03 नवंबर 2022

ये हैं भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफ़ोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ हैवी बैटरी का मिलेगा साथ

शुरुआत में 5G स्मार्टफोन कीमत काफी ज्यादा हुआ करती थी, समय के साथ इनकी कीमतों में भी भारी कटौती देने को मिली है। और अब बाजार में बेहद किफायती दाम में आपको 5G स्मार्टफोन मिल जायेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में 5G सर्विस रोलआउट कर दी गई है, जिससे कुछ प्रमुख शहरों में अभी लोग इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। कनेक्टिविटी के मामले 5G से आप 4G का मुक़ाबले 20 गुना तेज़ी से इंटरनेट की सुविधा यूज़ कर सकते हैं।


अगर आपका फ़ोन 5G सर्विस सपोर्ट नहीं कर रहा, तो यही सही मौका है अपने पुराने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने का जिसमें आप 5G सर्विस का भी इस्तेमाल कर सके। हम आपको बजट में आने वाले कुछ शानदार और दमदार परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन्स के मॉडल बताने जा रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन स्मार्टफोन के मॉडल्स के बारे में -

Samsung Galaxy M13 5G

कीमत: 13,999 रुपये

Samsung Galaxy M13 5G एक अच्छा और भरोसेमंद 5G स्मार्टफोन है । जब से यह आया है तब से अभी तक इस फोन में कोई नेगेटिव बात सुनने को नहीं मिली है। इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें आपको एंड्रॉयड 12 के साथ One UI 4 मिलता है। इसके अलावा Samsung Galaxy M13 5G में आपको मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है,जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल जाता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 5MP का कैमरा मिल जाएगा। यह आपको 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग के साथ मिल जाएगा। Samsung Galaxy M13 5G को 13,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

 

Lava Blaze 5G

कीमत: 10,000 रुपये

इस लिस्ट में लावा ब्रांड का Blaze 5G भी एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। यह भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। Lava Blaze 5G में 6.5 इंच HD+ IPS डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस मिल जाएगा। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक का फीचर भी मिल जाता है।

कैमरे के मामले में आपको इसमें तीन रियर कैमरे मिल जाते हैं,जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP और बाकि AI लेंस हैं और सेल्फी के लिए आपको इसमें 8MP का कैमरा मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन 3 नवंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए मौजूद होगा और इसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: महज 4,999 रुपये में आया नया पावरफुल Sound bar, सिनेमा हॉल जैसा मिलेगा ऑडियो

iQoo Z6 5G

कीमत: 15,499 रुपये

और अब बात करते हैं iQoo Z6 5G स्मार्टफोन के बारे में। इस फोन में 6.58 इंच फुल HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है। इसमें आपको 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। iQoo Z6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है,जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP, 2MP मैक्रो और 2MP डेफ्थ सेंसर शामिल है। वहीं यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है,जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,499 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SqvEx3g

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...