30 अप्रैल 2023

Mobile New Rule: बिना हेडफोन मोबाइल का किया इस्तेमाल तो लगेगा 5000 रुपये का जुर्माना

Mobile New Rule: जब से फ्री इंटरनेट डेटा की शुरुआत हुई है तब से लोगों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बेतहाशा बढ़ गया है। हर कोई हर तरफ बस मोबाइल फोन में ही व्यस्त रहता है। बस हो या मेट्रो में भी सफ़र के दौरान लगभग सभी लोग अक्सर मोबाइल फोन में व्यस्त होते हैं, अब यहां तक तो ठीक है लेकिन काफी लोग ऐसे भी हैं जोकि पब्लिक प्लेस, बस और ट्रेन में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही तेज आवाज में गाने सुनते हैं,वीडियो भी देखते हैं और तेज आवाज में फोन पर बात करते हैं जिसकी वजह से अन्य लोगों असुविधा होती है।

ऐसे लोगों के लिए मोबाइल इस्तेमाल को लेकर नया नियम आया है, जिसमें अगर आप बस में, ट्रेन में, या अन्य पब्लिक प्लेस में फोन पर तेज आवाज में बात करते हैं या बिना हेडफोन के वीडियो देखते हैं तो आपको 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। इतना ही नहीं 3 महीने की जेल की सजा भी हो सकती है।




 


मुंबई में लागू हुआ नया नियम:

इस नए नियम को फिलहाल (New Mobile Rule) को बेस्ट (BEST) यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने लागू कर दिया है। नियम के मुताबिक बस में बिना हेडफोन के वीडियो देखने पर पावंदी लगाई गई है और नियम तोड़ने पर 3 महीने की जेल की सजा भी हो सकती BEST ने को मोबाइल फोन के स्पीकर पर वीडियो देखने या गाने बजाने पर इस हफ्ते से बैन लगा दिया है। इस संबंध में 25 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी। नए नियम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बसों में नोटिफिकेशन चिपकाने का काम शुरू हो गया है। नया नियम मुंबई और पड़ोसी शहरों के बस यात्रियों पर लागू होगा।



क्यों लाया गया नया नियम:

मोबाइल फोन को लेकर इस नए नियम लाने के पीछे सबसे बड़ी वजह की न्वॉइज पॉल्युशन का होना है। इसके साथ ही बस यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए नया नियम लाया गया है। नए सर्कुलर के मुताबिक, डेसीबल स्तर के शोर को कम रखने के लिए नया नियम लाया गया है। ऐसे में किसी भी बस यात्री को फोन पर तेज आवाज में बात करने की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई मोबाइल पर म्यूजिक सुनना चाहता है या वीडियो देखना चाहता तो उसे हेडफोन का इस्मेमाल करना होगा।

यह भी पढ़ें: One plus से लेकर Acer ने पेश किये नए प्रोडक्ट्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/94nAM8t

1 मई को मात्र 6499 रुपये में Kodak लॉन्च करेगी 3 नए स्मार्ट टीवी! Amazon पर शुरू होगी सेल

KODAK SE series: अगर आप इन दिनों एक नया बजट स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो कल यानी एक मई को Kodak अपनी SE series में तीन नए टीवी लॉन्च करेगी। ये नये टीवी 3 अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध होंगे, जिसमें 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच साइज़ शामिल होंगे। इन टीवी की कीमत मात्र 6,499 रुपये से शुरू होगी। Super Plastronics Pvt Ltd जोकि कोडेक टेलीविज़न ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी है, ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 1 मई को भारत में अपनी नई ‘एसई’ स्मार्टटीवी सीरीज़ पेश करने जा रही है जिसमें 3 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।



कम कीमत में मिलेंगे एंड्रॉयड टीवी:

कोडक (Kodak) के मुताबिक टीवी आने वाले स्मार्टटीवी की कीमत महज 6,499 रुपये से शुरू होगी। यह टीवी 24 इंच साइज़ में आयेग जोकि एक HD रेडी टीवी होगा। लेकिन यह स्मार्ट टीवी नहीं होगा, लेकिन इसकी पूरी जानकारी कल ही पता चल पाएगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कोडक का 32 इंच वाला टीवी एक HD Smart TV के रूप में आएगा जीकी कीमत 10 हजार से कम हो सकती है जबकि 40 इंच वाले KODAK Full HD Android की कीमत 14 हजार रुपये के करीब हो सकती है।



फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो नए KODAK SE series टीवी में कई अच्छे फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं। नए स्मार्ट टीवी 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। बेहतर साउंड के लिए 24 इंच टीवी में 20W के स्पीकर्स मिल सकते हैं। जबकी 32इंच व 40इंच स्क्रीन वाले टीवी में 30W के स्पीकर्स मिलेंगे। इन टीवी पर YouTube, Prime Video, Sony Liv, Zee5, और कई अन्य ऐप्स प्री-इंस्टॉल किए हैं।कनेक्टिविटी के लिए इसमें मीराकॉस्ट, वाईफाई, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिए जाएंगे।


 

जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन इंडिया पर ग्रेट समर सेल के हिस्से के रूप में कोडक ने अपने स्मार्ट टीवी की कीमतों में डिस्काउंट देने की बात कही है। इनकी बिक्री 4 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, हालांकि, ई-कॉमर्स दिग्गज ने अभी लास्ट डेट का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: One plus से लेकर Acer ने पेश किये नए प्रोडक्ट्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/coQi7Wg

Tech Wrap-Up: One plus से लेकर Acer ने पेश किये नए प्रोडक्ट्स, ये हैं इस हफ्ते टेक्नोलॉजी की बड़ी ख़बरें

Tech Wrap-Up: हर हफ्ते टेक सेक्टर में कुछ न कुछ नए लॉन्च होता ही रहता है। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही हुआ है, यह हफ्ता टेक सेक्टर के लिए काफी अच्छा बीता है। सस्ते स्मार्टफोन से पावरफुल लैपटॉप और ट्रांसपेरेंट केस वाले ईयरबड्स ने इस यूजर्स को आकर्षित किया है। अगर आपने इस हफ्ते टेक की कोई बड़ी खबर मिस कर दी है तो परेशान होने की कोई जरूअत नही हैं क्योंकि यहां हम आपको एक साथ टॉप बड़ी खबरों की एक बार फिर से हमारे Tech Wrap-Up सेगमेंट में इसकी जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। टेक्नोलॉजी की हर छोटी-बड़ी खबरे की जानकारी हम आपके लिए यहां दे रहे हैं।



1299 रुपये में आए ट्रांसपेरेंट केस वाले ईयरबड्स:

Cellecor ने भारत में अपने नए ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले CB07 BROPODS ईयरबड्स को लॉन्च किया है। इनकी 1299 रुपये रखी है। ब्लैक और व्हाइट कलर में ये आपको मिलते हैं। इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत अन्य लीडिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो नए ईयरबड्स लेटेस्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी V5.1के साथ तो आते ही हैं, साथ ही ये टच कंट्रोल्स और 10mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 25 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। ईयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रांसपेरेंट केस डिजाइन है।

इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी है, जो हैंड्स फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है साथ ही इसके टच कंट्रोल्स से आप आसानी से म्यूजिक को मैनेज कर सकते हैं। ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मिलता है।





Acer का नया लैपटॉप हुआ लॉन्च:

Acer ने भारत में अपना नया लैपटॉप Acer Swift Go को लॉन्च किया है। भारत में इस नए लैपटॉप की कीमत 79,990 रुपये रखी गई है। फीचर की बात करें तो नए Acer Swift Go 2023 लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है परफॉरमेंस के लिए नए Acer Swift Go 2023 लैपटॉप में 13th generation Intel Core i5-13500H CPU के साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स दिया है। इसके अलावा, लैपटॉप 16GB LPDDR5 RAM और 512GB PCIe Gen 4 NVMe SSD स्टोरेज से लैस है।

यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। पावर के लिए इसमें 65Wh की बैटरी है, जो 100W PD चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, एक HDMI, एक USB 3.2 पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, DC-in के साथ एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।लैपटॉप का वजन 1.25 किलोग्राम है।



मात्र 5399 रुपये में आया Infinix का नया स्मार्टफोन:

Infinix ने अपना नया फोन Infinix SMART 7HD लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 5,399 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक, सिल्क ब्लू, जेड व्हाइट और ग्रीन एपल कलर में पेश किया गया है। इस फ़ोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है। फोन के साथ 3D टेक्स्चर वाली प्रीमियम वेव पैटर्न डिजाइन मिलती है। यह फोन 2GB LPDDR4X रैम के साथ आता है और साथ में 2GB वर्चुअल रैम मिलती है जिसके बाद इसमें 4GB रैम हो जाती है। फोन में 64GB तक की स्टोरेज मिलती है।

