31 दिसंबर 2022

Nokia C31: डिजाइन से लेकर फीचर्स हैं खास! लेकिन क्या परफॉरमेंस है दमदार, जानिए

भारत में Nokia C31 बजट स्मार्टफोन को हाल ही में पेश किया गया है। यह एक ऐसी स्मार्टफोन है जोकि फर्स्ट टाइम बायर्स को लुभाता है। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स भारतीय ग्राहकों के हिसाब से डिजाइन किये गये हैं। इसमें AI Powered बैटरी फीचर मिलता है। यह फोन एंड्राइड 12 पर बेस्ड है नोकिया C-सीरीज का यह एक किफायती स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले दिया है। आइये जानते हैं इस फोन से जुड़े फीचर्स के बारे में, और साथ ही आपको हम यह भी बतायेंगे कि क्या इस फोन को खरीदना फायदे का सौदा आबित होगा....

 

डिजाइन और डिस्प्ले

नए Nokia C31 का डिजाइन सिंपल होने के बावजूद इम्प्रेस करता है। इसके बैक पैनल पर LED फ़्लैश लाइट के साथ कैमरा सेटअप, फिंगरप्रिंट स्कैनर, नीचे की तरफ एक स्पीकर मिलता है। इसके लेफ्ट पर सिम ट्रे, और राईट साइड पर पावर बटन के साथ वॉल्यूम कीज़ दी गई हैं। फोन के टॉप पर 3.5mm हेडफोन जैक और नीचे की तरफ माइक्रो फोन और माइक्रो USB पोर्ट मिलता है। फ़ोन आपको अच्छी ग्रिप मिलेगी। 6.74 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें साथ 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। डिस्प्ले के साथ 2.5 कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।

कीमत और फीचर्स

Nokia C31 के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि Nokia C31 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। यह फोन Charcoal, Mint और Cyan कलरकलर ऑप्शन में मिलेगा। इस फोन में 6.7 HD+ Display दी गई है। इस फोन में AI Powered बैटरी दी गई है जोकि 3 दिन का बैटरी लाइफ देती है। यह फोन IP52 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें सॉलिड बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलती है।

c31_camera.jpg


कैमरा फीचर्स

फोटो और वीडियो के लिए इस नए नोकिया C31 में 13MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसके अलावा इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया है। फोटो और वीडियो के लिए इस कैमरा ओके है, बहुत अच्छे रिजल्ट की उम्मीद न रखें। आपको संतोषजनक रिजल्ट मिल जायेंगे।

nokia_c31_display.jpg

 

प्रोसेसर,बैटरी और परफॉरमेंस

नए Nokia C31 में Unisoc processor दिया है जोकि एक अच्छा प्रोसेसर कहा जा सकता है।बैटरी की बात करें तो इसमें 5,050mAh battery लगी है। कंपनी का दावा है, इसमें लगी AI-powered टेक्नोलॉजी से लैस और बैटरी लाइफ भी ज्यादा रहती है। फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कुल मिलाकर एक काफी अच्छा फोन है जोकि वाकई वैल्यू फॉर मनी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Y0T5DjW

भारत में नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी वाले लैपटॉप जल्द होंगे लॉन्च-Acer

 

भारत में पिछले कुछ सालों में लैपटॉप सेगमेंट में कई नए ब्रांड्स की एंट्री हुई है। लेकिन भारत में कुछ ही ऐसे ब्रांड्स हैं जोकि वाकई ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मॉडल पेश आकर रहे हैं....उन्ही में से Acer एक ऐसा ब्रांड है जोकि एडवांस्ड फीचर्स और पर प्रीमियम डिजाइन के साथ किफायती लैपटॉप लैपटॉप बना रही है। Acer India के Head Commercial Business,Sudhir Goel ने बताया कि कंपनी इस समय कुछ नए और इनोवेशन बेस्ड प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। नए प्रोडक्ट्स ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रेडी किये जा रहे हैं। जल्द ही इनका भी खुलासा कर दिया जाएगा...

भारत में हल्के लैपटॉप इस समय काफी चलन में मौजूद हैं, और Acer के पास इनकी स्विफ्ट सीरीज मौजूद है जिनका वजन 1 किलोग्राम है। ऐसे में क्या और भी हल्के लैपटॉप पेश किये जायेंगे ? ऐसे में कंपनी ने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है। Acer के गेमिंग लैपटॉप काफी पॉपुलर हैं। भारत में अब जल्द ही सभी डिवाइसेस में एक ही चार्जेर का इस्तेमाल किये जाने की बात हो रही है। कंपनी के कुछ लैपटॉप मोबाइल चार्जर से भी चार्ज किये जा सकते हैं, इन लैपटॉप में Type-C की सुविधा मिलती है।

Acer ने नया Ultra thin Swift 3 OLED Laptop

हाल ही में Acer ने भारत में अपना नया Ultra thin Swift 3 OLED Laptop को लॉन्च किया है। यह लैपटॉप पतला होने के साथ हल्का भी है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी कैरी कर सकते हैं। यह 1.4 kg chassis से लैस है। खास बात यह है कि सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर आप इसे 4 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। लैपटॉप का डिजाइन और क्वालिटी बेहद प्रीमियम है, और साथ ही यह मल्टीटास्किंग के लिहाज से भी काफी उत्तम माना जा सकता है। नए Acer Swift 3 OLED लैपटॉप की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uOUPYsG

Bank Recruitment 2023: बैक ऑफिस स्टाफ और अन्य पदों पर भर्ती, वेतन 3.50 लाख रुपए

Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका आया है। इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज लिमिटेड ने बैक ऑफिस स्टाफ और डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनलों के लिए नौकरी निकाली है। इसके संबंध में रोजगार समाचार 31 दिसंबर 2022-06 जनवरी 2023 में एक अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 10 खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 जनवरी 2023 को या उससे पहले इन पदों के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

IndBank Recruitment 2023: आवश्यक जानकारी
IndBank भर्ती 2023 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास अतिरिक्त योग्यता के साथ NISM/NCFM/B.Com के साथ स्नातक सहित आवश्यक शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तिथियों, योग्यता, चयन मानदंड और अन्य विवरणों सहित इंडबैंक भर्ती 2023 नौकरी अधिसूचना को जरूर देख ले। इंडबैंक भर्ती 2023 के संबंध में विस्तृत विज्ञापन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवश्यक है।

IndBank Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जनवरी 2023

IndBank Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल्स के लिए - 09 पद
बैक ऑफिस स्टाफ - 01 पद

IndBank Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल के लिए : NISM/NCFM के साथ स्नातक
बैक ऑफिस स्टाफ : कोई भी स्नातक, बी.कॉम स्नातक को प्राथमिकता

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2023: 4790 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल और आवेदन प्रक्रिया

वेतन और उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को 3.50 लाख रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए वेतन/आयु और अन्य के विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

यह भी पढ़ें- SSC Recruitment 2022 : SSC में विभिन्न पदों पर बंपर नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन


IndBank Recruitment 2023 : आवेदन प्रक्रिया
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 जनवरी 2023 तक या उससे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले आवश्यक योग्यता जरूर चेक कर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/evGzhY2

6000 रुपए से कम में घर लायें ब्रांड न्यू LED TV, क्रिकेट से लेकर फिल्मों लीजिये मजा

अगर आपका कमरे का साइज़ छोटा है और आप एक किफायती LED खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बढ़िया ऑप्शन लेकर आये हैं जोकि आपके लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। 6000 रुपए से कम कीमत में 24 इंच साइज़ वाले टीवी के बारे में आप विचार कर सकते हैं। जिन मॉडल्स के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं उनमें अच्छा डिजाइन से लेकर बढ़िया पिक्चर क्वालिटी भी मिल जाती है। साथ ही आपको इनमें काफी अच्छा साउंड भी मिलता है।आइए आपको डिटेल में इन टीवी के सारे फीचर्स और इनकी कीमत के बारे में सारी जानकारी देते हैं -

Westinghouse 24 Inch LED TV

वेस्टिंगहाउस का 24 इंच साइज़ वाला टीवी आप देख सकते हैं। यह टीवी HD रेडी (1366 x 768) रिज़ॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही A+ग्रेड DLED पैनल और अल्ट्रा ब्राइट स्क्रीन की सुविधा भी मिलती है। साउंड के लिए यह टीवी 20 वॉट आउटपुट के साथ क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और शक्तिशाली स्पीकर से लैस मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टीवी में सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट और हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। आप इस टीवी को ऑनलाइन 5,499 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

MarQ 24 inch LED TV

Flipkart के सब ब्रांड MarQ का 24 इंच वाला LED TV आपकी पसंद बन सकता है। MarQ 24 (24HDNDQPPAB) मॉडल की कीमत 5,499 रुपये है । आप इस टीवी को 191 रुपये महीने की EMI पर घर ला सकते है। यह टीवी HD रेडी (1366 x 768) रिज़ॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ मिल जाएगा। इसमें 24W का साउंड मिलता है। इस टीवी में 2 HDMI और 2 USB पोर्ट्स दिए गये हैं। आप इस टीवी को फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।

Dyanora inch LED TV

Dyanora ब्रांड का LED TV के बारे में आप विचार कर सकते हैं। यह 24 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन HD रेडी (1366 x 768p) है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हॉट कीज़, अल्ट्रा ब्राइट पैनल, 20 W स्पीकर, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन और बेज़ेल कम डिस्प्ले का ऑप्शन भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी के मामले में इस टीवी में सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 1 HDMI पोर्ट। इसके अलावा हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट की सुविधा मिलती है। इस एलईडी टीवी को आप ऑनलाइन 5,999 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/D3Al5ip

नए साल में लॉन्च होने जा रहे हैं ये पावरफुल स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक होगा दमदार

Upcoming smartphones in January 2023: टेक वर्ल्ड के लिए नया साल (2023)काफी खास होने वाला है। नए साल की शुरुआत से ही देश में कई बड़े लॉन्च होने वाले हैं।नए साल का स्वागत कई नए स्मार्टफोन से होने वाला है।अगर आप इन दिनों एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको जनवरी 2023 में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर जार रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस लिस्ट में OnePlus से लेकर iQOO जैसे पॉपुलर ब्रांड्स शामिल हैं, इनमें से iQOO ने तो दावा किया है कि वो दुनिया का सबसे फ़ास्ट फोन लेकर आ रहे हैं। आइये जानते हैं...

