01 मार्च 2023

वेडिंग स्टाइल फोटोग्राफी के लिए Vivo ने लॉन्च किये 2 नए स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

V27 series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपनी नई V27 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरिज में Vivo V27 और Vivo V27 Pro स्मार्टफोन को पेश किया गया है। ये दोनों फोंस Magic Blue और Noble Black कलर में आये हैं। 32,999 रुपये से लेकर 42,999 रुपये तक इस सीरिज की कीमत जाती है। डिजाइन से लेकर कैमरे पर कंपनी ने फोकस किया है। कंपनी का दावा है कि नए फोन्स की मदद से नाईट में बढ़िया फोटोग्राफी की जा सकती है और इसके लिए कंपनी ने 50 MP Sony IMX766V रियर कमेरा सेसर लगाया है। लेकिन कंपनी के इन दावों में कितना दम है इसके बारे में हम आपको तब बता पायेंगे जब हम इस फोन को टेस्ट करेंगे। फिलहाल तो कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगा।


कीमत और वेरिएंट

Vivo V27 की कीमत

  • 8GB+128GB:INR 32,999
  • 8GB + 256GB:INR 36,999

Vivo V27 Pro की कीमत

  • 8GB+128GB:INR 37,999
  • 8GB + 256GB:INR 39,999
  • 12GB+256GB:INR 42,999



डिजाइन और डिस्प्ले:

vivo V27 series में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन देखने को मिलता है। दोनों ही फोंस में 6.78 इंच के 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलते हैं जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते है। इनका ब्राइटनेट 1300 निट्स है। फोन्स का वजन सिर्फ 182g है। कंपनी का दावा है कि प्रीमियम डिजाइन और हाई क्वालिटी ग्राहकों को पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें : महज 6799 रुपये में Infinix ने लॉन्च किया नया Smart TV



कैमरा सेटअप:

vivo V27 series में 50MP Sony IMX766V रियर सेंसर दिया है। इसके अलावा 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। कंपनी का दावा है कि कैमरे की मदद से वेडिंग स्टाइल फोटोग्राफी की जा सकती है। इस फोन में 50MP का कैमरा सेटअप दिया है।


 


प्रोसेसर और बैटरी:

V27 Pro में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया है जबकि V27 में MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोन्स में 4600mAh की बैटरी मिलती है जोकि 66W FlashCharge से लैस है। दोनों ही फोन्स Funtouch OS13 बेस्ड Android 13 पर काम करते हैं। कीमत के हिसाब से ये फोन्स निराश करते हैं, मार्किट में आपके लिए दूसरे ब्रांड्स के ऑप्शन मौजूद हैं, एक बार नज़र जरूर डालें...

यह भी पढ़ें : अब पंखा करेगा AC का काम! Orient का नया पंखा तापमान को कर देगा 12 डिग्री कम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Eru2ZDi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...