बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Infinix ब्रांड काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने नए फोन पर काम करती है। हाल ही में Infinix Hot 20 5G सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। अब कंपनी ने ट्वीट करके इस सीरीज को भारत में लॉन्च करने की जानकारी शेयर की है, लेकिन इस ट्वीट में लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
आपको बता दें कि इस सीरीज के तहत कंपनी ने Hot 20 Play, Hot 20i, Hot 20, Hot 20S और Hot 20 5G ग्लोबली पेश किया है। खबरों के मुताबिक Infinix Hot 20 5G के साथ-साथ Infinix Hot 20 Play फोन को भारत में उतार सकती है। इस सीरीज के तहत अभी कहना मुश्किल होगा कि कंपनी कौन-कौन से फ़ोन मार्किट में पेश करेगी।
संभावित कीमत और फीचर
Infinix Hot 20 5G के संभावित फीचर्स की अगर बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच के Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा । इसके अलावा यह Mali G57 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, 4GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज से भी लैस मिलता है। यह फ़ोन XOS 10.6 पर काम करता है, जो Android 12 पर आधारित है। इसमें आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर भी मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: आपका मोबाइल टॉयलेट के हैंडल से भी है ज्यादा गंदा! जानिए मोबाइल से जुड़े 10 दिलचस्प Facts
Infinix Hot 20 5G में 50MP+2MP का कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिल जाता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है,जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 180 यूरो (करीब 15000 रुपये) है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rFpw86c
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.