Highlights

  • iQOO 11 series
  • Redmi Note 12 series
  • Vivo X90 series
iqoo.jpg

iQOO 11 series

iQOO 11 सीरीज भारत में 10 जनवरी को लॉन्च होने रही है, और इस बात की पुष्टि खुद कंपनी ने की है। इस सीरीज में iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G स्मार्टफोन को उतारा जाएगा। भारत से पहले चीन में इन्हें लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी का दावा है कि ये वर्ल्ड की सबसे फास्ट स्मार्टफोन होंगे। नई iQOO 11 सीरीज के कुछ फीचर्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गये हैं iQOO 11 सीरीज प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में आएगी। iQOO 11 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर को शामिल किया जायेगा, यह अब तक दुनिया का सबसे फ़ास्ट और ताकतवर प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर गेमिंग लवर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। फोन की सेल भारत में Amazon के माध्यम से उपलब्ध होगी। iQOO 11 सीरीज में ब्रांड न्यू V2 चिप मिलेगी। यह फोन Android 13 पर काम करता है। इस फोन में 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है।

redmi_note_12.jpg

Redmi Note 12 series

Redmi Note 12 सीरीज़ भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में Redmi Note 12 5G और Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन को पेश किये जाने की बात सामने आई है। Redmi Note 12 सीरीज़ में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 SoC प्रोसेसर को शामिल किया जायेगा। इसमें कम से कम 6GB रैम, डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग जैसे स्पेसिफिकेशन मिलने की उम्मीद है। इस सीरीज की कीमत 14,000 रुपए से शुरू हो सकती है।

 

 

 

vivo_x90.jpg

 

Vivo X90 series

Vivo अपनी फ्लैगशिप सीरीज ‘X’ के तहत अब नई X90 series को 31 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फ्लैगशिप को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। इस बार इसमें कंपनी की तरफ से कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं साथ ही डिजाइन पर भी पपूरा फोकस रहेगा। इस सीरीज में रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC, 50MP + 48MP + 50MP + 64MP क्वाड कैमरा सेटअप, 32MP का फ्रंट कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4YGCuKB

नए डिजाइन और फीचर्स के साथ देश में किफायती स्मार्ट LED टीवी पेश किये जायेंगे- पल्लवी सिंह

Westinghouse अपने किफायती टीवी के लिए मार्केट में आज के दौर में एक लोकप्रिय नाम है। यह US की कंपनी भले ही हो, लेकिन भारत में इसकी लाइसेंसिंग SPPL के पास है और कंपनी 100 प्रतिशत मेक इन इंडिया कर रही है। नये साल (2023) में कंपनी कई नये मॉडल से पर्दा उठाएगी। इस समय कंपनी अपने किफायती प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है।

कंपनी के क्या नए प्लान्स हैं और यह साल उनके लिए कैसा साबित हुआ इस बारे में ज्यादा जानने के लिए हमें Ms. Pallavi Singh, सिनियर वाइस प्रेजिडेंट, सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) से काफी बातचीत की, और उसी बातचीत के मुख्य पॉइंट्स हम आपके लिए लेकर आये हैं।



Westinghouse को भारत में एक साल हो गया है, कैसा रहा अब तक का सफ़र

भारत में अब तक का सफ़र काफी शानदार बीता है। हमें ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से क्वालिटी प्रोडक्ट्स दिए हैं। हमें काफी अच्छा रेस्पोस भी मिल रहा है। हमें कम बजट में उम्दा प्रोडक्ट्स देने की कोशिश की है जिसमें हम कामयाब हुए हैं। हमने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा डिमांड देखने को मिली।

आप किस तरह के बायर्स को टारगेट करते हैं ?

हम ऐसे ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश कर हैं जोकि वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स खरीदने में रूचि रखते हैं। हम कम बजट उच्च गुणवता वाले टीवी बना रहे हैं ताकि ग्राहकों को लम्बे समय तक उनका साथ मिले और वो भी बिना किसी असुविधा के...और आगे भी हमरी यही कोशिश रहेगी ।

आपके प्रोडक्ट अमेजन पर उपलब्ध हैं, अमेजन के साथ आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा और आगे की क्या स्ट्रेटेजी है?

अमेजन इंडिया के साथ हमारी साझेदारी काफी पॉजिटिव रही है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हमारे टीवी की मांग लगातार बनी हुई है, और यह हमारे लिए गर्व की बात भी है। हम ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहे हैं। हम नई सीरीज पर काम कर रहे हैं जोकि जल्द ही अमजेन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।



Westinghouse का बेस्ट सेलिंग टीवी कौन सा है? और क्यों ?

हमारे पास इस समय 24 इंच से लेकर 55 इंच तक के टीवी उपलब्ध हैं, जिनकी बिक्री अमजेन इंडिया पर हो रही है। सभी टीवी की बिक्री काफी अच्छी है। 24 और 43 इंच के टीवी की काफी मांग है। दरअसल हम काफी किफायती दाम में इन्हें ग्राहकों के लिए लेकर आये हैं जोकि सही मायनों में उनके लिए (ग्राहकों) वैल्यू फॉर मनी हैं।

क्या Westinghouse की तरफ QLED टीवी देखने को मिलेंगे? यदि हां तो कब तक मार्केट में आयेंगे ?

हम नए इनोवेशन पर काम कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही QLED पर भी काम करेंगे, फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा। हमारे मौजूदा टीवी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इनकी बिक्री भी काफी बेहतर हो रही है। हमारे पास डिमांड काफी अच्छी रही हैं।

 

भारत में कई स्मार्टफोन ब्रांड्स टीवी बना रहे हैं, ऐसे में बायर्स आपके टीवी को क्यों खरीदें ???

जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि हम कम कीमत में बेहतर वैल्यू देने में यकीन रखते हैं। हमारे टीवी ग्राहकों को उनके पैसे की पूरी वैल्यू देते हैं। हमारे प्रोडक्ट्स किफायती होने के साथ बेहतर क्वालिटी से भी लैस होते हैं। इतना ही नहीं हम काफी अच्छे फीचर्स भी ऑफ़र कर रहे हैं।

 

 

स्मार्ट टीवी के साथ आजकल साउंडबार की काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, इस पर आपकी क्या प्लानिंग हैं?

हमारे टीवी में काफी अच्छा साउंड मिलता है, जोकि यूजर्स की कसौटी पर भी खरा उतरता है। लिहाजा फिलहाल साउंड बार सेगमेंट में उतरने का हमारा कोई प्लान नहीं है। लेकिन भविष्य में इस पर विचार किया जा सकता है।

 

After sales सर्विस को लेकर आपके क्या नए प्लान्स हैं, क्योंकि इंडिया में प्रोडक्ट से याद उसकी सर्विस मायने रखती है।

हम बेहतर प्रोडक्ट के साथ-साथ सर्विस पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं। ताकि प्रोडक्ट खरीदने के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। ग्राहक पीस ऑफ़ माइंड टीवी का इस्तेमाल कर सकें। हमारा फोकस ग्राहकों की समस्या को जल्द से जल्द हल करना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ErvKiGe

30 दिसंबर 2022

कम कीमत में घर पर मिलेगा सिनेमा हॉल का मज़ा! 65 इंच वाले ये हैं सबसे किफायती Smart TV

 

भारत में अब किफायती दाम में बिग स्क्रीन टीवी आने लगे हैं। जब से OTT की शुरुआत हुई है तब से टीवी मार्केट में भी ग्रोथ खूब देखने को मिली है। अब लोग सिनेमा हॉल जाने की जगह अब घर पर ही फ़िल्में देखना पसंद करते हैं। खास बात यह है कि आजकल बड़े साइज़ वाले स्मार्ट टीवी की डिमांड ज्यादा देखने को मिल रही है खासतौर पर 65 इंच वाले टीवी जोकि किफायती दाम में भी आने लगे हैं, इनकी मांग इस समय तेजी से देखने को मिल रही है। अगर आप भी अपने घर के लिए एक बिग साइज़ स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको कम बजट वाले कुछ खास 65 इंच साइज़ वाले स्मार्टटीवी की जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus TV (65 इंच)