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर AI प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 गो आधारित XOS 12 मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ पावर सेविंग मोड भी है। बैटरी को लेकर 50 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।


 


OnePlus Pad की कीमत का खुलासा और बुकिंग:

OnePlus Pad की कीमत का खुलासा हो गया है। भारत में इसकी प्री-बुकिंग्स भी शुरू हो चुकी है, यह एक पावरफुल डिवाइस है। हालो ग्रीन कलर में नए OnePlus Pad को पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। फीचर्स की बात करे तो इसमें 11.61 इंच का डिस्प्ले दिया है जोकि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।

परफॉरमेंस के लिए नए OnePlus Pad में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया है। यह एक पावरफुल प्रोसेसर है जोकि मल्टीटास्किंग के दौरान अच्छा परफॉर्म करता है। यह Pad एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।OnePlus Pad में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus Pad में 9510mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें: 56GB डेटा के साथ Jio Airtel और Vi के सबसे किफायती प्री-पेड प्लान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jrSYLBc

29 अप्रैल 2023

Bihar Police jobs 2023: बिहार में बंपर भर्ती, पुलिस विभाग में जल्द होगी 21 हजार कांस्टेबलों की भर्ती

Bihar Police jobs 2023: सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। सरकारी नौकरी, खासकर बिहार के युवा जो पुलिस में भर्ती होना चाहते है। उन सभी युवाओं के लिए जल्द ही बिहार में लगभग 21000 पदों पर भर्ती की जाएगी। बिहार पुलिस की ओर से पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को एडीजी जेएस गंगवार ने इस वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी दी है। एडीजी जेएस गंगवार के अनुसार कुल 21 हजार 391 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति होने जा रही है। इसके लिए गृह विभाग की ओर से रोस्टर क्लियर होने के बाद केंद्रीय चयन पर्षद को भेज दिया गया है। जेएस गंगवार ने कहा कि सरकार ने पुलिस बल में 1,288 सब-इंस्‍पेक्‍टर और 194 असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर की भर्ती करने की भी योजना बनाई है। बिहार में इतनी बड़ी संख्या में जिसमे 21 हजार 391 पदों पर पर कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी।

 

7,903 महिलाएं और 56 ट्रांसजेंडर

इस भर्ती के माध्यम से 7,903 महिलाएं और 56 ट्रांसजेंडर को शामिल किया जायेगा। एडीजी ने कहा कि यह राज्य पुलिस बल में बिहार सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर भर्ती होगी। जिसमे कुल मिलाकर 21,391 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। बिहार पुलिस में भर्ती प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू होगी और इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी कर ली जाएगी। एडीजी ने कहा कि बिहार पुलिस में हर 500 नियुक्तियों पर एक ट्रांसजेंडर की नियुक्ति का प्रावधान है, जिसके अनुसार भर्ती कंप्लीट की जाएगी।

यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में निकली भर्ती, आवेदन करने के लिए देखें डिटेल्स

home_gard_bharti_a.jpg


भर्ती के लिए योग्यता ?

बिहार में लगभग 21000 पदों से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए स्पष्ट और सही जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद ही पता चल सकेगी। आयु सीमा उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष और अन्य पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 18 से 27 वर्ष, महिलाओं के लिए 18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 18 से 30 वर्ष आयु सीमा होने का अनुमान है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जारी होने का इन्तजार करें।

यह भी पढ़ें- CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कब होगी जारी, यहां देखें अपडेट

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/74CMqrb

SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में निकली भर्ती, आवेदन करने के लिए देखें डिटेल्स

SBI Recruitment 2023: रोजगार की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। योग्य उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से कर सकते हैं।भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नियमित आधार और अनुबंध के आधार पर भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों के लिए 217 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है। 28 अप्रैल 2023 को SBI SO भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी की है। एसबीआई एसओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 29 अप्रैल से 19 मई 2023 तक सक्रिय रहेगी। विशेषज्ञ अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती नियमित और अनुबंध दोनों आधार पर रिलेशनशिप मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड), कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड), सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) के लिए होने जा रही है आदि पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन तिथि ?

भारतीय स्टेट बैंक में निकली इस भरी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 19 मई, 2023 है।

चयन प्रक्रिया ?

कैंडिडेट्स का चयन में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल होगा। बैंक द्वारा गठित शॉर्टलिस्टिंग कमेटी शॉर्टलिस्टिंग पैरामीटर तय करेगी और उसके बाद, पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को, जैसा कि बैंक द्वारा तय किया गया है, साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का बैंक का निर्णय अंतिम होगा। साक्षात्कार 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- CBSE Result: पिछले पांच सालों में बेहतर हुआ लड़कियों का CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट

 
sbi_a.jpg


आवेदन शुल्क ?

भारतीय स्टेट बैंक की इस वचनस्य के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपये है। इसके अलावा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क माफ़ है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकेगा।

रिक्ति पदों का विवरण

भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में अधिकारियों के लिए 217 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है। जिनमे रिलेशनशिप मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड), कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, सेंट्रल रिसर्च टीम के पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- JEE Final Answer Key: जेईई मेन 2023 फ़ाइनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलो



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gh7DWy2

कम वजन और OLED डिस्प्ले के साथ Acer का नया लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां


Acer Swift Go:
प्रीमियम लैपटॉप सेगमेंट में Acer ने भारत में अपना नया लैपटॉप Acer Swift Go को लॉन्च किया है। Acer के नए Swift Go 2023 लैपटॉप में न सिर्फ प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है बल्कि इसमें पावरफुल प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप OLED स्क्रीन के साथ भी आता है। भारत में इस नए लैपटॉप की कीमत 79,990 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे Acer स्टोर, Acer E-store, Vijay Sales, Croma और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं। फीचर की बात करें तो नए Acer Swift Go 2023 लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जोकि 2880 x 1800 पिक्सल रेजलूशन के साथ आता है और इसका ब्राइटनेस 400 nits और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है।





परफॉरमेंस के लिए नए Acer Swift Go 2023 लैपटॉप में 13th generation Intel Core i5-13500H CPU के साथ Intel Iris Xe ग्राफिक्स दिया है। इसके अलावा, लैपटॉप 16GB LPDDR5 RAM और 512GB PCIe Gen 4 NVMe SSD स्टोरेज से लैस है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। पावर के लिए इसमें 65Wh की बैटरी है, जो 100W PD चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



नए Acer Swift Go 2023 में QHD वेब कैमरा दिया है , जो कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी वाली इमेजरी के लिए एसर के टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन का यूज करता है। इतना ही नहीं, लैपटॉप फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, एक HDMI, एक USB 3.2 पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, DC-in के साथ एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।लैपटॉप का वजन 1.25 किलोग्राम है।



गेमिंग के लिए आया नया Acer Predator Helios 16 लैपटॉप:

हाल ही में Acer ने अपना नया ‘Acer Predator Helios 16’ गेमिंग लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया है । इस लैपटॉप की कीमत 1,99,990 रुपये है। इस लैपटॉप को आप Acer की वेबसाइट व स्टोर्स फीचर की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 nits की है।


परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है। लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसमें एडवांस कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें 5th Gen AeroBlade 3D फैन्स, vector heat pipes और liquid metal thermal grease आदि शामिल है। बैटरी की बात करें लैपटॉप की बैटरी 90Wh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 4 घंटे तक की यूसेज देगी। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Killer Wireless Wi-Fi 6E 1675i, Killer Ethernet E2600, Bluetooth v5.2 आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें: Samsun Galaxy Tab को टक्कर देने आया नया OnePlus Pad



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ry3aD04

28 अप्रैल 2023

BPSC Recruitment 2023: गृह मंत्रालय में ऑफिसर पदों पर निकली जॉब्स, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

BPSC Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 02 मई से 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आधिकारिक अधिसूचना में सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए नोटिस जारी किया है। इसमें गृह विभाग (पुलिस अनुभाग), सरकार के बिहार अग्निशमन सेवा के तहत सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी के कुल 21 पद शामिल है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार विज्ञान में ग्रेजुएट पास सहित कुछ एक्स्ट्रा शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन डेट्स ?

बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन स्टार्ट - 02 मई, 2023
बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मई, 2023

बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क ?

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 100 रुपये और बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क है। कृपया अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी अधिसूचना देखें।

बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए योग्यता ?

