16 जनवरी 2023

Twitter पर जल्द लॉन्च होंगे नए फीचर्स, Elon Musk ने दी जानकारी

ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। 27 अक्टूबर को इसे एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। इसके बाद से ही एलन की ट्विटर और कंपनी में चेंज लाने की कवायद भी शुरू हो गई। ट्विटर के टेकओवर के बाद से अब तक एलन इससे जुड़े कई बड़े फैसले ले चुके है। एलन ने ट्विटर के लिए कई विवादित फैसले लेने में भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। कंपनी के कई वर्कर्स को नौकरी से निकालने से लेकर वर्क कल्चर को बदलने तक एलन अब तक कंपनी के बारे में कई बड़े फैसले ले चुके है। साथ ही वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई नए फीचर्स कर चेंज ला चुके है। हाल ही में एलन ने ट्विटर पर नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी।

बुकमार्क फीचर में चेंज के साथ कुछ नए चेंज भी जल्द आएंगे सामने

एलन ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद ही यह साफ कर दिया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में समय-समय पर नए फीचर्स और चेंज देखने को मिलेंगे। हाल ही एलन ने ट्विटर के एक फीचर में चेंज के साथ कुछ अन्य चेंज के बारे में भी जानकारी दी। एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए कहा कि बुकमार्क फीचर ट्वीट डिटेल्स पेज पर मूव किया जा रहा है। इसके साथ ही एलन ने इस बात की भी जानकारी दी कि अगले हफ्ते से ट्विटर पर फोटो की लेंथ क्रॉप और दूसरे माइनर बग्स में भी फिक्स के साथ चेंज देखने को मिलेगा।


यह भी पढ़ें- Elon Musk ने Twitter पर नए फीचर का दिया हिंट, सेव किए जा सकेंगे वीडियो



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6vrYKda

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...