स्मार्टफोन साथ OnePlus ने स्मार्टटीवी में भी अपनी खास जगह बनाई है। अगर आप अपने घर के लिए एक नया प्रीमियम स्मार्टटीवी लेना चाहतें हैं तो ‎OnePlus TV 65 U1S मॉडल को आप चुन सकते हैं। यह 65 इंच का 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED TV है और इसकी कीमत 66,999 रुपये है। HDR10+, oxygen play 2.0, oneplusconnect 2.0 जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा यह hands हैंड्स फ्री वोइस कण्ट्रोल विथ स्पीक नाउ जैसे फीचर्स के साथ आता है।

यह 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आता है। डिज़ाइन के मामले में भी यह टीवी आपको बिल्कुल निराशन हीं करेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टटीवी में आपको 4K अल्ट्रा HD (3840X2160)मिलता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। बात कनेक्टिविटी की करें तो इसमें आपको 2 HDMI पोर्ट जिससे आप सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल और भी बहुत कुछ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और हार्डड्राइव और अन्य के लिए आपको इसमें USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए आपको इसमें 2 USB पोर्ट भी मिल जाएंगे।

साउंड के मामले में भी इसमें आपको 30W आउटपुट,डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे उम्दा फीचर भी मिल जाएंगे जो आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें Wifi और ब्लूटूथ की भी सुविधा मिलती है। इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5,सोनीलिव, यूट्यूब आउट हॉट स्टार जैसी एप भी चला सकते हैं। कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है।

Thomson (65 इंच)

कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने के मामले में Thomson काफी पॉपुलर ब्रांड है। 65 इंच साइज़ में Thomson का OATHPRO सीरीज वाला (65 OATHPRO 2020) स्मार्टटीवी आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। डिजाइन से लेकर फीचर्स तक इसमें काफी बेहतर देखने को मिलते हैं और यह टीवी एकदम सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देने में मदद करता है।

यह एंड्राइड टीवी Dolby Digital Plus और DTS TruSurround भी मिलता है। इसमें 30W साउंड आउटपुट मिलता है। इस टीवी का डिजाइन और इसकी पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन है। यह एक Ultra HD (4K)3840x2160 स्मार्ट एंड्राइड टीवी है। इसमें IPS पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है। इसका ब्राइटनेस 500 nits है। इसके साथ एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जिस पर गूगल अस्सिस्टेंट और नेटफ्लिक्स के बटन दिए हैं।

परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर CA53 प्रोसेसर लगा है, इसमें 1.75GB रैम और 8GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं।आप इसमें USB ड्राइव के अलावा हार्ड ड्राइव भी यूज़कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें Netflix, YouTube,और Prime video जैसे एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं। इस टीवी की कीमत 53,999 रुपये है। इस टीवी पर एक साल की वारंटी मिल रही है।

Kodak (65 इंच)

65 इंच स्मार्ट टीवी में आप कोडक का 65CA0101 मॉडल चुन सकते हैं । यह मॉडल एक 65 इंच का अल्ट्रा HD (4K) प्रीमियम Android TV है। बात इसके रेसोलुशन की करें तो स्मार्टटीवी Ultra HD 4K (3840 x 2160) के साथ आता है जिसमें आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसमें 30W साउंड आउटपुट मिलता है।

यह डॉल्बी डिजिटल प्लस, Dolby Digital Plus औरDTS TruSurround को सपोर्ट करता है। इसमें आपको Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से भी इस स्मार्टटीवी में आपको 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स मिलते हैं। यह स्मार्टटीवीनेटफ्लिक्स, प्राइमवीडियो, ज़ी5,सोनीलिव, यूट्यूब आउट हॉटस्टार जैसी एप को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टटीवी की कीमत 53,999 रुपये है और कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZXWg18k

Elon Musk ने कहा - नए Twitter पर होगा नया यूज़र्स के बिना अफसोस वाले मिनटों को ऑप्टिमाइज़ करने का प्रयास

27 अक्टूबर, 2022..इसी दिन एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के टेकओवर की प्रोसेस पूरी की थी। 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन ने अब तक ट्विटर में कई चेंज कर दिए हैं। इन डॉन महीनों में ही एलन ने ट्विटर के वर्क कल्चर से लेकर कंपनी के कई वर्कर्स की छुट्टी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई बड़े चेंज किए हैं। एलन कभी भी इन चेंज के बारे में चर्चा करने से भी पीछे रहे और ट्विटर पर उनकी बढ़ी हुई एक्टिविटी भी इस बात को जाहिर करता है। हाल ही में एलन ने नए ट्विटर के बारे में एक बात शेयर की।


यूज़र्स के बिना अफसोस वाले मिनटों को ऑप्टिमाइज़ करने का किया जाएगा प्रयास

एलन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक जानकारी शेयर की। एलन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नए ट्विटर पर यूज़र्स के बिना अफसोस वाले मिनटों को ऑप्टिमाइज़ करने का प्रयास किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- Twitter अब होगा पहले से फास्ट, Elon Musk ने दी चेंज की जानकारी

क्या होगा यह प्रयास?


एलन ने इस ट्वीट के ज़रिए नए ट्विटर एक्सपीरियंस के बारे में बात की है। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन ने साफ कर दिया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज़र्स के मुताबिक ज़्यादा बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। एलन ने इस बात की पुस्टि भी की थी कि इसके लिए सभी ज़रूरी चेंज किए जाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एलन ने नए ट्विटर के बारे में यह कहा है। इस नए ट्विटर में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यूज़र्स को उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिताए समय का अफसोस न हो। इसके लिए ट्विटर को इसके अनुकूलित बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे ट्विटर यूज़र्स को एक बेहतर सोशल मीडिया एक्सपीरियंस मिले।


twitter_app.jpg


यह भी पढ़ें- Twitter के नए फीचर में जल्द आएगा एक चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xlwGJiY

29 दिसंबर 2022

गमिंगे का मज़ा दुगना कर देता है XPG अल्फा वायरलैस गेमिंग माउस, जानिये कीमत और फीचर्स

अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर गेमिंग खूब करते हैं लेकिन उसका मज़ा ठीक से नहीं ले पा रहे हैं तो आपको एक गेमिंग ,माउस की जरूरत है। वैसे तो मार्केट में इस समय कई ब्रांड्स मौजूद हैं जोकि आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे माउस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि खास गेमिंग के लिए ही बने हैं।

XPG का गेमिंग माउस इस समय मार्केट में उपलब्ध है जोकि अपने डिजाइन, हाई क्वालिटी, अट्रैक्टिव लाइट्स और स्पीड के लिए जाना जाता है। आइये जानते हैं इस माउस के बारे में और साथ ही आपको बताते हैं कि क्या यह वाकई एक बेहतर ऑप्शन साबित होगा ...

 

डिजाइन और परफॉरमेंस

XPG Alpha वायरलैस गेमिंग माउस का डिजाइन काफी इम्प्रेस करता है। इसमें हाईक्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह एक फुल गेमिंग माउस है। XPG प्राइम सॉफ्टवेयर की मदद से यह काफी अच्छे से परफॉरमेंस देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि एक्सपीजी अल्फा 60 मिलियन से अधिक क्लिक के स्विच एमटीबीएफ का दावा करता है।

xpg_mouse2.jpg

XPG अल्फा एक सॉफ्टवेयर-प्रोग्रामेबल गेमिंग माउस है, जो गेम, डीपीआई सेटिंग्स और लाइटिंग इफेक्ट्स को अनुकूलित और अनुकूलित करने के लिए प्रदान करता है। गेमिंग अनुकूलन के लिए 6 प्रोग्राम बटन तक दिए हैं। XPG अल्फा एक सॉफ्टवेयर-प्रोग्रामेबल गेमिंग माउस है, जो गेम, डीपीआई सेटिंग्स और लाइटिंग इफेक्ट्स को अनुकूलित और अनुकूलित करने के लिए प्रदान करता है। सॉफ्टवेयर की मदद से इसकी RGB लाइट्स को आप बदल सकते हैं।


xpg_mouse_1.jpg

USB Type-C की इसमें सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप इसे चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज के बाद यह 60 घन्टे तक चलता है, इसमें 6 बटन दिए हैं जिनका इस्तेमाल पर आसानी से गेमिंग के दौरान कर सकते हैं। XPG XPG Alpha wireless gaming mouse की कीमत 5,281 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7opqrQv

Samsung का सबसे किफायती स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स हुए लीक

 

Samsung Galaxy F04: एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung अब अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F04 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की टीजर इमेज लीक हो गई है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन को Galaxy A04e के री-ब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।


हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 8,000 रुपये से कम हो सकती है। अब अगर ऐसा हुआ तो Samsung इस फोन के जरिये realme और redmi जैसे ब्रांड्स को काफी टक्कर देगा।

संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy F04 की संभावित कीमत 8,000 रुपये से कम हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी और इसकी कीमत 7,499 रुपये से शुरू हो सकती है। यह फोन 8 GB (4GB फिजिकल रैम + 4GB वर्चुअल रैम) तक की वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन पर्पल और ग्रीन कलर में आएगा।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 899 में पूरे साल चलेगा Jio का ये सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉल्स और डाटा का मिलेगा फायदा


नए Samsung Galaxy F04 में 6.5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले मिलेगा। फोन को वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच में पेश किया जाएगा। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलेगा। जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

samsung_galaxy_f04_price.jpg


परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर को जगह मिलेगी। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलेगा । माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें टाइप-सी पोर्ट की सुविधा भी मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/C5Bs3Pd

Twitter अब होगा पहले से फास्ट, Elon Musk ने दी चेंज की जानकारी

एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद ही यह साफ कर दिया था कि इसमें समय-समय पर ज़रूरत के हिसाब से कई चेंज किए जाएंगे। 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर टेकओवर के बाद से अब तक एलन ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई चेंज किए हैं। एलन का कहना है कि ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए इसमें सभी ज़रूरी चेंज किए जाएंगे। हाल ही में एलन ने ट्विटर में एक और चेंज की जानकारी दी है।


क्या हुआ चेंज?

एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज किया गया है। यह चेंज रोल आउट हो गया है।


यह भी पढ़ें- Twitter के नए फीचर में जल्द आएगा एक चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी

Twitter होगा पहले से फास्ट

ट्विटर में इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज से क्या फायदा होगा, इस बारे में भी एलन ने जानकारी दी। एलन ने बताया कि इस चेंज से ट्विटर पहले से फास्ट होगा।

पहले दे चुके है हिंट

एलन इससे पहले ट्विटर के सर्वर्स में चेंज लाने के बारे में हिंट दे चुके है। एलन ने बताया था कि सर्वर्स में कुछ टेक्निकल इश्यू से कई देशों में ट्विटर की स्पीड कम रहती है। एलन ने ट्विटर के सर्वर्स में ज़रूरी चेंज की बात भी कही थी। हाल ही में एलन द्वारा ट्विटर के इम्पॉर्टेंट बैकएंड सर्वर आर्किटेक्चर में चेंज के रोल आउट होने की जानकारी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की स्पीड पहले से फास्ट होती है या नहीं।

twitter_app.jpg


यह भी पढ़ें- Twitter Blue हुआ नए अपग्रेड्स के साथ रीलॉन्च, Elon Musk ने बताया - मिलेंगे आधे Ads



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OUi51oE

सिर्फ 899 में पूरे साल चलेगा Jio का ये सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉल्स और डाटा का मिलेगा फायदा

Jio 899 Plan: Reliance Jio के पास इस समय कई किफायती प्लान्स हैं, कम अवधि से लेकर लॉन्ग टर्म प्लान्स की भरमार देखने को मिलती है। वैसे अभी हाल ही में jio ने Happy New Year 2023 प्लान को भी लॉन्च किया है जोकि काफी पसंद किया जा रहा है। अब अगर आप इससे भी सस्ता प्लान देख रहे हैं तो Reliance Jio के पास पूरे साल के लिए एक बेहद किफायती प्लान भी मौजूद है जोकि सिर्फ 900 रुपये से बी ही कम कीमत में उपलब्ध है। यहां हम आपको इसी प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यानी बेहद सस्ते में आप इस प्लान को खरीद कर पूरे साल अनलिमिटेड कॉल्स, डाटा और SMS का फायदा उठा सकते हैं...

यह भी पढ़ें: Airtel ने Jio को दी टक्कर! महज 1699 में पेश किया एक साल का रिचार्ज प्लान, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

Jio का 899 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की कीमत 899 रुपये है। इस प्लान में यूजर को 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं इस Plan के साथ 28 दिनों के लिए 2GB डाटा मिलता है और ऐसे ही आपको कुल 12 साइकल तक डाटा मिलता रहेगा। 12 साइकल तक हर बार 2 GB डाटा के हिसाब से इस प्लान में आपको कुल 24GB डाटा मिलगा।

इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 50 SMS मिलेंगे। इस प्लान के साथ Jio Tv, Jio Cinema और Jio Apps का फ्री एक्सेस भी यूजर्स को ऑफर किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uNHPjQ4

28 दिसंबर 2022

Airtel ने Jio को दी टक्कर! महज 1699 में पेश किया एक साल का रिचार्ज प्लान, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

 

इस समय Airtel और Jio के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इसलिए ये दोनों ही कंपनियां अपने-अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आती रहती हैं। हाल ही में Jio ने ग्राहकों के लिए एक साल वाले प्लान्स (Happy New Year) प्लान्स पेश किये हैं। ऐसे में अब Airtel का भी नया रिचार्ज काफी चर्चा में है। Airtel ने एक साल की वैधता के साथ 1,699 रुपये के अपने नए एक साल वाले प्रीपेड प्लान की घोषणा की है।

इस प्लान में आपको 365 दिन के लिए Unlmited Calling की सुविधा दी जाती है। इसमें STD और Roaming भी शामिल है। साथ ही इसमें आपको 1GB डाटा रोजाना मिलेगा । अगर आप इस प्लान को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...



Airtel 1799 Prepaid Recharge प्लान आपको एक साल के लिए मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलती है। इसमें STD और Roaming भी शामिल है।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लान फिलहाल हिमाचल प्रदेश सर्किल में उपलब्ध है, हालांकि जल्द ही इसे और सर्किलों में पेश किए जाने की उम्मीद है। Airtel Plan में आपको 3600 SMS मिलते हैं।



फीचर्स की बात करें तो Airtel के इस प्लान में Apollo 24/7 भी 3 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन मिलता है। इतना ही नहीं इसमें Fastag Recharge पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिलता है।

इसमें Free Hellotunes की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा आप Wynk Music भी हासिल कर सकते हैं। है। Airtel Plan में आपको 3600 SMS मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: साल 2022 के ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के दम पर लुभाया

 

ये भी हैं ऑप्शन

Airtel इस नए प्लान के अलावा Reliance Jio का 1,699 रुपये वाला प्लान, Vodafone का 1,499 रुपये वाला और BSNL का 1,699 वाला प्लान भी इस समय उपलब्ध हैं जिनकी वैलिडिटी 365 दिनों की है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/a146SKw

साल 2022 के ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के दम पर लुभाया

Best Smartphones 2022: भारत में इस साल कई नए और शानदार स्मार्टफोन आये हैं। लगभग हर बजट में आपको मॉडल आसानी से नज़र आ जायेंगे। लेकिन कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने लोगों को खूब लुभाया। डेली यूज़ से लेकर हाई परफॉरमेंस वाले फोन्स इस साल देखने को मिले हैं। लेकिन इस लिस्ट में हम आपको साल 2022 के टॉप 10 उन स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्होंने मार्केट में अपनी खास जगह बनाई और बिक्री में भी काफी धमाल मचाया है।

साल 2022 के ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट

 

Xiaomi Redmi 10

कीमत: 9489 रुपये से शुरू

 

Oneplus Nord CE2 Lite

कीमत: 18,999 रुपये से शुरू

One Plus Nord 2T

कीमत: 28,999 रुपये से शुरू

 

Moto E32s

कीमत: 7725 रुपये से शुरू

 

 

Realme 10 Pro

कीमत: 18999 रुपये से शुरू

 

Poco F4

कीमत: 24999 रुपये से शुरू

 

OnePlus 10R

कीमत: 34998 रुपये से शुरू

 

iQOO 9SE

कीमत: 30,990 रुपये से शुरू

 

Apple iPhone 14 Pro

कीमत: 1,29,900 रुपये से शुरू

 

Samsung Galaxy ZFold 4

कीमत: 1,54,998 रुपये से शुरू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DUKl3Gk

बस एक बार लगवाओ ये सस्ते सोलर वाटर हीटर, हर समय मिलेगा गर्म पानी और बिजली की होगी पूरी बचत

सोलर वाटर हीटर (solar water heater)बिजली बचाने के साथ-साथ गर्म पानी प्राप्त करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। इस समय भारत में कई ब्रांड्स हैं जोकि इस तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण कर रहे हैं। वैसे बिजली से चलने वाले गीजर कम से कम 3000 वॉट वाले होते हैं और इन्हें घर में लगवाना भी काफी आसान भी है। लेकिन काफी देर इनके इस्तेमाल से बिजली की बहुत खपत होती है। ऐसे में सौर जल गीजर ही सबसे किफायती ऑप्शन रह जाता है।


देश में सर्दी काफी बढ़ रही है, ऐसे में गर्म पानी की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। वैसे ज्यादातर लोग हीटर लगवाना काफी आसान है। ऐसे में हम आपको यहां सोलर वॉटर हीटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। सोलर वॉटर हीटर सौर ऊर्जा (Sun light) के सहारे पानी को गर्म करने का काम करता है। सूर्य ऊर्जा का उपयोग होने पर आपके घरों की बिजली का प्रयोग पानी गर्म करने में नहीं होता है। सोलर वॉटर हीटर के इस्तेमाल से अतिरिक्त बिजली बिल नहीं आएगा...