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास विज्ञान में स्नातक की डिग्री या फायर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या मैकेनिकल /ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC) से डिवीजनल ऑफिसर कोर्स और केंद्र सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/संगठन से वरिष्ठ पर्यवेक्षक अधिकारी के लिए 03 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।

यह भी पढ़ें- SSC Exam Calendar 2023: एसएससी MTS, CHSL और SI परीक्षाओं की डेट जारी, देखें पूरी डिटेल्स

bp_ath.jpg


बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. गृह विभाग सरकार की बिहार अग्निशमन सेवा विज्ञापन पर क्लिक करें।
4. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
5. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
6. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस के लिए 30 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9s8DaWd

मात्र 5399 रुपये में लॉन्च हुआ नया Infinix SMART 7HD स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स


Infinix SMART 7HD:
बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में आपको इस समय काफी फोन देखने को मिल जायेंगे। भारत में यह सेगमेंट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी सेगमेंट में Infinix ने अपना नया फोन Infinix SMART 7HD लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि नया SMART 7HD पहले से ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध था और अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन का डिजाइन, फीचर्स और इसकी कीमत इसके प्लस पॉइंट्स हैं। अगर आप एक एंट्री लेवल फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस फोन के बारे में तमाम जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

 


Infinix SMART 7HD की कीमत:

Infinix SMART 7HD की कीमत 5,399 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक, सिल्क ब्लू, जेड व्हाइट और ग्रीन एपल कलर में पेश किया गया है। फोन की यह कीमत बैंक ऑफर के साथ है, हालांकि कंपनी ने बैंक ऑफर के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है।



फीचर्स:

Infinix SMART 7HD में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है। फोन के साथ 3D टेक्स्चर वाली प्रीमियम वेव पैटर्न डिजाइन मिलती है। यह फोन 2GB LPDDR4X रैम के साथ आता है और साथ में 2GB वर्चुअल रैम मिलती है जिसके बाद इसमें 4GB रैम हो जाती है। फोन में 64GB तक की स्टोरेज मिलती है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर AI प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 गो आधारित XOS 12 मिलता है।

फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ पावर सेविंग मोड भी है। बैटरी को लेकर 50 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। इसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड भी है। सेफ्टी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी दिया गया है।



कैमरा:

फोटो और वीडियो के लिए नए Infinix SMART 7HD में 8 मेगापिक्सल का डुअल AI रियर कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ डुअल LED फ्लैश लाइट भी मिलती है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। कैमरे के साथ लो लाइट मोड भी मिलता है। यह बेसिक कैमरे वाला फोन है जोकि निराश नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: किफायती दाम में प्रीमियम और दमदार है नया Infinix InBook Y1 Plus लैपटॉप

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RVqQOud

CRPF JOBS 2023: सीआरपीएफ में निकली सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती

CRPF Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का इन्तजार कर रहे कैंडिडेट्स के अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police) ने सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police) रिक्रूटमेंट 2023 के तहत सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 212 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, सीआरपीएफ ने एएसआइ पदों के लिए 100 रुपये ही आवेदन शुल्क देना होगा। रिक्रूटमेंट 2023 के तहत सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 212 पदों पर योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई से 21 मई 2023 तक कर सकेंगे।ख लें।

 

सीआरपीएफ एसआई और एआईएसआई भर्ती 2023 आवेदन तिथि ?

सेंट्रल रिजर्व पुलिस (सेंट्रल रिजर्व पुलिस) में सब इंस्पेक्टर और अमाउंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 मई से शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2023 निर्धारित है।

सीआरपीएफ एसआई और एआईएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क ?

सेंट्रल रिजर्व फोर्स पुलिस (सेंट्रल रिजर्व पुलिस) में सब इंस्पेक्टर और अमांसर सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए आवेदन आवेदन के दौरान वीजा को 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, सीआरपीएफ ने एएसआइ पदों के लिए 100 रुपये ही आवेदन शुल्क देना होगा।

सीआरपीएफ एसआई और एएसआई भर्ती 2023 के लिए कुल पोस्ट ?

सीआरसीआर भर्ती में सब इंस्पेक्टर रेडियो रजिस्ट्रार के 19 पद, सब इंस्पेक्टर क्रिप्टो के साथ पोस्ट सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के 7 पद, सब इंस्पेक्टर सिविल के 20 पद, पर्यवेक्षक सब इंस्पेक्टर टेक्निकल के 146 पद, सभी पर्यवेक्षक ड्राफ्ट्समैन के 15 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- SSC Exam Calendar: एसएससी MTS, CHSL और SI परीक्षाओं की डेट जारी, देखें पूरी डिटेल्स

 
cr_ath.jpg


सीआरपीएफ एसआई और एएसआई भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा ?

सीआरपीसी के कर्मचारियों की भर्ती 2023 में सभी इंस्पेक्टरों के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 21 साल से लेकर 30 साल तक रखी गई है। जबकि सभी इंस्पेक्टर पद के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 21 मई 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा, प्रॉक्सी को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

सीआरपीएफ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद आप होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. फिर आप सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 पर क्लिक करें।
4. इसके बाद फॉर्म मांगे गए संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी प्राप्त करें।
6. अपना निर्धारित आवेदन आवेदन पत्र भरें और अपना आवेदन प्राप्त करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AuNnetq

SSC Exam Calendar 2023: एसएससी MTS, CHSL और SI परीक्षाओं की डेट जारी, देखें पूरी डिटेल्स

SSC exam calendar 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर किया है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके देख सकते हैं। बता दें कि एसएससी ने MTS, CHSL और CPO परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार, कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल, सीएचएसएल 2023 का आयोजन 2 अगस्त, 2023 से 22 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा। SSC CPO Exam 2023 दिल्ली पुलिस और CAPF में सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 3 से 6 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन 20 जुलाई को जारी की जाएगी। भर्ती परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

 

इन डेट्स में होगी परीक्षाएं

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार 2 अगस्त से 22 अगस्त, 2023 तक आयोजित की जाएगी। इसमें मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 1 सितंबर से 29 सितंबर, 2023 तक और दिल्ली में उप-निरीक्षक Phtolice और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2023 का आयोजन 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2023 तक किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें।

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस के लिए 30 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल्स

 
ss_atha.jpg


एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 कैसे डाउनलोड करें ?

उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से कैलेंडर की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. यहां होम पेज पर उपलब्ध एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी
4. अब उम्मीदवार परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं।
5. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।
6. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की CMAT के लिए एग्जाम सिटी स्लिप, यहां से करें डाउनलोड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LH2SdpG

Samsun Galaxy Tab को टक्कर देने आया नया OnePlus Pad, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में


OnePlus Pad की कीमत का खुलासा हो गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने पहले एंड्रॉयड Pad को इसी साल फरवरी में भारत में पेश किया था लेकिन उस समय इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अब OnePlus Pad की कीमत का खुलासा हो गया है। आज से (29 अप्रैल 2023) 12 बजे से OnePlus Pad के लिए भारत में प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। यह Samsun Galaxy Tab को टक्कर देगा। डिजाइन से लेकर इसमें मौजूदा फीचर्स काफी अच्छे बताये जा रहे हैं। मिड रेंज सेगमेंट प्राइस सेगमेंट में आने वाले इस Pad पूरी जानकारी आपको हम यहां दे रहे हैं...


 

OnePlus Pad की कीमत :

हालो ग्रीन कलर में नए OnePlus Pad को पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। ऑफर्स की बात करने तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा MobiKwik वॉलेट से पेमेंट करते समय MBK2000 कोड इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।





OnePlus Pad फीचर्स:

OnePlus Pad के फीचर्स की बात करे तो इसमें 11.61 इंच का डिस्प्ले दिया है जोकि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2800x2000 पिक्स्ल है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले अच्छा है और धूप में भी इसे आसानी से रीड किया जा सकता है।परफॉरमेंस के लिए नए OnePlus Pad में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया है। यह एक पावरफुल प्रोसेसर है जोकि मल्टीटास्किंग के दौरान अच्छा परफॉर्म करता है। यह Pad एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।



OnePlus Pad में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus Pad में 9510mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है।इसमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर भी मिलता है। टैब के रखने के लिहाज से ऑडियो लेफ्ट और राइट स्पीकर के बीच बदलेगा। इस Pad का वजन 552 ग्राम है। इसके लिए कंपनी ने मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलश पेन भी पेश किया है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 11R क्या है वाकई एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है जानिये यहां

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FAtdGiO

27 अप्रैल 2023

GPS और एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई दो किफायती स्मार्टवॉच, जानिए कीमत


Smartwatch: अगर आप बजट सेगमेंट में नई स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो भारतीय कंपनी HAMMER ने वियरेबल मार्केट में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच HAMMER Stroke और Ace Ultra को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टवॉच में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं साथ ही ये कॉलिंग फीचर के साथ भी आती हैं। दोनों स्मार्टवॉच के साथ टीएफटी डिस्प्ले, IP67 रेटिंग और 24 × 7 एक्टिविटी ट्रैकर्स का सपोर्ट मिलता है। Ace सीरीज की कामयाबी के बाद ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच अत्याधुनिक तकनीक और माइक्रो इंजीनियरिंग का दावा करती हैं। दोनों आइये जानते हैं इनकी कीमत के बारे में...



