12 नवंबर 2022

ASUS ने किया दुनिया का पहला फोल्डेबल लैपटॉप, इसकी कीमत कर देगी हैरान


Asus ने अपना नया फोल्डेबल लैपटॉप Zenbook 17 Fold OLED को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला 17.3 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला लैपटॉप है। हालांकि फोल्ड करने पर इसका स्क्रीन साइज 12.5 इंच हो जाता है। इस लैपटॉप में केवल फोल्डेबल डिस्प्ले ही नहीं बल्कि कई एडवांस फीचर्स भी मिल जाएंगे। इस लैपटॉप के साथ Asus ErgoSense Bluetooth कीबोर्ड भी मिल जाएगा। कंपनी का दावा है कि Zenbook 17 Fold OLED को 30,000 बार तक खुले और बंद करने के लिए टेस्ट किया जा चुका है।  आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में..

कीमत

Asus Zenbook 17 Fold OLED की कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाज़ार में 3,29,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप को आप प्रभुख ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर जिसमें Asus e-shop, Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, and at Brand Stores, including Asus Exclusive Storesऔर ROG स्टोर्स भी शामिल हैं।

फीचर्स

Asus के इस लैपटॉप में 17.3 इंच का डिस्प्ले दिया है जो फोल्ड होने के बाद 12.5 इंच का हो जाता है। 17.3 इंच डिस्प्ले का रेसोलुशन 2560 x 1920 पिक्सल है,वहीं फोल्ड होने के बाद डिस्प्ले का रेसोलुशन 1920 x 1280 पिक्सल हो जाता है। इस लैपटॉप में आपको मैक्सिमम 500nits ब्राइटनेस मिल जाती है।

इसके साथ ही आपको इस लैपटॉप में टच स्क्रीन सपोर्ट और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी मिल जाती है। यह लैपटॉप 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB DDR5 RAM और 1TB SSD स्टोरेज मिल जाती है। इस लैपटॉप में 75WHr की बैटरी मिलती है, जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Iphone से लेकर Android फ़ोन अब एक ही डिवाइस से हो जायेंगे चार्ज, inbase ने पेश किये ये खास Powerbank

इस लैपटॉप में 2 थंडरबोल्ड 4 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन कॉम्बो ऑडियो जैक मिल जाता है। इसमें 5MP AI कैमरा मिल जाएगा। इसमें चार स्पीकर्स दिए हैं। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन मिलता है,जो Alexa voice असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप का वज़न सिर्फ 1.5 किलो है और कीबोर्ड के साथ इसका कुल वज़न 1.8 किलो हो जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bAYhHrn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...