22 जून 2023

धमकदर फचरस क सथ वव 'वई-36' लनच कमत 16999 रपए

Vivo Y36 Smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी नई सीरीज को आगे बढ़ाते हुए वीवो वाई 36 (Vivo Y36) को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने बताया है कि 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ इसमें बहुत कुछ दिया जा रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वीवो वाई-36 (Vivo Y-36) के 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यह फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

नया स्मार्टफोन दो रंगों- वाइब्रेंट गोल्ड और मेट्योर ब्लैक में आता है। पीछे की तरफ, डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल के लिए 'डायनामिक डुअल रिंग' डिजाइन है, जो सूरज की रोशनी के तहत इंद्रधनुष जैसी बनावट प्रस्तुत करता है। इसके अलावा, इसमें तेज अनलॉकिंग और सुरक्षा के लिए एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है।

सामने की तरफ, नए फोन में 6.64-इंच की उच्च-गुणवत्ता वाला डिस्प्ले है जो ज्वलंत रंग प्रदान करता है और एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ने कहा कि उच्च 90 हट्र्ज ताजा दर, 240 हट्र्ज टच सैंपलिंग और 16.7 मिलियन रंगों के साथ इसकी स्क्रीन शानदार अनुभव देती है। इसके अतिरिक्त, वाई-36 सूरज की रोशनी में पढऩे योग्य डिस्प्ले है, जो तेज धूप में भी स्मार्टफोन का उपयोग करना आसान बनाता है।

इसमें 50 एमपी पोट्र्रेट कैमरा के साथ 2 एमपी बोकेह कैमरा है। साथ ही, इसमें ऑरा स्क्रीन लाइट के साथ 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है। विवो 36 भी स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, एक 6 एनएम चिपसेट जो 2.4 गीगाहट्र्ज तक चलता है।

-आईएएनएस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/J9okTzO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...