सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में गीजर का इस्तेमाल होना बेहद आम बात है। ठंड के मौसम में गर्म पानी के लये इंतज़ार करना किसी को पसंद नहीं होता। इसके लिए आपको ऐसे गीज़र लगाना चाहिए जो तुरंत हीट हो जाए और आपकी पूरी फैमिली उसे इस्तेमाल कर सके। हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन 15 लीटर की कैपेसिटी वाले गीजर (वाटर हीटर) के मॉडल्स बता रहें हैं। ये गीजर मीडियम और बड़ी साइज फैमिली के लिया बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं और इसके साथ ही ये आपको कई शानदार फीचर्स से भी लैस मिल जाते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन गीजर के मॉडल्स के बारे में -
Crompton 15 Litre Geyser (Water heaters)
क्रॉम्पटन ब्रांड का Arno Neo मॉडल आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह 2000 वॉट की क्षमता के साथ आता है, जिसमें आपको पॉवरफुल हीटिंग टेक्नोलॉजी मिल जाती है। इसकी बॉडी रस्ट फ्री है,जो सालों साथ निभाती है। यह 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आता है, जो बिजली का बिल भी कम रखने में मदद करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह गीजर नैनो पॉलीबॉन्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट, स्मार्ट शील्ड और टेम्परेचर कंट्रोलर नॉब से लैस मिल जाता है।
यह 15 लीटर की कैपेसिटी वाला गीजर मीडियम साइज फैमिली के अच्छा मॉडल है। इसको वाइट कलर में ऑनलाइन 6,395 रुपये की कीमत के साथ 2 साल प्रोडक्ट और 5 साल टैंक पर वारंटी मिल जाती है। EMI 250 रूपये से शुरू
Bajaj 15 Litre Geyser (Water heaters)
इस लिस्ट में बजाज ब्रांड का New Shakti Neo मॉडल अच्छी पसंद बन सकता है।15 लीटर की बड़ी कैपेसिटी के साथ यह गीजर मीडियम और बड़ी साइज फैमिली के लिए सही है। यह गीजर Swirl फ्लो टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो बाकि गीजर के मुक़ाबले 20 प्रतिशत ज़्यादा गर्म पानी देता है।
इसके टैंक में टाइटेनियम आर्मर कोटिंग मिलती है जो इसे रस्ट फ्री भी बनाती है। अन्य फीचर्स में यह चाइल्ड सेफ्टी मोड़, कॉपर एलिमेंट के साथ -साथ 4 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग से भी लैस मिलता है। यह गीजर वाइट कलर में ऑनलाइन 5,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा। EMI 287 रूपये से शुरू
यह भी पढ़ें: महज 1299 में Mivi ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, फर्स्ट सेल में 67 प्रतिशत का डिस्काउंट
Usha 15 Litre Geyser (Water heaters)
उषा ब्रांड का मॉडल Aquerra भी उम्दा प्रोडक्ट है। यह 15 लीटर की कैपेसिटी से लैस मिलता है। बात इसके डिज़ाइन की करें, तो यह दिखने में कॉम्पैक्ट और स्लीक है,जो बेहद कम जगह में आसानी से फिट हो जाता है। इसमें 2000 वॉट की क्षमता मिल जाती है,जो तेज़ी से आपका पानी गर्म करती है। 5 स्टार एनर्जी सेविंग के साथ ही इसमें ग्लासलाइन कोटिंग हीटिंग एलिमेंट, सुपीरियर PUF इन्सुलेशन, मैग्नीशियम एनोड एडवांटेज और Swirl फ्लो टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है।
इसके अलावा यह मॉडल आपको मल्टीप्ल सेफ्टी फीचर्स से लैस मिलता है,जिसमें टेम्परेचर सेंसर, ड्राई हीटिंग प्रोटेक्शन, ग्लास लाइन कोटिंग और IPX4 वैदर प्रूफिंग भी शामिल है। यह प्रोडक्ट वाइट कलर में ऑनलाइन 8,990 रुपये की कीमत और साथ ही 2 साल प्रोडक्ट और 8 साल टैंक पर वारंटी के साथ मिल जाएगा। EMI 430 रूपये से शुरू
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FCdbpRa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.