soler_power.jpg



सोलर वॉटर हीटर में एक टंकी लगी होती है और इसमें आप जरूरत पड़ने पर गर्म पानी को उपयोग में ला सकते हैं। वहीं अगर बादलों वाले दिनों में बैकअप करने के लिए सोलर वॉटर हीटर में एक खास तरह का इनबिल्ट इलेक्ट्रिक हीटिंग एलिमेंट होता है। यानी जब आपको गर्म पानी जरूरत हो आप इस्तेमाल कर कर सकते हैं। पानी गर्म करने के लिए अतिरिक्त बिजली की जरूरत नहीं होगी। इसके रखरखाव की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती। सोलर वॉटर हीटर का उपयोग करके आप पानी गर्म करने के लिए सूर्य के प्रकाश को सोलर पावर में परिवर्तित करते हैं।

solar_water_heater.jpg



बाजार में 2 तरह के सोलर वॉटर हीटर मौजूद हैं, जिसमें ECT सोलर वॉटर हीटर और FPC सोलर वॉटर हीटर शामिल हैं। ECT सोलर वॉटर हीटर ऐसी जगहों पर लगाया जाता है जहां कि ठंडी जलवायु रहती है जबकि FPC सोलर वॉटर हीटर को गर्म जलवायु वाले इलाकों में लागाया जाता है। घर के लिए आपको 300 लीटर तक के मॉडल मिल जायेंगे जब जबकि कमर्शियल यूज़ के लिए 500 लीटर के मौजूद हैं।

solar.jpg

कीमत और ब्रांड्स

इस समय बाजार में एक 100 लीटर की क्षमता वाले वाटर हीटर की कीमत करीब 17,109 से शुरू होती है। इसके अलावा ये आपको 200 लीटर, 300 लीटर, 400 लीटर और 500 लीटर में मिल जायेंगे।  racold, havell, moglix,solarclue और V-Guard जिससे ब्रांड्स इस समय मौजूद हैं।  सोलर वॉटर हीटर की मदद से पानी 55-70 डिग्री सेल्सियस तापमान तक आसानी से गर्म हो  जाता है। यदि आप अपने पारंपरिक वॉटर हीटर को सोलर वॉटर हीटर से बदलते हैं तो आप बिजली पर 70-80% तक की बचत कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ySzJ0tW

Police Recruitment 2023: 4790 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल और आवेदन प्रक्रिया

Odisha Police Recruitment 2023: पुलिस/अर्धसैनिक बलों की नौकरियों की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के पास इस अवसर के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। ओडिशा सरकार राज्य में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती निकली है। जारी अधिसूचना के अनुसार 4,790 कांस्टेबल पद भरे जाएंगे। राज्य चयन बोर्ड (एसएसबी), ओडिशा पुलिस ने राज्य भर में इन पदों को भरने के संबंध में एक विज्ञापन जारी किया है। सरकार ने जनवरी 2023 तक राज्य में 34 पुलिस जिलों और आयुक्तालय पुलिस में इन रिक्तियों को भरने की घोषणा की है।

 

30 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओडिशा पुलिस भर्ती 2023 के लिए 30 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट-odishapolice.gov.in पर सक्रिय होने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

 

 

योग्यता मानदंड


ओडिशा राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। ओपीएसएसबी ओडिशा पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2023 के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता रखते हैं।

यह भी पढ़ें- ISRO Recruitment 2022-23 : इसरो में 526 सहायक, यूडीसी और स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए वैकेंसी डिटेल

 

उम्र सीमा


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आयु सीमा की शर्तों को भी पूरा करना होगा। हालांकि, आडिशा राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- SSC Recruitment 2022 : SSC में विभिन्न पदों पर बंपर नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन

चार चरणों में होगा भर्ती अभियान


उम्मीदवारों को आयु सीमा और ओडिशा पुलिस द्वारा निर्धारित आवश्यक शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मानक परीक्षण सहित शैक्षिक योग्यता का पालन करना होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पहले मुख्यमंत्री कार्यालय, ओडिशा ने इन पदों को भरने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी थी। कहा गया है कि भर्ती अभियान राज्य भर में चार चरणों में पूरा किया जाएगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/khoqD0e

नए साल की पार्टी में तड़का लगा देंगे ये नए ब्लूटूथ स्पीकर्स, जानिए कीमत और फीचर्स

 

Bluetooth Speakers: नए साल के जश्न की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। लोग अभी से पार्टी की तैयारियों में बिजी हैं। अब बिना म्यूजिक के पार्टी में भी मज़ा नहीं आने वाला। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Zoook और Lapcare ने अपने नए स्पीकर्स को पेश किया है। ये साइज़ में कॉम्पैक्ट हैं लेकिन साउंड में दमदार साबित हो सकते हैं। अगर आप भी इन एक नया किफायती ब्लूटूथ स्पीकर की तलाश में हैं तो यहां हम आपको इन दोनों मॉडल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आइयें जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में..

zoook.jpg

Zoook का नए स्पीकर और साउंडबार

 

पार्टी लवर्स के लिए Zoook ने भारत में अपना नया कन्वर्टिबल 2-इन-1 मल्टीमीडिया स्पीकर और साउंडबार को पेश किया है। ब्लूटूथ स्पीकर में 70 वॉट का जबरदस्त साउंड आउटपुट देता है।ऑफलाइन स्टोर्स में 6999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, और जल्द ही प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी। इसे आप स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB, ब्लूटूथ और AUX सहित कई मोड मिलते हैं, साथ ही इसमें इनबिल्ट FM स्टीरियो है। फीचर्स की बात करें तो यह 70W का आउटपुट देता है, जो चार स्पीकर (3इंच)और 6.5 इंच सब/वूफर द्वारा सक्षम है। स्पीकर वायरलेस डिवाइस ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स 7 से 10 मीटर रेंज के बीच संगीत का आनंद ले सकते हैं।

lapcare.jpg


Lapcare GoBeat II ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर


हाल ही में Lapcare ने अपना नया ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर (GoBeat II Bluetooth party speaker LBS-666)पेश किया है। यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है और आसानी से आप इसे अपने साथ रख सकते हैं। इसकी कीमत 2499 रुपये जाओ। इसमें 1200mAh की बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth, AUX, Micro SD Card, FM, TWS और U disk की सुविधा मिलती है। इसमें Micro USB की भी सुविधा मिलती है। इसकी बॉडी ABS से लैस है। इसमें Handsfree Calls करने की भी सुविधा दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद इसे 10 घंटे तक चलाया जा सकता है।यह हाई क्वालिटी से लैस है इसलिए इसकी लाइफ लम्बी है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bco12PR

27 दिसंबर 2022

अग्निवीरों की सैलरी से मुआवजा पैकेज तक, हर जरूरी बात समझें

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) युवाओं को सैन्य बल (Indian Armed Forces) में कॅरियर बनाने के साथ देश सेवा करने का मौका देती है। सरकार सैन्य बलों में शामिल होने वाले अग्निवीरों (Agniveer) को आकर्षक पैकेज भी दे रही है। इसमें उनकी डेथ होने या किसी तरह की डिसएबिलिटी होने पर उसका मुआवजा देने का भी प्रावधान है। जानिए, कितना है अग्निवीरों का सैलरी पैकेज और सरकार की तरफ से कितने पैकेज दिए जाते हैं...

सरकार की तरफ से बराबर का अंशदान
भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर हर माह जितना वेतन पाते हैं, उसका 30 फीसदी हर महीने अग्निवीर कॉर्पस फंड में जमा होता है। सरकार भी उतनी ही राशि अपनी तरफ से जमा करती है। सरकार पीपीएफ अकाउंट में भी कैंडिडेट को इसकी ब्याज दर से राशि देती है। अग्निवीरों को सैन्य बलों के पीपीएफ में राशि नहीं जमा करनी पड़ती। यह भी एक बड़ा कारण है जो बताता है कि अग्निवीरों को सरकार आर्थिक तौर पर कितनी मदद कर रही है। इस तरह केंद्र सरकार अग्निवीरों को अलग-अलग तरह से कई फायदे दे रही है।

सैलरी पैकेज
1. अग्निवीरों के मंथली पैकेज में हर साल बढ़ोत्तरी होती है। पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40 हजार रुपए प्रति माह दिए जाते हैं। इस मंथली पैकेज में से 30 फीसदी अग्निवीर कॉर्पस फंड में जमा किया जाता है।

2. इस तरह फंड के लिए ३० फीसदी अलग होने के बाद अग्निवीर को पहले साल २१,०००, दूसरे साल २३,१००, तीसरे साल २५,५५० और चौथे साल २८,००० रुपए हर माह दिए जाते हैं।

3. अग्निवीरों को चार साल की नौकरी में कुल 11,71,800 रुपए मिलते हैं। सरकार इनका जितना पैसा फंड में जमा करती है, उतना ही हिस्सा सरकार भी अपनी तरफ से उनके लिए उस फंड में जमा करती है। चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों के फंड में करीब ५.०२ लाख रुपए इकट्ठा हो जाते हैं और सरकार की तरफ से मिलाई गई रकम को मिलाकर यह राशि १०.०४ लाख रुपए हो जाती है।

सेवा निधि पैकेज
4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद डिस्चार्ज होने पर उस बैच के अग्निवीर ७५ फीसदी सेवा निधि पैकेज पाने के लिए योग्य होते हैं। उन्हें ब्याज के साथ १०.०४ लाख रुपए दिए जाते हैं। यह उन्हें दूसरे सेक्टर में कॅरियर बनाने में मदद करता है। जिन २५ फीसदी अग्निवीरों की स्थायी नियुक्ति की जाती है उन्हें सेवा निधि से ५.०२ लाख रुपए दिया जाता है। सेवा निधि पर इनकम टैक्स नहीं लगाया जाता। अगर समय से पहले कैंडिडेट नौकरी छोड़ता है तो उसे सेवा निधि पैकेज की वही राशि ब्याज सहित मिलेगी जो उसने जमा की है। सरकार की ओर से जमा किया जाने वाला अंशदान नहीं मिलेगा। अग्निवीर के पास सेवा निधि पैकेज पाने के दो विकल्प रहेंगे। पहला, ४ साल पूरे होने के बाद पूरी राशि खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। दूसरा, खाते में एक लाख रुपए दिए जाएंगे बाकी राशि को बैंक लोन लेने के मामले में गांरटी के तौर पर रखते हैं। एक पूर्व अग्निवीर सेवा निधि पैकेज का प्रयोग करते हुए ३ साल के लिए 18 लाख रु. का ऋण ले सकेगा।

