31 जनवरी 2023

भारतीय नौसेना में करें ऑनलाइन आवेदन, 12वीं पास वालों के लिए है सुनहरा मौका

यदि आपने अपनी 12वीं कक्षा की शिक्षा पूरी कर ली है और जेईई मेन परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, तो आपके पास भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। नेवी बीटेक एंट्री स्कीम आपको यह शानदार अवसर प्रदान करती है। नौसेना ने यह अधिसूचना प्रकाशित की है। चार वर्षीय बी में छात्रों के प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 10+ 2 (बी.टेक डिग्री प्रोग्राम) जिसके लिए योग्य अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। संक्षिप्त अधिसूचना में कहा गया है कि कार्यकारी, तकनीकी और शिक्षा शाखाओं में 35 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार को इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स लिया हो। कृपया सम्पूर्ण व विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएँ।

पात्रता ?
आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 12वीं पूरी करनी होगी। इसके अलावा, आपको कम से कम 70% अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित उत्तीर्ण होना चाहिए, और साथ ही अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए। यदि आपने 2022 में जेईई मेन की परीक्षा दी थी, तो आप इस साल इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में आपके स्कोर के आधार पर आपको एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, 7 फरवरी से आयोजित होगी परीक्षा

 

आयु - सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2004 और 1 जुलाई 2006 के बीच होना चाहिए

चयन प्रक्रिया ?
इस सरकारी नौकरी के लिए आपके चुने जाने की संभावना आपके जेईई मेन रैंक और एसएसबी इंटरव्यू पर निर्भर करती है। सबसे पहले, आपकी जेईई मेन रैंक यह निर्धारित करेगी कि आपको किस नौसेना साक्षात्कार के लिए चुना गया है। यहां सूचीबद्ध योग्यताओं के आधार पर, जिन्हें सबसे अधिक योग्य माना जाएगा, उन्हें मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यदि वे फिट पाये जाते हैं तो उनका पुलिस सत्यापन एवं चरित्र सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद बेस्ट कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

कृपया सम्पूर्ण व विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/B6FeCWP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...