01 नवंबर 2022

केवल 204 रुपये देकर घर लायें 5000 से कम कीमत वाले ये बेस्ट गीजर, 1 मिनट में पानी होगा गर्म



Best Geyser:
सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में गर्म पानी की जरूरत अधिकतर हर काम में पड़ती है। इसके लिए जरूरी है कि आप बड़ी कैपेसिटी वाला गीजर अपने घर ले आए। इससे आप एक बार कई लीटर पानी गर्म कर सकते हैं,जिससे आपकी बिजली की भी बचत होती है। आपको अगर इस सर्दी के मौसम के लिए नया गीजर लेने है तो हम आपको 25 लीटर की कैपेसिटी वाले कुछ बेहतरीन गीजर के मॉडल्स बता रहें हैं। ये गीजर आपको कई सेफ्टी फीचर्स से लैस मिलते हैं। आइए डिटेल में आपको इन मॉडल्स के बारे में सारी जानकारी देते हैं –

candes.jpg

Candes Geyser (25 लीटर)

  • कीमत: 4,464 रुपये
  • EMI 213 रुपये से शुरू

    सबसे पहले बात Candes के 25 लीटर कैपेसिटी वाले गीजर की बात करते हैं। यह प्रोडक्ट मीडियम और बड़ी साइज फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह गीजर 2000 वॉट की क्षमता से लैस आता है। बात फीचर्स की करें तो यह मल्टीपल सेफ्टी सिस्टम, आउटर मेटल बॉडी,लॉन्ग लाइफ Incoloy हीटिंग एलिमेंट, शॉक प्रूफ बॉडी और हीट रिटेंशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

    इसको 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग भी मिली है,जो आपका सालाना बिजली का बिल कम रखने में भी मदद करता है। इसकी बॉडी एंटी रस्ट बॉडी कोटिंग के साथ आती है। आपको यह मॉडल ऑनलाइन आइवरी कलर में 4,464 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। इसकी EMI 213 रुपये से शुरू होती है।
activa.jpg

Activa Geyser (25 लीटर)

  • कीमत: 4,262 रुपये
  • EMI 204 रुपये से शुरू

    अब बात करते हैं एक्टिवा ब्रांड गीजर की जो आपको 25 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा। इसमें आपको 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग मिलती है,जो बिजली का बिल भी बचाती है। इसके साथ ही यह 2000 वॉट की क्षमता के साथ मिल जाएगा। इसमें हैवी स्टील टैंक, रस्ट फ्री बॉडी, ओवरहीट प्रोटेक्शन और मल्टीप्ल सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं। यह बड़ी फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इसको आप ऑनलाइन आइवरी कलर में 4,262 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI 204 रुपये से शुरू होती है।
jone.jpg

Jones Geyser (25 लीटर)

  • कीमत: 4,699 रुपये
  • EMI 225 रुपये से शुरू

    आखिरी में Jones ब्रांड के स्टेनलेस स्टील कॉपर मटेरियल से बने गीजर की बात करते हैं। यह मॉडल 25 लीटर की बड़ी कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें आपको 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग मिलती है,जो बिजली की खपत कम करता है। इसमें आपको शॉक प्रूफ बॉडी, ड्राई हीटिंग, ओवरहीटिंग, ओवरप्रेशर के साथ-साथ थर्मल ऑटो कट-आउट और मल्टी-फंक्शन सेफ्टी वाल्व के साथ डबल प्रोटेक्शन का फीचर भी मिलता है। आइवरी कलर में यह प्रोडक्ट 4,699 रुपये की कीमत और 1 साल प्रोडक्ट और 3 साल टैंक पर वारंटी के साथ मिल जाएगा। इसकी EMI 225 रुपये से शुरू होती है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iczXaIJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...