03 मार्च 2023

ये स्मार्टवॉच समय दिखाने के साथ 24 घंटे रखेगी आपकी सेहत का ध्यान! जानिए कीमत

Urban Fit Z Smartwatch: इन दिनों बाजार में स्मार्टवॉच का मार्केट तेजी से बड़ा हो रहा हैं। नए-नए ब्रांड्स भारत में एंट्री कर रहे हैं। URBAN स्मार्ट वियरेबल ब्रांड ने अपनी प्रीमियम नेक्स्ट-जनरेशन स्मार्टवॉच को हाल ही लॉन्च किया है। इस वॉच का डिजाइन और इसके फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं।कंपनी ने URBAN Fit Z की कीमत 5,999 रुपये रखी है। अब जिस कीमत में यह आती है उसमें कई मॉडल पहले से ही मौजूद हैं लेकिन इस वॉच में क्या कुछ खास और नया है ये सब कुछ आपको इस रिपोर्ट में जानने को मिलेगा। इस स्मार्टवॉच में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। खास बात यह है कि इसमें स्पीकर और माइक सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस नई वॉच की सेल Amazon, Flipkart व URBAN की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।


urban_fit_z_2.jpg


डिजाइन, डिस्प्ले और फीचर्स:

इस वॉच में मिल्ट्री-ग्रेड प्रीमियम एलुमिनियम फिनिश दिया गया है। इसका राउंड डायल काफी अच्छा नज़र आता है। इसमें 1.4 इंच का Super AMOLED Fluid HD डिस्प्ले दिया है, जो Always On डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करेगा। इसमें Smart Anti-Glare स्क्रीन दी है, जो कि सनलाइट में भी आपको ब्राइट डिस्प्ले प्रोवाइड करेगी। इसमें कई हेल्थ फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनमें SpO2, HR, और BP जैसे 24×7 हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स हैं। वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।


urban_fit_z_3.jpg


लम्बी बैटरी लाइफ:

इस नई वॉच TWS कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे आप इसे दूसरे डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह वॉच में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, फुल चार्ज पर 10 दिन चलेगी। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इसमें माइक औए स्पीकर भी दिए गये हैं जनकी मदद से की मदद से आप फोन कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत में Amazon Echo Dot (5th Gen) स्मार्ट स्पीकर हुआ लॉन्च



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AOVPKfr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...