06 मार्च 2023

बजट सेगमेंट में नया Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! जानिए सभी फीचर्स

Tecno Spark 10 Pro: Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Spark 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को हाल ही में हुए MWC 2023 में पेश किया था। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। आपको बता दें कि Tecno ने इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया है, और इसकी कीमत को लेकर कोई बयान नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा। नए Tecno Spark 10 Pro में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6.8 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। फीचर्स के हिसाब से माना जा रहा है कि नया फोन बजट सेगमेंट में आएगा।



डिस्प्ले और फीचर्स:

नए Tecno Spark 10 Pro में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की स्टाइल पंटहोल है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 12nm मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली Mali G52 GPU है। यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 12.6 पर काम करता है। ये सभी फीचर्स एक बजट फोन में देखने को मिल सकते हैं। फोन में टाईप-सी पोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है।


कैमरा सेटअप:

नए Tecno Spark 10 Pro में में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस AI है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसके साथ भी एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

यह भी पढ़ें: 26,990 रुपये का Window AC सिर्फ 1,290 रुपये देकर ले आयें घर!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1MCDRna

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...