कीमत और उपलब्धता

और बात करते हैं कीमत की तो HAMMER Stroke की कीमत 2,199 रुपये और HAMMER ACE Ultra की कीमत 2,999 रुपये है। दोनों वॉच को अमेजन, मिंतरा, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, नायका, टाटा क्लिक और क्रेड से खरीदा जा सकता है। अब इस कीमत में इन नई स्मार्टवॉच में क्या कुछ नए फीचर्स मिलते हैं ? आइये जानते हैं...



HAMMER Stroke और HAMMER ACE के फीचर्स:

दोनों स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, और इनमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। HAMMER Stroke स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ-सिंपल दिया गया है और इसे iOS और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 2 दिन तक चलाया जा सकता है। दोनों वॉच के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग भी मिली है।



खास फीचर्स की बात करें तो नई स्मार्टवॉच में कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं....इनमें स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न, हार्ट रेट ट्रैकिंग का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इसमें बिल्ट-इन जीपीएस भी है। इनमें रीयल-टाइम में अपनी एक्टिविटी की निगरानी कर सकते हैं। वॉच में अधिकतम 50 कांटेक्ट को सेव भी कर सकते है।



इसमें बिल्ट-इन 24x7 एक्टिविटी ट्रैकर हैं जो डिवाइस को SPO2 लेवल, स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन, मेंस्ट्रुअल साइकिल, ब्रीद ट्रेनिंग जैसे हेल्थ ट्रेकिंग को ट्रैक करने की अनुमति देते हैं। वॉच में ब्लूटूथ 5.0 के साथ मल्टीपल वॉच फेसेस का सपोर्ट है। इन वॉच में कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया अपडेट, स्वास्थ्य डाटा, डेली स्टेप काउंट जैसी एक्टिविटी को मॉनिटर किया जा सकता है। यह बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर की बदौलत वॉयस कमांड के साथ कॉल और टेक्स्ट करने की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें: नए Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TBGz15w

SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के लिए अपडेट, आज से भरें पोस्ट प्रेफरेंस और फाइनल वैकेंसी हुई रिलीज

SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल 2022 को लेकर अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level) का विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म और परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से अब 36,012 रिक्तियों को भरा जाएगा। इससे पहले एसएससी ने 7 फरवरी 2023 को सीजीएल 2022 के लिए कुल 37,409 रिक्तियों की घोषणा की थी। मतलब करीब 1400 पदों को एसससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए काम कर दिया है। कैंडिडेट्स जारी की गयी अधिसूचना एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।बता दे आयोग ने एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा 1 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक और टियर 2 परीक्षा 2 से 7 मार्च तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की थी। टियर 1 परीक्षा के परिणाम 2 फरवरी को घोषित किए गए थे।

 

फाइनल वैकेंसी के अनुसार 36,012 पोस्ट


अंतिम रिक्तियों के अनुसार, एसएससी सीजीएल 2022 अनारक्षित, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 36,012 पोस्ट को भरेगा, इसके अलावा 2,940 ईएसएम, 451 ओएच, 424 एचएच, 277 वीएच और 263 अन्य पीडब्ल्यूडी पोस्ट विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभाग शामिल है।

पोस्ट प्रेफरेंस 01 मई तक भरें

जारी नोटिस के अनुसार कैंडिडेट्स अपने पद वरीयता (POST Preference) के लिए पसंदीदा पद के चयन करने की सुविधा 27 अप्रैल से 01 मई 2023 तक का समय है। इस दौरान जो कैंडिडेट्स अपनी पद वरीयता (post preference) अपनी पसंद के अनुसार चाहते हैं वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पद वरीयता चुन सकते हैं। उम्मीदवारों को कैंडिडेट्स पोर्टल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा, जिसमें पदों या विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयताए सबमिट वाला एक टैब या लिंक एक्टिव होगा। ये लिंक 1 मई, 2023 तक सक्रिय रहेगा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती हुई स्थगित, कुल 13184 पदों के लिए होनी थी भर्ती

ss_sat.jpg


SSC CGL 2022 वरीयता कैसे चुने ?

उम्मीदवार अपने पसंदीदा पदों को जमा करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
3. अब पात्रता के अनुसार पद या विभाग विकल्प का चयन करें।
4. इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का एक प्रिंट आउट लें।

यह भी पढ़ें- Recruitment 2023: सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gQZ1L0v

अब बढ़ेगा फोटोग्राफी का मज़ा! नए Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत

Vivo X90 Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X90 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Vivo X90 और Vivo X90 Pro को उतारा है। डिजाइन से लेकर एडवांस्ड प्रोसेसर और पावरफुल कैमरे का सपोर्ट इसमें मिलता है। Vivo X90 Pro के साथ 1 इंच का सोनी सेंसर दिया गया है जोकि एक बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता है। जो लोग फोटोग्राफी और वीडियो मेकिंग पसंद करते हैं उनके लिए ये सीरीज खास हो सकती है। इतना ही नहीं इन दोनों फोन्स के डिजाइन में थोड़ा फ्रेशनेस भी देखना को मिला है हालाकि लेआउट पिछली सीरीज जैसा ही है। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...




Vivo X90 और Vivo X90 Pro की कीमत

Vivo X90 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये
Vivo X90 के 12 GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 63,999 रुपये
Vivo X90 Pro के 12 GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 84,999 रुपये




Vivo X90 Pro के फीचर्स:

इस फ़ोन में 6.78 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और G715 GPU से लैस किया गया है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो Zeiss की ब्रांडिंग के साथ आता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, इसके साथ Sony IMX 989 1 इंच सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS का सपोर्ट मिलता है।

सेकेंडरी कैमरा 50MP का Sony IMX758 सेंसर के साथ और तीसरा कैमरा 12MP का मिलता है। इसके अलावा इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए वीवो की V2 चिप का भी सपोर्ट है। Vivo X90 Pro में पावर के लिए 4,870mAh की बैटरी दी गई है जोकि 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Vivo X90 के फीचर्स:

इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 4810mAh की बैटरी जी गई है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP का पोट्रेट लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फोन के फ्रंट में 32MP का सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे बेहतरीन पावरफुल कैमरा स्मार्टफोन फोटोग्राफी के मामले में DSLR को भी पीछे छोड़ दें

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/J8UGVkf

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती हुई स्थगित, कुल 13184 पदों के लिए होनी थी भर्ती

Rajasthan Municipal Corporation Recruitment: राजस्थान के 176 नगर निकायों में 13184 सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती स्थगित हो गयी है। राजस्थान नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों के कुल 13184 खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। एप्लीकेशन प्रोसेस 15 मई 2023 से शुरू होना था, जो अब नहीं होगा। अगले आदेश तक इस भर्ती पर रोक लगा दी गई है। राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नोटिस जारी कर इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की जानकारी दी है। नोटिस में लिखा है की, राज्य की नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 13184 पर सीधी भर्ती अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेश तक इस भर्ती पर अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। बता दे हाल ही में ये भर्ती राजस्थान शहरी जिसमें नगर पालिका/एलएसजी/सफाई कर्मचारी/स्वीपर के कुल 13184 रिक्त पदों को भरने के ये भर्ती निकली गयी थी। जिसके अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई से 16 जून तक होने थे।

भर्ती को स्थगित करने का कारण

राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नोटिस जारी कर इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की जानकारी दी है। नोटिस में लिखा है की, राज्य की नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 13184 पर सीधी भर्ती अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेश तक इस भर्ती पर अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। नोटिस में कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

यह भी पढ़ें- यहां आयुर्वेद विभाग में 600 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

 
sweeper_recruitment_a.jpg


वाल्मीकि समाज ने किया था विरोध

जब राजस्थान सरकार ने 13184 सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती करने का ऐलान किया तो वाल्मीकि समाज ने इस भर्ती का विरोध किया था। वाल्मीकि समाज मांग की थी कि ये भर्ती नियमों के मुताबिक नहीं निकाली गई और न ही इस भर्ती में वाल्मीकि समाज का आरक्षण भी नहीं तय किया गया है। हालाँकि विभाग की ओर से जारी नोटिस में सिर्फ भर्ती शहगीत होने का कारण ‘अपरिहार्य कारणों से’ लिखा गया है।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7gQcPwA

ये हैं सबसे बेहतरीन पावरफुल कैमरा स्मार्टफोन, फोटोग्राफी के मामले में DSLR को भी पीछे छोड़ दें!

