06 फ़रवरी 2023

Lenovo ने लॉन्च किया किया हाई परफॉरमेंस लैपटॉप, पहली बार शामिल किया ये दमदार प्रोसेसर

Lenovo: अगर आपका बजट 50 हजार रुपये के भीतर है और आप एक लिसे लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं जोकि लम्बी बैटरी लाइफ के साथ दमदार परफॉरमेंस मिले तो Lenovo ने अपना नया लैपटॉप IdeaPad 1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बता यह है कि यह कंपनी का पहला लैपटॉप है, जो Ryzen 3 7320U प्रोसेसर से लैस है। बेहतर साउंड के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है।

इस लैपटॉप को कंपनी ने स्टूडेंट्स,ऑफर वर्कर और टीचर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है समें बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी मिलती है। इस लैपटॉप में कई और फीचर्स भी दिए गये हैं जोकि यूजर्स को काफी पसंद आ सकते हैं.... तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां

कितनी है कीमत

नए Lenovo IdeaPad 1 लैपटॉप की कीमत 44,690 रुपये से शुरू होती है। ग्राहक इस लैपटॉप को 8 फरवरी से खरीद पायेंगे। यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया व लीडिंग रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा अब जानते हैं कि इस कीमत में अब आपको कौन-कौन से फीचर्स मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महज 797 रुपये में BSNL ने पेश किया पूरे साल का रिचार्ज प्लान, JIo-Airtel को मिलेगी कड़ी टक्कर

डिस्प्ले, साइज़ और फीचर्स

नए Lenovo IdeaPad 1 लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है जोकि आपकी आंखों के लिए भी सेफ है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 220 निट्स है। परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर दिया है और साथ में AMD Radeon 610M ग्राफिक कार्ड दिया है। यह मॉडल 8GB LPDDR5-5500 RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

 

बैटरी लाइफ

इस नए लैपटॉप में 42Wh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 14 घंटे तक चलती है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाई-फाई, जीपीएस समेत यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं। यह लैपटॉप 720p रेजलूशन वाले एचडी वेब कैम के साथ आता है। कीमत के हिसाब से यह लैपटॉप ठीक लग रहा है लेकिन इसमें स्टोरेज की कमी महसूस की जा सकती है, अगर यह 1TB स्टोरेज के साथ आता तो अहम इसे एक वैल्यू फोर मनी मॉडल कह सकते थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/s1daJVj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...