15 दिसंबर 2022

Acer Swift Edge: 16 इंच 4K OLED डिस्प्ले के साथ दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें कीमत

 

लैपटॉप-PC सेगमेंट में Acer काफी भरोसेमंद नाम है। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने अब अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है। Acer ने दुनिया का सबसे हल्का 16 इंच का लैपटॉप बाजार में पेश किया है। नए Acer Swift Edge में 16 इंच वाला 4K OLED display मिलता है और इसका ब्राइटनेस 500 निट्स है, यानी आप तेज धूप में इसके डिस्प्ले को रीड कर सकते हैं और आउटडोर में काम करने में पर कोई दिक्कत नहीं आने वाली। इसका डिजाइन बेहद प्रीमियम है और इसे आप छोटे से लेकर हैवी वर्क के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नए Acer Swift Edge लैपटॉप की कीमत 1.25 लाख रखी है। इस लैपटॉप की बिक्री Acer स्टोर और Amazon पर होगी, आइये जानते हैं इस लैपटॉप के फीचर्स...

Acer Swift Edge के खास फीचर्स

  • दुनिया का सबसे हल्का 16 इंच का लैपटॉप
  • 4K LED डिस्प्ले के साथ
  • 12.95mm पतला
  • 1.17 kg वजन
  • 54 Wh 3-cell Li-ion बैटरी
  • Wi-Fi 6E
  • माइक्रोसॉफ्ट प्लूटोन सिक्योरिटी प्रोसेसर
acer.jpg

 

प्रोसेसर और बैटरी

इस लैपटॉप में AMD Ryzen 7 6800U Octa-Core प्रोसेसर दिया है। यह लैपटॉप 16 GB रैम और 1TB SSD से लैस है, यानी यह काफी पावरफुल मशीन साबित होगी। यह लैपटॉप Windows 11 Home से लैस है और इसमें MS Office भी मिलता है। इसमें Fingerprint Reader के साथ Power Button की भी सुविधा मिलती है। इस लैपटॉप को होम और ऑफिस के लिए इस्मेताल कर सकते हैं।


प्रीमियम डिजाइन

नए लैपटॉप का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट्स है। हल्का होने की वजह से इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकता है। इसका सीज थोड़ा बड़ा जरूर है पर कम वजन के चलते इसे साथ रखने में कोई दिक्कत नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें, दो USB टाइप-C 3.2 जेन 2, दो USB टाइप-A 3.2 जेन 1, HDMI 2.1 और एक हेडफोन / माइक जैक के साथ पोर्ट दिए गए हैं। इसमें लेटेस्ट Wi-Fi 6E (2x2 MU-MIMO) और ब्लूटूथ 5.2 का एक्सेस भी मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें 54 WHr की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें: 3 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Nokia C31 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

क्या कहा कंपनी ने ?

इस मौके पर एसर इंडिया (Acer India) के चीफ बिज़नस ऑफिसर, सुधीर गोयल (Sudhir Goel) ने कहा कि Swift सीरीज के प्रोडक्ट्स ने थिन और लाइट कैटेगरी में लगातार पहला स्थान हासिल किया है। बिल्कुल नए एसर स्विफ्ट एज के लॉन्च के साथ, हम अपने उपभोक्ताओं को प्रदर्शन, सुरक्षा और स्थायित्व का आदर्श संयोजन प्रदान करने की उम्मीद करते हैं। स्विफ्ट एज में सटीक रैखिक संरचनात्मक विशेषताएँ हैं जो लैपटॉप को एक फैशनेबल और प्रीमियम अनुभव देती हैं। ये विशेषताएं स्विफ्ट श्रृंखला की सरल, स्वच्छ डिजाइन भाषा के उत्तराधिकारी हैं। यह नया लैपटॉप अपने शानदार सॉफ्टवेयर और सुरक्षा सुविधाओं की बदौलत बिजनेस अचीवर्स के लिए सबसे अच्छा विकल्प है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/i0RjDAC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...