Best premium camera Smartphones: आजकल स्मार्टफोन काफी एडवांस्ड हो गये हैं। हर जरूरत के हिसाब से आपको प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे। कंपनियां अपने प्रीमियम स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर से लेकर लाजवाब कैमरे का इस्तेमाल कर रही हैं। कुछ फोन्स में तो ऐसा कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जोकि फोटोग्राफी और वीडियो के मामले में DSLR कैमरे को भी पीछे छोड़ देते हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही कैमरा स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम यहां Samsung, oneplus और iPhone के ये खास फोन्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, हम सिर्फ प्रीमियम फ्लैगशिप फोन्स के बारे में ही बता रहे हैं।

 

iphone_14_pro.jpg


iPhone 14 Pro:

Apple का iPhone 14 pro अपने डिजाइन, फीचर्स और परफॉरमेंस के दम पर ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। फ़ोन में 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है। इन फोन में अब पिल शेप (टैबलेट) पंच कटआउट डिजाइन मिलता है, जिसे एपल ने डायनेमिक आईलैंड नाम दिया है। इस नॉच में सबसे कमाल की बात यह है कि यह नोटिफिकेशन के हिसाब से बड़ा या छोटा भी हो सकता है। इसी नॉच में फ्रंट कैमरा भी है। फोन की डिस्प्ले में 120Hz की प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी वाली एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दी गई है।फोन की डिस्प्ले के साथ HDR का सपोर्ट दिया गया है।

इस फोन में नए चिपसेट A16 बायोनिक से लैस किया गया है, जो 6 कोर सीपीयू (2 परफॉर्मेंस और 4 एफिशिएंसी कोर) के साथ आता है। प्रोसेसर के साथ 5 कोर ग्राफिक्स का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन की परफॉरमेंस बिलकुल भी निराश होने का मौका नहीं देती।फोटो और वीडियो के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो कि अब तक किसी आईफोन में मिलने वाला सबसे बड़ा सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है।

इन दोनों फोन के साथ Apple proRAW भी मिलेगा। अब proRAW की रिकॉर्डिंग 48 मेगापिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ की जा सकेगी। कैमरे के साथ नया एक्शन मोड और सिनमैटिक मोड 4K मिलेगा जोकि वाकई कैमरा लवर्स को इम्प्रेस कर सकता है। iPhone 14 PRO में दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोटो और वीडियो के लिए iPhone 14 pro अब तक का सबसे बेस्ट डिवाइस है। iPhone 14 Pro की कीमत 1,19,999 रुपये से शुरू होती है।



s23_ultra.jpg


Samsung Galaxy S23 Ultra:

फोटो और वीडियो के मामले में Samsung Galaxy S23 Ultra का कोई जवाब नहीं है। सिर्फ कैमरा ही नहीं यह फोन हर सेक्शन में बेस्ट है। इस में 6.8 इंच का शानदार Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, 240Hz की टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का सुपर क्वाड पिक्सल वाइड एंगल कैमरा मिलता है। इसके साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 10MP का एक डुअल पिक्सल टेलीफोटो कैमरा है, जो 10X जूम को सपोर्ट करता है।

फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड डुअल पिक्सल कैमरा भी दिया गया है। फोन का कैमरा काफी कमाल का है, और काफी अमेजिंग शॉट्स इसमें देखने को मिलते हैं। इस फोन से ली गई तस्वीरें DSLR को टक्कर देती हैं। परफॉरमेंस के लिए नए Galaxy S23 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 45W वायर्ड और 15W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

Galaxy S23 Ultra में Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फ़ोन में दिया प्रोसेसर अब तक का सबसे फ़ास्ट और पावरफुल है।


 

oneplus_11.jpg



OnePlus 11 5G: 

फोटोग्राफी के मामले में OnePlus 11 5G एक शानदार स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.7 इंच का QHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले लगा है, इसमें आपको गेमिंग से लेकर वीडियो और फोटो देखने में काफी मज़ा आने वाला है। बेहतर साउंड के लिए इस फोन में Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है। इस फोन का डिजाइन थोड़े नयेपन के साथ आया है जोकि बेहतर लगता है। खासकर इसका रियरलुक आपको पसंद आ सकता है।

परफॉरमेंस के लिए नए OnePlus 11 5G में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है जोकि एक लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 5000 mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए OnePlus 11 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX890 का प्राइमरी सेंसर,48MP Sony IMX581 सेकेंडरी सेंसर और एक 32MP का Sony IMX709 RGBW सेंसर भी शामिल है।

इस फोन में Hasselblad Portrait मोड मिलता है। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5 दमदार हैवी बैटरी वाले स्मार्टफोन




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/a2ZisEt

UPSC Recruitment 2023: सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई

UPSC CAPF Recruitment 2023: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से 322 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा। फीमेल और एससी, एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है। सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार आयोग की तरफ से 322 भर्ती में बीएसएफ में 86, सीआरपीएफ में 55, सीआईएसएफ में 91, आईटीबीपी में 60 और एसएसबी में 30 वैकेंसी निकाली गई है। इन भर्तियों के लिए आवेदन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई, 2023 निर्धारित है।

 

सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए आवेदन तिथि ?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 26 अप्रैल से 16 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता ?

भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए।

UPSC CAPF पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा ?

असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट भारत सरकार के नियमों के मुताबिक दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

यह भी पढ़ें- BSEB 2023: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा कंपार्टमेंट एग्जाम डेट्स जारी, यहां देखें कब होगी परीक्षाएं

 
upsc_sata.jpg


UPSC CAPF पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- यहां आयुर्वेद विभाग में 600 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1fqC4Tx

26 अप्रैल 2023

UPSC CAPF Recruitment 2023 : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सहायक कमांडेंट पदों के लिए निकली भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) (सीएपीएफ) (CAPF) में सहायक कमांडेंट (Assistant Commandant) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 322 पदों को भरा जाएगा। इनमें से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), आइटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) के लिए क्रमश: 86, 55, 91, 60 और 30 पद हैं। पुरुष और महिला अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार के सेवारत सिविलियन कर्मचारी भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।


आयु सीमा
1 अगस्त, 2023 तक अभ्यर्थियों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अगस्त, 1998 से पहले और 1 अगस्त, 2003 के बाद नहीं हुआ हो। एससी, एसटी और ओबीसी अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। केंद्र सरकार के सिविलियन कर्मचारियों और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता
किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी 'सी'/'बी' प्रमाणपत्र होना एक वांछनीय योग्यता होगी।

16 मई अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉगिन कर 16 मई (शाम 6 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को वापस नहीं ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FQl8zo

Recruitment 2023: यहां आयुर्वेद विभाग में 600 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Assistant Medical Officer Recruitment: आयुर्वेद डिपार्टमेंट ने असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। राजस्थान आयुर्वेद विभाग के तहत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय (DSRRAU) ने असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर (AMO) के पदों (DSRRAU Rajasthan Recruitment) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 मई 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र आयुर्वेद विभाग असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर (AMO) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक साइट health.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेद में ग्रेजुएट होना चाहिए या समकक्ष और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद के तहत मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए। कृपया विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

 

ऑनलाइन आवेदन शुल्क ?

असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर (AMO) के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2500 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि बीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ईबीसी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1250 रुपये देने होंगे।

आवेदन के लीये आयु सीमा ?

आयुर्वेद डिपार्टमेंट ने असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

आवश्यक योग्यता ?

