यूजीसी नेट दिसंबर, परीक्षा 2022-2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी, 2023 को शाम 5 बजे तक है। जिन उम्मीदवारों को इस सत्र के लिए आवेदन करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2023 है।
इसके बाद आवेदन पत्र में कोई विसंगति है, तो उम्मीदवार उसमें संशोधन कर सकता है आवेदन सुधार के लिए 19 और 20 जनवरी, 2023 तक वेबसाइट ओपन रहेगी व इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन सुधार के लिए कोई मौका आयोग की तरफ से नहीं दिया जायेगा। UGC NET दिसंबर, 2022-2023 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए और इन संस्थानों में अनुसंधान (JRF) के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए है।
आवेदन शुल्क ?
सामान्य, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को 275 रुपये फीस देनी होगी।
कब होगी परीक्षा ?
UGC NET दिसंबर, 2022-2023 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने और शोध (JRF) के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन तिथि ?
आवेदन करने की शुरू तिथि - 29 दिसंबर, 2022
आवेदन की आखिरी तिथि - 17 जनवरी, 2023
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1 . आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
2 . UGC NET दिसंबर 2022 एप्लीकेशन लिंक क्लिक करें।
3 . खुद का रजिस्ट्रेशन करें।
4 . यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन में सम्पूर्ण जानकारी भरें।
5 . फॉर्म की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।
6 . प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Pvg7cF4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.