03 फ़रवरी 2023

Samsung Galaxy Book3 सीरीज के सभी लैपटॉप की कीमतों का हुआ ऐलान, देखिये पूरी लिस्ट

 

Samsung Unpacked Event 2023 में नई Galaxy Book3 लैपटॉप सीरीज को पेश किया गया है। इस बार नई सीरीज पहले से ज्यादा बेहतर और कई नए फीचर्स के साथ आई है। इस सीरीज को Galaxy Book 3 नाम दिया गया है जिसमें तीन लैपटॉप- Galaxy Book3 Pro, Galaxy Book3 Pro 360 और Galaxy Book3 Ultra को शामिल किया गया है। कंपनी ने इस सीरिज के सभी वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है।

अगर आप एक फ़ास्ट और प्रीमियम लैपटॉप की प्लानिंग कर रहे हैं तो Samsung के इन मॉडल्स पर एक नज़र जरूर डाल सकते हैं। यहां हम आपको नई Galaxy Book3 लैपटॉप सीरीज की कीमत के साथ फीचर्स के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।

कीमत और वेरिएंट

Galaxy Book3 Ultra(16 इंच/13th Gen Intel Core i9/ 32+1TB)

  • कीमत: 2,81,990 रुपये

Galaxy Book3 Pro 360 (16 इंच/13th Gen Intel Core i7/ 16+1TB)

  • कीमत: 1,79,990 रुपये

Galaxy Book3 Pro 360 (16 इंच/13th Gen Intel Core i5 /16GB+512GB)

  • कीमत: 1,55,990 रुपये

Galaxy Book3 Pro 360 (16 इंच 13th Gen Intel Core i7/16 GB+512GB)

  • कीमत: 1,63,990 रुपये

Galaxy Book3 Pro 16 इंच /13th Gen Intel Core i7/ 16 GB+1TB)

  • कीमत: 1,65,990 रुपये

Galaxy Book3 Pro (16 इंच/13th Gen Intel Core i7 /16 GB/512GB)

  • कीमत: 1,49,990 रुपये

Galaxy Book3 Pro (14 इंच/13th Gen Intel Core i7/16 GB+1TB)

  • कीमत: 1,55,990 रुपये

Galaxy Book3 Pro (14 इंच/13th Gen Intel Core i7/16 GB/512GB)

  • कीमत: 1,39,990 रुपये

Galaxy Book3 Pro (14 इंच/13th Gen Intel Core i5/16 GB+512GB)

  • कीमत: 1,31,990 रुपये

Galaxy Book3 360 (15 इंच/13th Gen Intel Core i7/16 GB+1TB)

  • कीमत: 1,38,990 रुपये

Galaxy Book3 360 (15 इंच/13th Gen Intel Core i5/16 GB+512GB)

  • कीमत: 1,14,990 रुपये

Galaxy Book3 360 (15 इंच/13th Gen Intel Core i7/16 GB+512GB)

  • कीमत: 1,22,990 रुपये

Galaxy Book3 360 (13 इंच/13th Gen Intel Core i7/16 GB+1TB)

  • कीमत: 1,33,990 रुपये

Galaxy Book3 360 (13 इंच/13th Gen Intel Core i7/16 GB+512GB)

  • कीमत: 1,17,990 रुपये

Galaxy Book3 360 (13 इंच/13th Gen Intel Cor i5/16GB+512GB)

  • कीमत: 1,09,990 रुपये

 

 

samsung_book3.jpg

 

Samsung Galaxy Book3 Ultra के फीचर्स

samsung का यह बेहद प्रीमियम लैपटॉप है जोकि 16 इंच के डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 3K (2880 x 1800) है। यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i7/Core i9 (Intel EVO) समेत दो प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDIA GeForce RTX 4050 और GeForce RTX 4070 दिया गया है। इसमें 16GB/32GB LPDDR5 RAM का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, स्टोरेज के लिए 512GB/1TB SSD दिया गया है। यह लैपटॉप 76Wh की बैटरी और 100W USB Type C चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: म्यूजिक लवर्स के लिए लॉन्च हुआ 100W साउंड के साथ नया टॉवर स्पीकर

 

Samsung Galaxy Book3 Pro और Book3 Pro 360 के फीचर्स

बात करें नए Galaxy Book3 Pro की तो यह दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच में उपलब्ध है। जबकि Galaxy Book3 Pro 360 सिर्फ एक ही स्क्रीन साइज ‘16 इंच’ में मिलेगा। इन दोनों लैपटॉप में 3K रेजलूशन (2880 x 1800) का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करत है। परफॉरमेंस के लिए इनमें Intel 13th Gen Core i5 और Core i7 प्रोसेसर मिलते हैं। जबकि ग्राफिक्स के लिये Intel Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड का सपोर्ट दिया है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nzM7TUA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...