कितना मिलता है मौत पर मुआवजा?
अगर 4 साल के दौरान अग्निवीर की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को कई तरह के मुआवजे रिए जाते हैं-
1. लाइफ इंश्योरेंस के तौर पर परिजन को 48 लाख रुपए दिए जाते हैं। इस राशि का कोई हिस्सा अग्निवीर की सैलरी से नहीं काटा जाता।


2. मौत किस स्थिति में हुई है, इसके आधार पर भी मुआवजा बनता है।

कैटेगरी-एक्स: अगर किसी कैंडिडेट की मौत प्राकृतिक तौर पर हुई और उसका सैन्य बल से सम्बंध नहीं है तो परिजनों को सेवा निधि पैकेज का हिस्सा सरकार के अंशदान और ब्याज के साथ मिलता है।


कैटेगरी-वाय: अगर कैंडिडेट की मौत सैन्य बल के लिए काम करते हुए ट्रेनिंग या दूसरे काम के दौरान होती है तो परिजन को 44 लाख रुपए एकमुश्त मिलते हैं। इसके अलावा सेवा निधि की पूरी राशि मिलती है। इसमें सरकार का अंशदान और ब्याज भी शामिल होता है।

कैटेगरी-जेड: जंग के दौरान लड़ते हुए या अटैक से मौत होने पर कैटिगरी वाय के फायदे मिलते हैं।

डिसएबिलिटी में...
नौकरी के दौरान किसी तरह की डिसएबिलिटी होने पर स्थिति के आधार पर मुआवजा मिलेगा। डिसएबिलिटी की तीन स्लैब हैं। २० से ४९त्न, ५० से ७५ त्न और ७६ से १००त्न। ऐसे मामलों में डिसएबिलिटी के स्तर १००/७५/५० के आधार पर क्रमश: एकमुश्त ४४/२५/१५ लाख रुपए दिए जाते हैं। ४ साल तक की सेवा निधि पैकेज की राशि दी जाती है। गवर्नमेंट कॉर्पस फंड में से उस तारीख तक ब्याज सहित राशि देते हैं।

Indian Armed Forces Medical Fitness Test

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ckrdzK1

50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आया ये दमदार बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Tecno Pova 4: अगर आपका बजट 10-12 हजार रुपये है और आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें स्टाइलिश डिजाइन से लेकर बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिले तो नया Tecno Pova 4 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन में स्मूथ डिस्प्ले के अलावा हैवी प्रोसेसर दिया है ताकि आप गेमिंग का मज़ा भी ले सकें। यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित HiOS 12 पर काम करता है। इस फोन को एक ही वेरिएंट में है। इसमें 50MP प्राइमरी शूटर कैमरा भी मिलता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में...

 

कीमत

Tecno Pova 4 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन को आप Cryolite Blue, Uranolith Grey और Magma Orange कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं । इस फोन को आप अमेज़न इंडिया और जियो मार्ट से खरीद सकते हैं । आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में..

 

फीचर्स

Tecno Pova 4 में आपको 6.82 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर है जोकि माली G57 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 5GB वर्चुअल रैम फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित HiOS 12 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई ।

यह भी पढ़ें: अब सभी डिवाइस में लगेगा एक ही चार्जर, भारत में लागू ये नियम! जानिये


इस स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एआई लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी शूटर मिलता है। इसके अलाबा इसके फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर,माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, DTS ऑडियो, IPX2 रेटिंग, डुअल-सिम, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, NFC, और GPS की सुविधा दी गई है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WnobZQV

आपकी इन गलतियों की वजह से किसी भी मौसम में Inverter हो सकता है ब्लास्ट! जानिये

आज के समय में लगभग सभी घरों में इन्वर्टर (Inverter) देखने को मिलते हैं। आज भी देश में कई शहरों और छोटे कस्बों में पावर कट की समस्या रहती है। अब ऐसे में इन्वर्टर आपको 4-5 घंटे का पावर बैकअप आराम से देते हैं। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग इन्वर्टर का इस्तेमाल तो खूब करते हैं, एक बार लग जाए तो उसकी देखभाल जल्दी से करते नहीं है। अब ऐसे में यह लापरवाही आगे चलकर काफी खतरनाक साबित होती है जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते है।

सर्दी हो या गर्मी इन्वर्टर की समय पर सर्विस नहीं होगी तो यह आगे चलकर आपके और आपके परिवार बेहद गंभीर और जानलेवा भी साबित हो सकता है। अगर आप ठीक प्रकार से इसे इस्तेमाल किया जाए, तो Inverter सालों साल तक आपका साथ देगा और घर का बिजली का बिल (Electricity Bill) भी कम आएगा। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जोकि आपके Inverterको सालों-साल अच्छा बनाए रखेंगे।


जरूरी है वेंटिलेशन

अक्सर देखने में आता है कि लोग Inverter को घर के ऐसे कोने में लगा देने हैं जहां पर वो नज़र नहीं आता, साथ ही वहां पर वेंटिलेशन की भी काफी कमी होती है जिसकी वजह से लंबे समय तक उपयोग तथा दवाब के चलते इन्वर्टर गर्म हो जाता है और वेंटिलेशन की कमी इसके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

ऐसे में Inverter को ऐसी जगह रखें जहां पर वेंटिलेशन ठीक हो। इस बात का भी ध्यान रखें कि हवा का बहाव सही होने के साथ यह भी जरूरी है कि जहां इन्वर्टर रखा है वह जगह बहुत ज्यादा गर्मी वाली न हो। वेंटिलेशन अगर सही रहेगा तो आपका Inverter जल्दी से आपको दुखी नहीं करेगा।


ओवरलोडिंग से बचे

हर Inverter की अपनी लोडिंग कैपेसिटी होती है। लेकिन ज्यादातर मामलों में लोग जरूरत से ज्यादा home appliances यूज़ करते हैं जिसकी वजह से Inverter की बैटरी पर बुराअसर पड़ता है और धीरे-धीरे उसकी परफॉरमेंस डाउन होने लगती है। ऐसे में जरूरत के हिसाब से ही इन्वर्टर से ही पंखे और लाइट का इस्तेमाल करें। इससे बिजली की बचत भी होगी और इनवर्टर खराब भी नहीं होंगे।


बैटरी का वॉटर लेवेल चेक करते रहें

बैटरी, इनवर्टर का सबसे पार्ट होती है, उर अगर बैटरी सही है तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसे में बैटरी की जांच भी बेहद जरूरी है। हर दो महीने में बैटरी के वॉटर लेवेल (एसिड) की जांच जरूर करें। इस बात पर भी ध्यान दें कि जल स्तर अधिकतम और न्यूनतम जल सीमा के बीच बना रहे। बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर डी डालें।

नल के पानी या बारिश के पानी का उपयोग न करें क्योंकि इसमें अतिरिक्त खनिज और अशुद्धियाँ होती हैं जो बैटरी के लाइफ और परफॉर्मेंस को प्रभावित करती हैं। याद रखें, अगर बैटरी में पानी की कमी दिखाई देती है तो इसे नजरअंदाज न करें तथा जल्दी से उसे रिफिल कर दे। पानी की कमी से बैटरी ड्राई होती है और इससे बैटरी में आग लगने का खतरा बना रहता है।


जंग से बचाएं बैटरी को

बैटरी टर्मिनलों पर अक्सर सफ़ेद रंग का कार्बन जमा होने लगता है, और कई बार उस जगह आर जंग लगने लगती है। जिसकी वजह से टर्मिनल खराब होने लगते हैं। टर्मिनलों में जंग लगने से बैटरी से आने-जाने का करंट फ्लो कम हो जाता है। करंट के इस सीमित प्रवाह से बैटरी की चार्जिंग स्लो हो जाती है।

टर्मिनओं को सही करने के लिए संक्षारक एरिया में गर्म पानी और बेकिंग सोडा के घोल को डालें या सफाई के लिए टूथ ब्रश का उपयोग करें। इससे जंग चली जाएगी। याद रखें टर्मिनलों पर पेट्रोलियम जेली या वैसलीन न लगायें इससे बैटरी खराब हो सकती है।


वायरिंग पर भी ध्यान दें

इस बात पर भी ध्यान दें कि इन्वर्टर वायर ठीक हो, और ये ढीली न हो, क्योंकि ढीली वायरिंग शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है और इससे तार या इन्वर्टर में आग लग सकती है। इसलिए थोड़े थोड़े समय बाद वायरिंग टाईट करवाते रहना चाहिए।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/U3CqJYI

अब सभी डिवाइस में लगेगा एक ही चार्जर, भारत में लागू ये नियम! जानिये

 

