OnePlus 11 5G Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपना प्रीमियम सेगमेंट वाला स्मार्टफोन OnePlus 11 जल्द ही लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन अगले साल 2023 में लॉन्च होने वाला था, लेकिन हाल ही में लीक के द्वारा पता चला है कि यह अब 17 दिसंबर 2022 को भारत में लॉन्च हो सकता है। इतना ही नहीं,कुछ समय पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन लीक हुए थे।
आपको बता दें टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए OnePlus 11 5G की लॉन्च डेट की जानकारी शेयर की है। ट्वीट के अनुसार OnePlus 11 5G को 17 December 2022 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारत समेत कई देशों में अपनी 9वीं वर्षगांठ मना रही है, जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इस सेलिब्रेशन के मौके पर OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
हालांकि कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। OnePlus 11 5G एक स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। OnePlus 11 में 6.7 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक होने की संभावना है। यह Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करेगा और इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिल सकती है।
यह भी पढ़े: इन गलतियों की वजह से स्मार्टफोन में होते हैं धमाके! बचने के ये हैं आसान उपाय
फोटो और वीडियो के लिए इस नए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस मिल सकता है। जिसमें 50MP का SonyIMX890 प्राइमरी सेंसर,48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर मिल सकता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह 5000 mAh बैटरी के साथ आएगा जिसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/at9qxwd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.