आयुर्वेद विभाग में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेद में ग्रेजुएट होना चाहिए या समकक्ष और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद के तहत मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- RBI Recruitment 2023: आरबीआई में इन पदों पर निकली है भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

 
dsrrau_ch.png


DSRRAU के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. पहले ऑफिशियल वेबसाइट educationsector.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- NCERT CEE 2023: एनसीईआरटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WyFDO1e

RBI Recruitment 2023: आरबीआई में इन पदों पर निकली है भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

RBI Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड B पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार RBI ग्रेड B में जनरल (DR), DEPR और DISM के लिए कुल 291 रिक्तियां जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 मई से शुरू होगी। पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 6 जून 2023 तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर शुरू होनी है। अधिकारी ग्रेड 'बी' के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय/तकनीकी योग्यता सभी सेमेस्टर/वर्षों में कुल मिलाकर 55 प्रतिशत अंक (SC/ST/PwBD आवेदकों के लिए उत्तीर्ण अंक) होना आवश्यक है। आरबीआइ ग्रेड बी नोटिफिकेशन का विस्तृत विज्ञापन अभी जारी नहीं किया है। कृपया अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

 

RBI ग्रेड B पदों पर भर्ती के लिए योग्यता ?

अधिकारी ग्रेड 'बी' के पद के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय/समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक योग्यता में स्नातक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50%) या न्यूनतम के साथ स्नातकोत्तर/समकक्ष तकनीकी योग्यता सभी सेमेस्टर/वर्षों में कुल मिलाकर 55% अंक (SC/ST/PwBD आवेदकों के लिए उत्तीर्ण अंक) सभी पदों के लिए योग्यता अलग -अलग है, कृपया विस्तृत अधिसूचना देखें।

ऑनलाइन आवेदन 09 मई से होंगे शुरू

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड B पदों पर भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार कंडिअट्स 09 मई, 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जून 2023 निर्धारित है।

यह भी पढ़ें- BPSC: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी

 
rbi_c.jpg


RBI ग्रेड B पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में निकली है सैकड़ो पदों भर्ती

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/b9TgkIL

Twitter पर किन अकाउंट्स को मिलेगी प्राथमिकता? Elon Musk ने दी जानकारी

दुनिया के सबसे ज़्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स में से एक ट्विटर (Twitter) को बड़ी तादाद में लोग पसंद करते हैं। यह दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और काफी प्रभावी है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर्स खर्च करते हुए ट्विटर को खरीद लिया था। एलन ट्विटर के प्रभाव से अच्छी तरह वाकिफ हैं। एलन के ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बदलाव आने लगे। एलन खुद ट्विटर पर आने वाले बदलावों के बारे में अपडेट देते हैं। हाल ही में एलन ने ट्विटर के बारे में एक नया अपडेट दिया।


वेरिफाइड अकाउंट्स को मिलेगी प्राथमिकता

एलन ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के ज़रिए नया अपडेट दिया। एलन ने लिखते हुए बताया कि ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट्स को प्राथमिकता मिलेगी।


कौनसे अकाउंट्स होते हैं वेरिफाइड?

ट्विटर पर वो सभी अकाउंट्स वेरिफाइड होते हैं जिनके आगे ब्लू टिक लगा होता है।

यह भी पढ़ें- Twitter पॉलिसी का उल्लंघन करने पर लिया जाएगा एक्शन, ट्वीट्स की विज़िबिलिटी पर लगेगा प्रतिबंध

कैसे करें अपने अकॉउंट को वेरिफाइड?

ट्विटर पर अपने अकाउंट को वेरिफाइड करने के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। ऐसे फेमस लोग जिनके ट्विटर पर 10 लाख से ज़्यादा फॉलोाअर्स हैं, उन्हें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अन्य सभी यूज़र्स को वेरिफिकेशन और ब्लू टिक के लिए ट्विटर की इस पेड सर्विस को सब्स्क्राइब करना पड़ेगा। ट्विटर वेरिफिकेशन के ब्लू टिक के साथ ही इस सर्विस से यूज़र्स को दूसरे कई फायदे भी मिलते हैं।

क्या है सब्सक्रिप्शन फीस?

ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12% डिस्काउंट मिलता है।

यह भी पढ़ें- Twitter पर यूज़र्स की सेफ्टी बढ़ाने के लिए Elon Musk का बड़ा फैसला, साथ ही किया चौंका देने वाला खुलासा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kNfi0bJ

Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में निकली है सैकड़ो पदों भर्ती, आवेदन करने के लिए देखें डिटेल्स

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने सामान्य सेवा, वायु यातायात नियंत्रण, नौसेना वायु संचालन, पायलटिंग, रसद, नौसेना आयुध निरीक्षण संवर्ग, शिक्षा, इंजीनियरिंग और विद्युत शाखा सहित कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, आवेदक सम्मानित आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर व्यापक दिशानिर्देशों पढ़ सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग अलग पदों हेतु अलग अलग निर्धारित की गई है। जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2023 है। भारतीय नौसेना के विभिन्न विभागों मे 242 पदों पर आयोजित भर्ती में महिलाओं के लिए अलग से पद‌ निर्धारित है। इंडियन नेवी अगर आप इंडियन नेवी में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट/ पर जा सकते हैं।

 

भारतीय नौसेना (Indian Navy) आवेदन तिथि ?

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के द्वारा 29 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2023 निर्धारित है।

योग्यता और पदों की संख्या ?

(i) M.Sc. में 60% अंक। (मैथ्स/ऑपरेशनल रिसर्च) फिजिक्स के साथ बी.एससी. 03
पुरुषों और महिलाओं
(ii) एम.एससी में 60% अंक। (भौतिकी / अनुप्रयुक्त भौतिकी) गणित के साथ बी.एससी। 02
(iii) M.Sc. में 60% अंक। बीएससी में भौतिकी के साथ रसायन विज्ञान। 01
(iv) मैकेनिकल इंजीनियरिंग 02 में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बीटेक
(v) न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बीटेक (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग) 02

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई

indian_navy_pacch.jpg


Indian Navy 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।

यह भी पढ़ें- BPSC: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Pn5h8da

BPSC 68th Main 2023 Exam: बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी

BPSC 68th Main 2023 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त (Main) परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। तो अगर आप ने किसी कारण से अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की बढ़ी हुई अंतिम तारीख का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को लेट फीस देनी होगी। बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 12 मई, 17 मई और 18 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। 68वीं संयुक्त (Main) परीक्षा के लिए कुल 3590 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। योग्य उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 29 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा आवेदन शुल्क ?

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 68वीं संयुक्त (Main) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क कैटेगरी के मुताबिक है। राज्य के एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 400 रुपये और 200 रुपये अतिरिक्त लेट फीस के रूप में देने होंगे। इसके अलावा जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1500 रुपये है साथ ही इन्हें 1500 रुपये लेट फीस का भुगतान करना होगा।

बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा डेट्स ?

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 68वीं संयुक्त (Main) परीक्षा के लिए कुल 3590 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 12 मई, 17 मई और 18 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद कौनसा कोर्स चुनें, कोर्स का चुनाव करने से पहले खुद से पूछे ये सवाल

 
bpsc_c.jpg


बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IYk0CyM

25 अप्रैल 2023

Lexar ने DSLR और मिररलेस कैमरे के लिए हाई स्पीड Type B Card किये लॉन्च, जानिये कीमत

Lexar CFexpress Type B Card: अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियो शूट करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। DSLR और मिररलेस कैमरे के लिए Lexar ने एक्सटर्नल SSD कार्ड की नई सीरीज पेश की है जो कि Lexar Professional CFexpress Type B कार्ड सिल्वर सीरीज है। Lexar के इस कार्ड के साथ 1750MB/s की रीड और 1300MB/s की राइट स्पीड मिलती है। इसमें आप 8K क्वालिटी तक के वीडियो सेव कर सकते हैं और हाई-क्वालिटी फोटो भी सेव कर सकेंगे।

कंपनी के बताया कि ये कार्ड प्रोफेशनल क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किये हैं। ये न सिर्फ फ़ास्ट हैं बल्कि डेटा पूरी तरह से सेफ भी रहता है। Lexar के इन कार्ड का यूज़ XQD कैमरे के लिए भी किया जा सकता है, इनकी लाइफ लम्बी है। कार्ड के साथ 10 साल की वारंटी कंपनी की तरफ से दी जा रही है।



फीचर्स:

फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स को ध्यान में रखते हुए ही Lexar ने इन नए SSD कार्ड CFexpress Type B कार्ड सिल्वर को डिजाइन किया है। खास बात ये हैं कि इन कार्ड में डाटा ट्रांसफर करने पर फ्रेम रेट का नुकसान नहीं होगा। ये कार्ड खासतौर पर DSLR और मिररलेस कैमरे के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन्हें प्रोफेशनल क्रिएटर्स आसानी से और बिना की टेंशन के यूज़ कर अपने डेटा को सेफ रख सकते हैं। इनका डिजाइन और क्वालिटी काफी प्रीमियम है, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सालों-साल ये आपका साथ निभा सकते हैं।



