कर्मचारी चयन आयोग, (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर लोगों के लिए अच्छी खबर है, SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन सुरु हो चुके है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 10,880 पदों और हवलदार के 529 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी, 2023 तक किये जा सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100/- रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा, वहीं SC, ST, PwD व महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ़ है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण (SSC Mts Recruitment Posts)
1 . मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS): 10880
2 . हवलदार (Havaldar): 529
महत्वपूर्ण तारीखें ?
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17-02-2023 23:00 बजे तक
ऑनलाइन शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 19-02-2023 23:00 बजे तक
आवेदन पत्र सुधार: 23-02-2023 से 24-02-2023 तक 23:00 बजे तक
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की अनुसूची: अप्रैल, 2023
कैसा होगा पेपर ?
SSC MTS और हवलदार CBIC/CBN 2022 पेपर- I परीक्षा एक ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित परीक्षा होगी। इसमें कुल 200 अंकों के लिए 100 प्रश्नों के साथ चार खंड होंगे। परीक्षण 1 घंटे 30 मिनट तक चलेगा।
आयु सीमा ?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है, लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और 'अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें।
2. नए पेज पर, आवेदन करने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें।
3. अब ऑनलाइन आवेदन पत्र में सम्पूर्ण जानकारी भरें और निर्धारित शुल्क जमा करें। आपका आवेदन जमा किया जाएगा, आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा।
4. बाद के संदर्भ के लिए इस पृष्ठ का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kc3Fg1l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.