (शालाक्य तंत्र) है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2023 रखी गई है।

 

आयु सीमा

आयु सीमा 21 साल से ऊपर और 40 साल स कम होना चाहिए। मध्यप्रदेश शासन की ओर से आयु सीमा में तीन साल की छूट भी दी जाएगी। इस प्रकार सभी अभ्यर्थी की आयु सीमा 43 साल तक होगी। आयु से संबंधित अन्य छूट के मामले में नोटिफिकेशन देखें।


आवेदन शुल्क

अभ्यर्थी यदि मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं तो उन्हें 250 रुपए शुल्क देना होगा। और यदि अभ्यर्थी मध्यप्रदेश के बाहर के हों तो उन्हें 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-6720220 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

शालाक्य तंत्रः यहां देखें नोटिफिकेशन
https://mppsc.mp.gov.in/


 

mppsc011.png

आयुष विभाग में व्याख्याता पंचकर्म- 5 पद

आयुष विभाग में व्याख्याता पंचकर्म के 5 पदों पर यह भर्ती की जाएगी। इसमें एक पद अनारक्षित के लिए है, एक पद एससी के लिए, दो पद एसटी के लिए, एक पद ओबीसी के लिए आरक्षित रखा गया है।

 

व्याख्याता पंचकर्म
(Lecturer panchkarma)

आयुष विभाग ने पंचकर्म के लिए व्याख्याता के कुल 6 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें एक पद अनारक्षित, एक एससी, दो एसटी, दो ओबीसी के लिए है। राजपत्रित (द्वितीय श्रेणी) के इस पद के लिए वेतनमान 5600-177500 तक है। इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 9 अगस्त 2023 है। इसे आनलाइन भरा जाना है।

 

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष जैसा कि भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद या भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग की ओर से मान्यता प्राप्त है।

 

उपाधि का नामः BAMS एवं MD (पंचकर्म)

 

आयु सीमा

आयु सीमा 21 साल से ऊपर और 40 साल स कम होना चाहिए। मध्यप्रदेश शासन की ओर से आयु सीमा में तीन साल की छूट भी दी जाएगी। इस प्रकार सभी अभ्यर्थी की आयु सीमा 43 साल तक होगी। आयु से संबंधित अन्य छूट के मामले में नोटिफिकेशन देखें। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन mppsc.mp.gov.in और mponline.gov.in पर भरे जा सकते हैं।


आवेदन शुल्क

अभ्यर्थी यदि मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं तो उन्हें 250 रुपए शुल्क देना होगा। और यदि अभ्यर्थी मध्यप्रदेश के बाहर के हों तो उन्हें 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-6720220 पर संपर्क किया जा सकता है।


नोटिफिकेशनः व्याख्याता पंचकर्म (Lecturer Panchakarma)
https://mppsc.mp.gov.in/

patrika1.png

सरकारी जॉब से जुड़ी जानकारी

Govt job: राजस्थान सरकार ने निकाली 5388 पदों पर अकाउंटेंट की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पुलिस में सीधी भर्ती, आरक्षकों के 52699 और एसआई के 2469 पदों पर भर्ती
Join indian army: इंडियन आर्मी ने निकाली 3 बड़ी भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू
IIT, NIT और IIIT काउंसलिंगः जानिए यह संस्थान क्यों हैं पहली पसंद
विधानसभा सचिवालय में निकली वैकेंसी, 29 जून है अंतिम तारीख
UPPSC ने निकाली 394 पदों पर सीधी भर्ती, 14 जुलाई अंतिम तारीख

जापान में रोजगार का अवसर, डेढ़ लाख रुपए स्टाइपेंड भी देगी सरकार
गोवा में सरकारी नौकरी करने का मौका, कई पदों पर आज ही करें आवेदन
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में कृषि टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती, 3466 पद हैं खाली
Aiims Recruitment: एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, यहां करें ऑनलाइन आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HlL08oj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...