23 मार्च 2023

Orient Cloud 3 Fan: AC की तरह काम करता है ये पंखा, 12 डिग्री गिरा देगा तापमान

Orient Cloud 3 Fan: गर्मी शुरू हो गई है, दिन के समय तापमान बढ़ता है ऐसे में कूलर और AC गर्मी से राहत दिला देते हैं लेकिन पंखें मौसम के अनुसार गर्म हवा देते हैं। अब हर कोई महंगा AC या जंबो कूलर तो ख़रीद नहीं सकता, क्योंकि इन दोनों में स्पेस एक बड़ा इशू रहता है। ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने हाल ही में अपना नया ओरिएंट क्लाउड 3 पंखा (FAN) बाजार में पेश किया है। ओरिएंट क्लाउड 3 न केवल ठंडी हवा प्रदान करता है बल्कि आपके कमरे को भी ठंडा करने में मदद करता है, ऐसे में यह भारतीय परिवारों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यूनिक डिज़ाइन के साथ ओरिएंट क्लाउड 3 कूलिंग पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जिससे बिना रुके 8 घंटे तक ठंडी हवा मिलती है। यह पंखा हवा के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की कमी ला सकता है। आइये जानते हैं इस नए पंखें के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में..


डिजाइन और फीचर्स:

Orient Cloud 3 Fan की बॉडी प्लास्टिक की बनी है और यह काफी सॉलिड भी है। इसका डिजाइन अप मार्किट लगता है। इस फैन की क्वालिटी काफी प्रीमियम है। आप इसे अपने घर के किसी भी कोने में आसानी से रख सकते हैं। खास बात यह है कि जब यह चलता है तो इसमें निकलते हुए क्लाउड आप देख सकते हैं, क्योंकि इसमें पानी भरा हुआ होता है जिसके कारण ऐसा महसूस कर सकते हैं। इस पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जो 8 घंटे तक चलता है। और ज्यादा ठंडक के लिए पानी में बर्फ या फिर वातावरण में खुशबू फैलाने के लिए पानी में डाली जाने वाली सुगंध का भी उपयोग किया जा सकता है।


कीमत और उपलब्धता:

यह पंखा बिना शोर किये ठंडी हवा आपको देता है और आपकी नींद भी खराब नहीं होगी। इतना ही नहीं इस पंखें के साथ एक रिमोट कंट्रोल भी मिलता है जिसकी मदद से आप इसे दूर से कंट्रोल कर सकते हैं। यह पंखा व्हाईट एवं ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे कहीं भी आसानी से रख सकते हैं। इसमें खास तरह से डिजाइन किये गये ब्लेड्स हैं जोकि बेहतर हवा देते हैं। ओरिएंट क्लाउड 3 शुरुआत में सीमित अवधि के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा, और फिर चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा। इस पंखें की कीमत 15,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 895 रुपये में पूरे साल चलेगा Jio का ये नया रिचार्ज प्लान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wMeCiOg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...