Samsung Galaxy F14 5G: बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना नया फोन Galaxy F14 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत कीमत काफी आकर्षित करती है। इस नए फोन के जरिये कंपनी रियलमी, रेडमी, वीवो और ओप्पो से मुकाबला करेगी। इस फोन में कंपनी ने अपना ही प्रोसेसर लगाया है। अगर आपका बजट 15 हजार रुपये के आसपास है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। कीमत की बात करें तो नए Galaxy F14 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है जबकि इसके 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये है। यह फोन OMG Black, GOAT Green और BAE purple कलर में उपलब्ध है और इसे 30 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स:
इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें इनफिनिटी-वी नॉच दिया गया है और इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी लगा है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 5nm के Exynos 1330 प्रोसेसर दिया है। वहीं, यह फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6000mAh बैटरी से लैस है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में यूएसबी टाईप-सी, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनेस और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में वर्चुअल रैम की सुविधा सहित फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy F14 5G कैमरा सेटअप:
फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए नए डिवाइस के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 895 रुपये में पूरे साल चलेगा Jio का ये नया रिचार्ज प्लान
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XKaNEoj
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.