कीमत और उपलब्धता:

और बात करें कीमत तो Lexar ने इन कार्ड्स को तीन साइज़ में पेश किया है जिसमें 128GB, 256GB और 512GB साइज़ हैं। Lexar CFexpress Type B SILVER के 128GB वेरिएंट की कीमत 16,000 रुपये है जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 26,000 रुपये है जबकि 512GB की कीमत 55,500 रुपये है। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।


यह भी पढ़ें: शानदार फीचर्स और बढ़िया बैटरी लाइफ के साथ आती है Ambrane Wise Eon Max स्मार्टवॉच



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/i5N6q4t

SSC CGL: एसएससी सीजीएल में पोस्ट प्रेफरेंस के लिए इस डेट को ओपेन होगी विंडो, नोटिस जारी

SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 की एग्जाम को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार कैंडिडेट्स अपने पद वरीयता (POST Preference) के लिए पसंदीदा पद के चयन करने की सुविधा 27 अप्रैल को शुरू होगी। जो कैंडिडेट्स अपनी पद वरीयता (post preference) अपनी पसंद के अनुसार चाहते हैं वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.inपर जाकर ऐसा कर सकते हैं। पद वरीयता (post preference) चुनाव की डेट्स 27 अप्रैल से 01 मई 2023 तक ओपन रहेगी। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 टियर 1 का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। टियर 1 का परिणाम 9 फरवरी को घोषित किया गया था। इसके बाद आयोग ने 2 से 7 मार्च के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में टियर 2 परीक्षा आयोजित की थी।

 

पोस्ट प्रेफरेंस के लिए डेट्स

जारी नोटिस के अनुसार कैंडिडेट्स अपने पद वरीयता (POST Preference) के लिए पसंदीदा पद के चयन करने की सुविधा 27 अप्रैल को शुरू होगी और 01 मई 2023 तक ओपन रहेगी। इस दौरान जो कैंडिडेट्स अपनी पद वरीयता (post preference) अपनी पसंद के अनुसार चाहते हैं वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पद वरीयता चुन सकते हैं। उम्मीदवारों को कैंडिडेट्स पोर्टल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा, जिसमें पदों या विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयताए सबमिट वाला एक टैब या लिंक एक्टिव होगा। ये लिंक 1 मई, 2023 तक सक्रिय रहेगा।

यह भी पढ़ें- SSC GD PET 2023: जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक

 
ss_pa.jpg


SSC CGL 2022 वरीयता कैसे चुने ?

उम्मीदवार अपने पसंदीदा पदों को जमा करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
3. अब पात्रता के अनुसार पद या विभाग विकल्प का चयन करें।
4. इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का एक प्रिंट आउट लें।

यह भी पढ़ें- NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी में निकली 347 पदों के लिए भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/ssc-cgl-2022-post-preference-facility-open-april-27-check-details-8195204/

NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी में निकली 347 पदों के लिए भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

NCERT Recruitment 2023: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने हाल ही में 347 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। शिक्षा मंत्रालय एनसीईआरटी की देखरेख करता है। भर्ती प्रक्रिया में पे मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के तहत 215 पद, लेवल 6 से 8 के तहत 99 पद और लेवल के तहत 24 पद शामिल हैं। एनसीईआरटी भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल, 2023 से शुरू कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने और इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल से 5 मई 2023 तक रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 21 दिन होगी।

 

इतने पद पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 347 पद पर भर्ती होगी। जिनमे भर्ती प्रक्रिया में पे मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के तहत 215 पद, लेवल 6 से 8 के तहत 99 पद और लेवल के तहत 24 पद शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन की डेट्स

आप ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल, 2023 से शुरू कर सकेंगे। इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आवेदन शुरू होने से 21 दिन बाद की है। इसके मुताबिक 5 मई 2023 अप्लाई करने की लास्ट डेट है।

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक

 


कहां होगी नियुक्ति ?

नई दिल्ली में एनसीईआरटी मुख्यालय, एनआईई और सीआईईटी, भोपाल, अजमेर, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग में पांच आरआईई, साथ ही अहमदाबाद, बैंगलोर, गौहाटी और कोलकाता में प्रकाशन विभाग में चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।

NCERT भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- SSC GD PET 2023: जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rLPu9Wm

मात्र 111 रुपये देकर घर लायें बिना बिजली से चलने वाले वाटर प्यूरीफायर! अब समय मिलेगा शुद्ध पानी

Non-Electric Water Purifier: साफ़ पानी पीना न सिर्फ हमारी जरूरत है बल्कि यह हमारा अधिकार भी है। और इसलिए बाजार में वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) की एक बड़ी रेंज आपको खूब देखने को मिल जायेगी, जहां हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे। यानी जैसा आपका बजट और जरूरत वैसा ही मॉडल आप अपने घर ला सकते हैं। लेकिन अक्सर पावर कट की समस्या हम सभी को परेशान करती है। जिसकी वजह से बिजली से चलने वाले वाटर प्यूरीफायर काम करना बंद कर देते हैं, ऐसे में बिना बिजली से चलने वाले वाटर प्यूरीफायर आपके काफी काम आ सकते हैं और आपको एक दम शुद्ध पानी देने का भी भरोसा देते हैं। इसलिए हम इस रिपोर्ट में आपके लिए सबसे किफायती ऐसे ही मॉडल लेकर आये हैं जिनकी कीमत 3000 रुपए से भी कम है। आइये जानते हैं।



Kent Non-Electric Water Purifier:

बिना बिजली से चलने वाले वाटर प्यूरीफायर सेगमेंट में आप Kent का गोल्ड स्मार्ट 7- लिटर नॉन-इलेक्ट्रिक UF वाटर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं। यह मॉडल आपको हाई-क्वालिटी अनब्रेकेबल ABS फ़ूड ग्रेड से बना हुआ है। इसमें UF टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है। यह 20 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है जिसमें 7 लीटर अनफ़िल्टर्ड पानी और नीचे के टैंक में 13 लीटर फिल्टर्ड पानी आपको मिल जाता है। यह प्रोडक्ट आपको 3 स्टेज प्यूरीफिकेशन मिलता है। इसमें लगा मेम्ब्रेन 4000 लीटर तक पानी साफ़ करने की क्षमता रखता है।

यह पारदर्शक टैंक के साथ आता है जिसे आप यह देख पायेंगे कि टैंक में कितना पानी है। यह वाटर प्यूरीफायर पानी साफ़ करने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करता। अमेजन इंडिया पर आप इसे 2,799 रुपये से कम कीमत खरीद सकते हैं, साथ ही कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। आप इसे 134 रुपए की EMI पर भी घर ला सकते हैं।



Tata Swach Non-Electric Water Purifier:

TATA स्वच्छ नॉन वाटर प्यूरीफायर भी एक अच्छा ऑप्शन है जोकि 18 लीटर क्षमता के साथ आता है। यह ABS फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बना हुआ है। इसमें लगी UFH कार्ट्रिज 6000 लीटर तक पानी साफ़ करने में सक्षम है। यह बिना बिजली के पानी को साफ़ करता है, साथ ही यह किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करता।

इसमें भी ट्रांसपेरेंट टैंक मिलता है। इसके ऊपर और नीचे के पार्ट को अलग करके खुद ही घर में क्लीन भी कर सकते हैं। इस मॉडल की कीमत अमेजन इंडिया पर कीमत 2,649 रुपये है और इस पर 6 महीने की वारंटी भी मिल रही है। आप इसे 127 रुपए की EMI पर भी घर ला सकते हैं।





 

 


Prestige Non-Electric Water Purifier:

Prestige Clean Home वॉटर प्यूरीफ़ायर PSWP 3.0 आपके घर के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा। यह वॉटर प्यूरीफ़ायर 18 लीटर की कैपेसिटी के साथ उपलब्ध है और इसमें 9 लीटर फिल्टर्ड पानी को आसानी से स्टोर किया जा सकता है। इस मॉडल में हाई-क्वालिटी ABS फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा, जिसे यूज़ करना सेफ है।

यह प्रोडक्ट बिना बिजली और किसी केमिकल के इस्तेमाल के पानी में से बैक्टीरिया, वायरस, प्रोटोजोआ और सिस्ट को हटाता है। यह आपको 3 स्टेज प्यूरीफिकेशन के साथ आता है और इसमें लगा फ़िल्टर एक बार में 1500 लीटर पानी साफ़ कर सकता। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 2,290 रुपये है। आप इसे 111 रुपए की शुरूआती EMI पर ही घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ आते हैं ये सबसे सस्ते स्मार्टफोन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hQAu8r9