USB Type-C: e-Waste से बचने के लिए के लिए अब भारत में दिसंबर, 2024 से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट अनिवार्य होगा। European Union की तरह अब भारत सरकार ने भी सभी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट अनिवार्य कर रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में EU (European Union) ने सभी मोबाइल, स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए एक ही चार्जिंग पोर्ट अनिवार्य करने की घोषणा की है।

इसके बाद अब भारत भी EU की ही तरह एक ही प्रकार का चार्जिंग पोर्ट अनिवार्य करने की योजना में है। दिसंबर, 2024 भारत सरकार सभी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट अनिवार्य करने की घोषणा कर सकती है।


अब इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोग सभी डिवाइस के लिए एक ही चार्जर का इस्तेमाल कर पायेगे। जिसकी वजह से पैसे और e-Waste से बचा जा सकेगा।अलग-अलग चार्जर खरीदने से भी काफी राहत मिलेगी। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैनड्रैड्स (BIS) ने USB Type-C पोर्ट को नोटिफाई किया है और सरकार से इसे अनिवार्य बनाने की गुजारिश की है। इतना ही नहीं एक अन्य प्रकार के चार्जर को डेवलप करने के लिए काम चल रहा है, जो आमतौर पर पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए यूज किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy S22 FE स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च! लीक हुई कीमत


रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर बात इसके रोलआउट की टाइमलाइन की करें तो प्लान को चरणबद्ध तरीके से करने को लेकर सहमति बनी है ताकि ग्राहकों को ट्रांजिशन में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। e-Waste को कम करने के लिए एक ही चार्जेर बेहतर ऑप्शन है। यूरोपीय संघ भी यूएसबी टाइप-सी अनिवार्य बनाने के समान कारणों का दावा करता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Vh8JDZO

महज 2,499 रुपये में आई Apple Watch Ultra जैसे डिजाइन वाली स्मार्टवॉच, हर समय करेगी आपको अलर्ट

आपने Apple Watch Ultra तो देखी ही होगी जिसकी कीमत 89,900 रुपये है और यह सभी की पॉकेट को allow भी नहीं करती है। लेकिन ऐसी ही स्मार्टवॉच आपको सिर्फ 2,499 रुपये में मिल सकती है.... सोच में पड़ गये ? Apple Watch Ultra तो नहीं लेकिन भारतीय कंपनी फायर बोल्ट(Fire Boltt) ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Gladiator को लॉन्च कर दिया है और खास बात यह है कि इसका डिजाइन एक दम Watch Ultra ऐसा है। नई Gladiator वॉच में 1.96 इंच का डिस्प्ले दिया है और यह काफी ब्राइट है। खास बता यह है कि इसमें 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...

 

कीमत और सेल

Fire Boltt Gladiator की कीमत 2,499 रुपये है। वॉच को 30 दिसंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। आप इसे ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स...

यह भी पढ़ें: कंपकंपाती ठंड में आपके कमरे को तेजी गर्म करते हैं ये छोटे से Blower हीटर, कीमत 699 से शुरू

 

 

फीचर्स

Fire Boltt Gladiator में 1.96 इंच का HD Plus डिस्प्ले दिया है जोकि 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ है।इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इनबिल्ट स्पीकर व माइक्रोफोन की सुविधा मिलती है । वॉच में अल्ट्रा-नैरो फ्रेम डिजाइन मिलता है। वॉच के साथ रनिंग, वॉकिंग और योगा जैसे 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच में वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग मिलती है।


स्मार्टवॉच में 8 अलग-अलग मेन्यू डिजाइन और डायलर एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। वॉच में अन्य फीचर्स के रूप में कैलकुलेटर, वेदर अपडेट और अलार्म का सपोर्ट है। वॉच के साथ 7 दिन तक का बैटरी बैकअप और 20 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसके साथ हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/agzEkKs

कंपकंपाती ठंड में आपके कमरे को तेजी गर्म करते हैं ये छोटे से Blower हीटर, कीमत 699 से शुरू

Blower Fan Heater: कुछ ही दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है जिसकी वजह से अब तो घर में भी कंपकंपाती ठंड से लोग परेशान हैं। इस बढ़ती ठंड से राहत पाने के लिए रूम हीटर ही एक मात्र उपाय बचता है। वैसे तो इस समय कई तरह से रूम हीटर मौजूद हैं लेकिन Blower Fan Room Heater सबसे असरदार ऑप्शन है। कीमत में कम लेकिन कमरे तो तेजी से गर्म करने में काफी अच्छे है। ये साइज़ में बेहद कॉम्पैक्ट हैं जिसकी वजह से आप इन्हें आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। साथ ही साथ ये शॉक प्रूफ भी हैं। यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं...

 

Best Blower Fan Room Heater Under 1000

  • Candes Blower Fan Room Heater
  • Orpat Blower Fan Room Heater
  • Amazon Basic Blower Fan Room Heater
orpat_1.jpg

 

Orpat Blower Fan Room Heater

Amazon पर Orpat OEH-1220 2000-वॉट फ़ैन हीटर एक बेस्ट सेलिंग मॉडल है। साइज़ में यह काफी कॉम्पैक्ट है और वजन में भी हल्का है। आप से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक छोटे और मीडियम कमरे के लिए पर्याप्त है। 2000 W हीट सेटिंग पर यह थोड़ी आवाज भी करता है। लेकिन यह तेजी से आपके कमरे को गर्म कर देता है। यह दो हीट सेटिंग्स 1000W और 2000W के साथ आता है, यानि जैसी आपकी जरूरत वैसा ही आप इस्तेमाल कर सकते है। जैसे ही कमरा आपका गर्म होगा यह फ़ैन हीटर अपने आप बंद हो जाएगा। अमेजन पर इसकी कीमत 1,029 रुपये है।

candes.jpg


Candes Blower Fan Room Heater

Candes ब्लोहॉट ऑल इन वन साइलेंट ब्लोअर फैन रूम हीटर आपको 2000W के साथ मिलेगा। यह छोटे और मध्यम कमरों में उपयोग के लिए पर्याप्त है। यह दो हीट सेटिंग्स 1000W और 2000W के साथ आता है, यानि जैसी आपकी जरूरत वैसा ही आप इस्तेमाल कर सकते है। यह 1.5 मीटर वायर के साथ आता है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 999 रुपये है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। यह हाई स्पीड मॉडल और सेकंड्स में ही कमरे को काफी गर्म कर देता है।

यह भी पढ़ें: 2000 से कम में सुपर ब्राइट बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, आपकी सेहत पर रखेगी 24 घंटे नज़र

amazon_basic.jpg

Amazon Basic Blower Fan Room Heater

अगर आप एक किफायती फ़ैन हीटर की तलाश में हैं तो अमेजन बेसिक का एडजस्टेबल थर्मोस्टेट के साथ 2000/1000 वाट रूम हीटर आपकी पसंद बन सकता है। इसकी कीमत 699 रुपये से शुरू होती है। यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है। यह दो हीट सेटिंग्स 1000W और 2000W के साथ आता है। यह आपके छोटे कमरे के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। यह आपके कमरे को तेजी से गर्म भी करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Br2CYsh

26 दिसंबर 2022

2000 से कम में सुपर ब्राइट बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, आपकी सेहत पर रखेगी 24 घंटे नज़र

अगर आप एक किफायती स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। Gizmore ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच GizFit PLASMA को लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है और आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। GizFit PLASMA तीन कलर स्टेप ऑप्शंस में आती है, जिसमें नीला, काला और बरगंडी विकल्प शामिल है। अब 2000 से कम कीमत वाली इस नई स्मार्टवॉच में आपके लिए क्या कुछ नया है यही सब हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं। इस स्मार्टवॉच का सीधा मुकाबला realme, Xiaomi, Fire-Boltt, noise और boat जैसी कंपनियों से होगा।

 

फीचर्स

GizFit PLASMA में 1.9 इंच अल्ट्रा HD डिस्प्ले मिलता है जिसमें 240 x 280 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 550nits ब्राइटनेस दी गई है। इसमें बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है। यूजर्स को अपनी आवाज के जरिए अपनी स्मार्टवॉच को कंट्रोल कर सकता है। ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर की मदद से से, स्मार्टवॉच यूजर्स को कॉल का जवाब देने की अनुमति देती है। इस वॉच में वायरलेस चार्जिंग, मल्टी-फंक्शन रोटेटिंग क्राउन, 5 मेन्यू स्टाइल, प्राइवेसी लॉक, स्प्लिट स्क्रीन की सुविधा है।

 

इस वॉच में Ai आधारित वॉयस असिस्टेंस कमांड का भी उपयोग कर सकते हैं। इस वॉच में Ai आधारित वॉयस असिस्टेंस कमांड का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें IP67 प्रोटेक्शन मिलता है, जो इसे जिम या स्विमिंग जैसी स्थिति में काम आता है। ये वॉच को धूल, पसीने और बारिश से सुरक्षित रखता है। डिजाइन के मामले में यह स्मार्टवॉच काफी स्मार्ट लुक देती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/adoFmVu

OnePlus ने दिखाई अपने सबसे पावरफुल नए स्मार्टफोन की तस्वीरें, 7 फरवरी 2023 को होगा लॉन्च

