अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर गेमिंग खूब करते हैं लेकिन उसका मज़ा ठीक से नहीं ले पा रहे हैं तो आपको एक गेमिंग ,माउस की जरूरत है। वैसे तो मार्केट में इस समय कई ब्रांड्स मौजूद हैं जोकि आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे माउस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि खास गेमिंग के लिए ही बने हैं।
XPG का गेमिंग माउस इस समय मार्केट में उपलब्ध है जोकि अपने डिजाइन, हाई क्वालिटी, अट्रैक्टिव लाइट्स और स्पीड के लिए जाना जाता है। आइये जानते हैं इस माउस के बारे में और साथ ही आपको बताते हैं कि क्या यह वाकई एक बेहतर ऑप्शन साबित होगा ...
डिजाइन और परफॉरमेंस
XPG Alpha वायरलैस गेमिंग माउस का डिजाइन काफी इम्प्रेस करता है। इसमें हाईक्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह एक फुल गेमिंग माउस है। XPG प्राइम सॉफ्टवेयर की मदद से यह काफी अच्छे से परफॉरमेंस देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि एक्सपीजी अल्फा 60 मिलियन से अधिक क्लिक के स्विच एमटीबीएफ का दावा करता है।
XPG अल्फा एक सॉफ्टवेयर-प्रोग्रामेबल गेमिंग माउस है, जो गेम, डीपीआई सेटिंग्स और लाइटिंग इफेक्ट्स को अनुकूलित और अनुकूलित करने के लिए प्रदान करता है। गेमिंग अनुकूलन के लिए 6 प्रोग्राम बटन तक दिए हैं। XPG अल्फा एक सॉफ्टवेयर-प्रोग्रामेबल गेमिंग माउस है, जो गेम, डीपीआई सेटिंग्स और लाइटिंग इफेक्ट्स को अनुकूलित और अनुकूलित करने के लिए प्रदान करता है। सॉफ्टवेयर की मदद से इसकी RGB लाइट्स को आप बदल सकते हैं।
USB Type-C की इसमें सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप इसे चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज के बाद यह 60 घन्टे तक चलता है, इसमें 6 बटन दिए हैं जिनका इस्तेमाल पर आसानी से गेमिंग के दौरान कर सकते हैं। XPG XPG Alpha wireless gaming mouse की कीमत 5,281 है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7opqrQv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.