24 अप्रैल 2023

SSC GD PET 2023: जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक

SSC GD PET 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 के लिखित चरण में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण हेतु सफल घोषित करीब 4 लाख उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा जारी कर दिए गए हैं। कैंडिडेट सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार जो सीएपीएफ में सीटी (जीडी) परीक्षा -2022 के पीएसटी/पीईटी इवेंट, असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) और आदि पदों पर लिखित परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड जारी होने का इन्तजार कर रहे थे। शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को पीएसटी/पीईटी के समय अपना एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक होगा। विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 50,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और सैनिक पदों पर भर्ती के लिए लगभग 4 लाख उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।

 

पहले दो बार पोस्टपोन हो चुके है PET टेस्ट

इससे पहले, सीआरपीएफ के द्वारा फिजिकल टेस्ट की डेट को पोस्टपोन किया जा चुका है। अब अधिसूचना के मुताबिक जीडी फिजिकल टेस्ट का आयोजन 1 से 15 मई तक किया जाना है। इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा फिजिकल शुरू होने की डेट पहले 15 अप्रैल और फिर 24 अप्रैल घोषित की गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों से इन दोनों ही डेट्स में फिजिकल टेस्ट नहीं हो पाया, फाइनली अब 01 मई से फिजिकल टेस्ट होंगे।

1 से 15 मई तक होगा एसएससी जीडी PET

विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 50,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और सैनिक पदों पर भर्ती के लिए लगभग 4 लाख उम्मीदवार वर्तमान में अपनी पीईटी तिथियों की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब उनके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से अपना PET PST एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी शारीरिक परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट का आयोजन 1 से 15 मई तक किया जाना है।

यह भी पढ़ें- DMVS Admission: दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

 
admit_card__a.jpg


एसएससी जीडी पीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

1. सबसे पहले सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर जाएं।
2. यहां होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के लिए नोटिस मिलेगा।
4. अब यहां लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
5. प्रेस सबमिट करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
6. इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
7. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JYsTjaH

BARC Recruitment: बीएआरसी में 4374 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने के लिए देखें डिटेल्स

BARC Recruitment: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की ओर से ट्रेनी, ऑफिसर, असिस्टेंट और टेक्निशियन के तौर पर काम करने के लिए कैंडिडेट्स से एप्लीकेशन मांगे हैं। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई, 2023 है। यदि आप पात्र और इच्छुक हैं, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 4374 रिक्त पोस्ट्स उपलब्ध हैं। जिनमें से 2946 रिक्तियां स्टाइपेंडरी ट्रेनी (वेतनभोगी प्रशिक्षु) श्रेणी 1,1216 प्रशिक्षण योजना (वैतनिक प्रशिक्षु) श्रेणी, 2,181 तकनीकी अधिकारी पदों, 24 तकनीशियन और 7 वैज्ञानिक सहायक पदों के लिए हैं। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

बीएआरसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एक तकनीकी अधिकारी के लिए 500 रुपये, एक वैज्ञानिक सहायक या वजीफा प्रशिक्षु के लिए 150 रुपये और एक तकनीशियन के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। लेकिन अगर कोई महिला है, विकलांग है, या एससी या एसटी वर्ग से संबंधित है, तो उन्हें कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

बीएआरसी भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता ?

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

बीएआरसी भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया ?

अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के चरणो से गुजरना होगा। इसके बाद ही अंतिम चयन होगा।

यह भी पढ़ें- BPSC Exams: बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, 45000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए देखें डिटेल्स

 
ba_cho.jpg


बीएआरसी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- DMVS Admission: दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kyhqQSu

Pebble ने लॉन्च की ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच, एक बार चार्ज करने पर चलेगी पूरे 7 दिन

Pebble Cosmos Nova smartwatch: बजट स्मार्टवॉच सेगमेंट में Pebble ने अपनी नई वॉच Cosmos Nova को लॉन्च किया है। स्टाइलिश डिजाइन से लेकर इसमें कई अच्छे फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं। यह नई वॉच जेट ब्लैक, ओशन ब्लू, आइवरी गोल्ड और फ़ॉरेस्ट ग्रीन कलर में उपलब्ध है और इसकी कीमत 2299 रुपये है। ग्राहक इसे Flipkart और Pebblecart से खरीद सकते है। फुल चार्ज पर यह 7 दिन तक चल सकती है। स्मार्टवॉच रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आती है। इसमें एज-टू-एज 1.96 इंच का डिस्प्ले दिया है। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। अपनी तरह के पहले डिस्प्ले में 98% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। यह डिस्प्ले 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ के साथ है और ऐसे में तेज धूप में भी आप इसे आसानी से देख सकते हैं।



शानदार फीचर्स से लैस:

नई Pebble Cosmos Nova स्मार्टवॉच,एंड्रॉइड और आईओएस को सपोर्ट करती है। एआई वॉयस असिस्टेंट-सक्षम स्मार्टवॉच एक अपग्रेडेड हेल्थ सूट के साथ आती है, जिसमें मासिक धर्म स्वास्थ्य ट्रैकर के साथ एसपीओ2, नींद, तनाव और हृदय गति मॉनिटर शामिल है, जो कोविड के बाद के युग में एक अतिरिक्त लाभ है जहां स्वास्थ्य को अत्यधिक महत्व ग्रहण किया। इसके अलावा, इसका ज़ेन मोड आपको व्यस्त दिन में शांत होने देता है।


125 से अधिक स्पोर्ट्स मोड:

इस नई वॉच में 125 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं और आपको केवल खेल से अधिक चुनने की सुविधा देती है, जो कि अच्छा स्वास्थ्य है। IP 67 रेटिंग के साथ, स्मार्टवॉच न केवल धूल से सुरक्षित है, बल्कि एक मीटर तक पानी में डूबने तक वाटरप्रूफ भी है, जिससे आप गर्मी के मौसम में तैराकी का आनंद ले सकते हैं या पसीना बहा सकते हैं। हम ग्राहकों को के लिए बेहतर प्रोडक्ट्स लेकर आते रहते है और आगे भी हम इसे जारी रखेंगे। हम ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से मॉडल बनाते हैं। नई Pebble Cosmos Nova स्मार्टवॉच ग्राहकों की जरूरत को पूरे करेगी।

यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ आते हैं ये सबसे सस्ते स्मार्टफोन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/J7jS3Nz

BPSC Exams 2023: बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, 45000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए देखें डिटेल्स

BPSC Exams 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 जारी कर दिया है। बीपीएससी के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 में होने वाली एग्जाम डेट्स देख सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किया गए कैलेंडर में आयोजित सभी परीक्षाओं और उनकी संबंधित परीक्षा तिथियों की जानकारी शामिल है। BPSC कैलेंडर सभी निर्धारित परीक्षाओं के लिए भर्ती की संख्या और नाम और परीक्षा की डेट्स शामिल हैं। जारी कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी 69वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को होगा। इसके रिजल्ट 15 नवंबर 2023 को जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मुख्य परीक्षा 9 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जा सकती है। एग्जाम की विस्तृत डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चैक कर सकते हैं।

 

बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2023

बीपीएससी 69वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को होगा। इसके रिजल्ट 15 नवंबर 2023 को जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मुख्य परीक्षा 9 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जा सकती है। इसके अलावा बिहार 32वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 परीक्षा 04 जून 2023 को आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट 04 अगस्त को जारी किया जाएगा। जबकि मेन एग्जाम 08 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। अगर आप बिहार सरकार की ओर से आयोजित होने वाली आगामी परीक्षाओं की जानकारी विस्तृत रूप में देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- NTPC recruitment: एनटीपीसी भर्ती के लिए 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, देखें यहां

 
bp_choi.jpg

बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 ऐसे चेक करें

उम्मीदवार इस वर्ष आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के बारे में सभी विवरणों की जांच करने के लिए बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर की आधिकारिक पीडीएफ के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
2. वेबसाइट की होम पेज पर बाई ओर सबसे नीचे BPSC Calendar 2023 की लिंक दिखेगी।
3. यहां इस लिंक पर क्लिक करते ही नया कैलेंडर ओपन हो जाएगा।
4. इस कैलेंडर में पिछली भर्तियों के लिए बची परीक्षाओं और देखी जा सकती है.
5. भविष्य की आवश्यकता के लिए आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UPSC Free Coaching: जामिया यूनिवर्सिटी में UPSC की फ्री कोचिंग के लिए करें आवेदन

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Cb7FEpm

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...