OnePlus के नये स्मार्टफोन Oneplus 11 5G कप लेकर अब टेक मार्केट धीरे-धीरे गर्म हो रही है। लगातार इस नए मॉडल को लेकर कई लीक्स आ रहे हैं। कंपनी क्लाउड 11 के लॉन्च के साथ ही अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Oneplus 11 5G को भी पेश करेगी ऐसा कंपनी का दावा है। फिलहाल इस नए फ़ोन की लॉन्चिंग में अभी समय है लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर इस नए फोन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो में नए Oneplus 11 5G के डिजाइन और कलर्स के बारे में जानकारी मिलती है। कंपनी ने कहा कि वो आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की एक झलक साझा करने के लिए उत्साहित हैं।आइये जानते हैं इस फोन में..

oneplus1_1.jpg


लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 11 5G की कीमत मौजूदा OnePlus 10 Pro कम हो सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस फोन को 55,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है। OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत 66,999 रुपये है। लीक्स के मुताबिक नया फ़ोन OnePlus 10 Pro से सस्ता होगा। नया फोन 100W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा।

यह भी पढ़ें: Godrej Ace Pro CCTV कैमरा आपके घर और ऑफिस पर रखेगा नज़र, जानिए कीमत और फीचर्स

oneplus2.jpg


संभावित फीचर्स

OnePlus 11 में 6.7 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक होने की संभावना है। यह Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करेगा और इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिल सकती है। फोटो और वीडियो के लिए इस नए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस मिल सकता है। जिसमें 50MP का SonyIMX890 प्राइमरी सेंसर,48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर मिल सकता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह 5000 mAh बैटरी के साथ आएगा जिसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल जाएगी।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ONIq4Vt

24 दिसंबर 2022

Godrej Ace Pro CCTV कैमरा आपके घर और ऑफिस पर रखेगा नज़र, जानिए कीमत और फीचर्स

घर हो या ऑफिस सेफ्टी बेहद जरूरी है और इसके लिए CCTV (Closed-Circuit Television) कैमरों की मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है। CCTV अब लोगों की जरूरत बन गया है, ताकि आप हर समय अपने घर और ऑफिस पर नज़र रख सकते हैं। वैसे तो इस समय बाजार में आपको कई CCTV कैमरे मिल जायेंगे जोकि अलग-अलग ब्रांड्स के हैं। इसी क्रम में Godrej ने अपना कॉम्पैक्ट और किफायती Ace Pro CCTV कैमरा भी मार्केट में पेश किया है। वैसे इसकी MRP 3999 रुपए है लेकिन आप इसे ऑफर में 2358 रुपये खरीद सकते है। आइयें जानते हैं कि क्या यह वाकई पैसा वसूल मॉडल है।

डिजाइन और परफॉरमेंस

Godrej Ace Pro को कॉम्पैक्ट डिजाइन इडया गया है और यह दिखने में भी काफी स्मार्ट लगता है । इसेइस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Godrej Ace ऐप डाउनलोड करनी होगी, उसके बाद आपको इस कैमरे को उसमें एड करना होगा, जिसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर पायेंगे। इस कैमरे एसडी कार्ड लगाने की सुसिधा मिलती है । एप में आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लैपटॉप पर काम करके थक जाती हैं आंखें तो 215 रुपए देकर लायें ये बेस्ट Eye Massager

godrej_ace_pro.jpg

Godrej Ace Pro CCTV C कैमरे की पिक्चर क्वालिटी अच्छी बताई जा रही है। आप इसे आसानी से घर के किसी से कोने में या जहां आपको जरूरत है वह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे रख भी सकते हैं और Wall पर भी फिर कर सकते हैं। इसमें 3 मेगापिक्सल का कैमरा है जोकि घूम सकता है।

रात के समय की बात करें तो रात में भी इसकी क्वालिटी अच्छी रहती है। इसमें कुछ फीचर्स काफी खास है जैसे आपको अपने घर में कोई भी गलत एक्टिविटी दिखती है तो आप अपने फोन में मौजूद ऐप के जरिए अलार्म बजा सकते हैं और घर वाले अलर्ट हो जाएंगे।

अगर आपको इसी ऐप के जरिए कॉल करना है तो आप कॉल के बट पर टैप कर कॉल भी कर पाएंगे। इसी में बिल्ट-इन माइक और स्पीकर दिया गया है। कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में यह एक अच्छा प्रोडक्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2maMKrX

लैपटॉप पर काम करके थक जाती हैं आंखें तो 215 रुपए देकर लायें ये बेस्ट Eye Massager, माइग्रेन में भी मिलेगी राहत

Best Eye Massagers: जो लोग सारा दिन लैपटॉप/कंप्यूटर पर काम करते हैं उनकी आंखों में सबसे अधिक दिक्कतें आने लगती हैं। आंखें थकने लगती हैं, ड्राइनेस की वजह से आंखों में खुजली, पानी आना और नज़र का कमजोर होना भी शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से आंखों के साथ सिर में भी दर्द होने लगता है। अब ऐसे में आंखों को भी आराम की जरूरत होती है लेकिन काम के चक्कर में हम ध्यान दे नहीं पाते। अब ऐसे में आई मसाजर (Eye Massagers) काफी उपयोगी साबित होते हैं।

आजकल तो मार्केट में कई ऑप्शन भी मौजूद हैं, जिन्हें खरीद कर आप घर बैठे सिर्फ 5-10 मिनट इनके इस्तेमाल से अपनी थकी आंखों को काफी रिलैक्स कर सकते हैं। इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ अच्छे और इफेक्टिव Eye Massagers के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसकी EMI सिर्फ 215 रुपये से शुरू

xtech.jpg


XECH Eye Massager

Eye Massagers सेगमेंट में XECH एक पॉपुलर और अच्छा नाम है। आप XECH iSoothe मॉडल को चुन सकते हैं, आप इस ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह हाई क्वालिटी प्रोडक्ट है। इसका पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट साइज इसे उपयोग में आसान बनता है, और यह वजन में भी हल्का है। आप इसे अपने साथ कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह आपको एक्यूप्रेशर बिंदुओं पर हल्की-हल्की मालिश करके आपकी आंखों की थकान और दर्द दोनों की मिनटों में दूर करने में मदद करता है। इस मॉडल में आपको 5 अलग-अलग मसाज मोड मिलते हैं, जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन कर मसाज का मज़ा ले सकते हैं।

इसकी मदद से आप नींद ना आना, थकी हुई आंखें, खुजली वाली आंखें, फुफ्फुस, सूखी आंखें, काले घेरे और सिरदर्द से छुटकारा पा सकते हैं। यह प्रोडक्ट रिचार्जेबल बैटरी, 180 डिग्री फोल्डेबल डिज़ाइन, एडजस्टेबल हेडबैंड और 15 मिनट ऑटो शटडाउन टाइमर के साथ आता है। अमेजन पर इसकी कीमत 4,999 रुपये है और इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है। इसकी EMI सिर्फ 239 रुपये से शुरू होती है।

renpho_eye.jpg


RENPHO Eye Massager

RENPHO ब्रांड का आई मसाजर भी अपे लिए उपयोगी साबित होगा । इसका वजन कम है और साइज़ कॉम्पैक्ट, ऐसे में इसे भी आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आई मसाजर से आप आंखों की मालिश करके आसानी से थकान और दर्द को दूर कर सकते हैं। इसमें लगे हीटिंग पैड बढ़िया टेम्परेचर देते हैं और आंखों के तनाव, आंखों की फुफ्फुस, सूखी आंखों की परेशानी भी कम करता है। इसके साथ ही यह मसाजर आपको 180 डिग्री एडजस्टेबल और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आता है जिससे आप इसे ऑफिस, ट्रेवल में भी ले जा सकते हैं। इसके अलावा, यह मसाजर आसानी से आपके हैंड बैग में भी फिट हो सकता है।

इसके अलावा आपको इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और प्रीरकॉर्ड म्यूजिक आपकी आंखों की थकान दूर करता है। आप चाहें तो अपनी खुद की प्लेलिस्ट चलाने के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से भी कनेक्ट कर सकते हैं। यह मॉडल आपको वाइट कलर में आपको मिलेगा और अमेजन पर इसकी कीमत 5,999 रुपये है। कंपनी पर एक साल की वारंटी दे रही। इसकी EMI सिर्फ 215 रुपये से शुरू होती है।

jsb_hf103.jpg


JSB HF103 Eye Massager

JSB HF103 EyeMassager आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। यह खास माइग्रेन, स्ट्रेस, सिर सर्द और आंखों की थकान को दूर करने के लिए बनाया गया है इसमें। हाई क्वालिटी प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। आंखों की मालिश के अलावा यह एक्यूपंक्चर बिंदुओं पर काम करके थकान को दूर करने में मदद करता है। इसमें लगे हीटिंग पैड 40 ℃ -42 ℃ के बीच एक आरामदायक टेम्परेचर देते हैं जो आंखों के स्ट्रेस को दूर करते हैं। इसमें आपको बिल्ट-इन लो वॉल्यूम स्पीकर और प्रीरकॉर्ड साउंड मिलता है और आप अपनी खुद की प्लेलिस्ट चलाने के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं।

इसको आपके घर में कोई भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल करसकता है और इसके कॉम्पैक्ट साइज की वजह से आप इसे कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको वाइट कलर में मिल जाएगा जिसकी ऑनलाइन कीमत 4999 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है। इसका वजन महज 800 ग्राम है। इसकी EMI सिर्फ 239 रुपये से शुरू होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5gHLhDG

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...