18 अक्तूबर 2022

Samsung Galaxy Buds 2 Pro: प्रीमियम डिजाइन के साथ हाई क्वालिटी ऑडियो का मज़ा, लेकिन क्या हैं वैल्यू फॉर मनी ? जानिये

हाल ही में Samsung ने अपने नए Galaxy Buds 2 Pro को मार्केट ने उतारा है जोकि काफी प्रीमियम नज़र आते हैं और इस बार इसमें मिलने वाले फीचर्स भी इसे बेहद खास बनाने में मदद करते है। भारत में इन बड्स की बिक्री शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि ये बड्स सैमसंग के इकोसिस्टम को सपोर्ट करते हैं, यानी इन्हें आप सैमसंग के किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। Galaxy Buds 2 Pro, 24bit hi-fi साउंड क्वॉलिटी से लैस है और इसमें आपको 360 डिग्री ऑडियो मिलता है। Galaxy Buds 2 Pro में इंटेलिजेंट ऑडियो न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा भी मिल जाती है और इसकी कीमत 17,999 रुपये है। आइये जानते हैं क्या ये वाकई वैल्यू फॉर मनी है...

डिजाइन और फील

नए Galaxy Buds 2 Pro काफी हल्के हैं साथ ही इनका केस भी आपको काफी हल्का है। बात इसके डिज़ाइन की करें तो पहले के मुक़ाबले इसमें बदलाव किए गए हैं,जिससे इनकी फिटिंग उम्दा हो गई है। यह बड्स दिखने में बहुत छोटे हैं,जिसे देख कर आपको लगेगा कि यह आपके कानों से गिर जाएंगे, लेकिन ऐसा नही है। इनकी फिटिंग इतनी शानदार हो गई है कि यह आपके कान में आसानी से फिट हो जाते हैं और आप इसे लंबे समय तक पहन भी सकते हैं,इससे आपके कान में दर्द भी नहीं होगा। इस बड्स पर आपको एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग मिलती है और इसके केस पर सिलिकॉन कोटिंग मिल जाती है। यह ईयरबड्स IPX7 वॉटर रेसिस्टेंट हैं। इसमें आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिल जाती है। आपके पास अगर कोई वायरलेस पॉवर चार्जिंग शेयर फ़ोन है,तो आप इसे चार्ज कर सकते हैं।

Galaxy Buds 2 Pro के फीचर्स

फीचर्स के मामले में भी नए Galaxy Buds 2 Pro में आपको सिनमेटमिक व्यू डायरेक्ट मल्टी चैनल 5.1, 7.1, Dolby Atmos की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही यह बड्स हेड ट्रैकिंग रिस्पांस के साथ भी आता है। हाई-क्वालिटी कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए आपको इसमें तीन बेस्ड माइक्रोफोन मिल जाते हैं। कुछ ख़ास फीचर्स की बात की जाए तो इस बड्स में आपको ऑटो स्विचिंग का ऑप्शन भी मिलता है,जिसका मतलब है कि अगर आपके बड्स टीवी से कनेक्टेड हैं और कॉल आता है तो आप फ़ोन पर कॉलिंग पर स्विच कर सकते हैं और कॉल ख़त्म होने पर फिर से टीवी पर कनेक्ट कर सकते हैं।

galaxy_buds_2_pro_with_phone.jpg

कैसी है Galaxy Buds 2 Pro की परफॉरमेंस

Galaxy Buds 2 Pro परफॉरमेंस के मामले में भी काफी बेहतर है। इस ईयरबड्स में हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो कोडेक के साथ-साथ HiFi 24-bit SSC (Samsung Seamless Codec) का सपोर्ट भी मिलता है। यह बड्स न्वाइज कैंसिलेशन फीचर से लैस आते हैं,जिसमें कॉल के दौरान बाहर की आवाज़ परेशान नहीं करती। बेस्ट ऑडियो एक्सेपरियंस करने के लिए आपको इस बड्स में स्पेशल वूफर और ट्वीटर मिलता है। क्रिस्टल क्लियर आवाज़ के साथ आपको बेस भी सॉलिड मिलता है, और बेस को ऑन-ऑफ करने के लिए आप सैमसंग वियरेबल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इस ऐप में एक्विलाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Galaxy Buds 2 Pro का साउंड तेज़ है,लेकिन ये आपके कानों से बाहर नहीं सुनाई देता।

इस बड्स में समय-समय पर अपडेट आते रहते हैं,जिससे कनेक्टिवटी को लेकर भी कोई समस्या नहीं होगी। यह ईयरबड्स जिस तरह के न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है,वैसा शायद किसी और बड्स में आपको न मिले। इसके अलावा Galaxy Buds 2 Pro में आपको बेस्ट ANC एक्सपेरियंस भी मिलेगा।

Galaxy Buds 2 Pro ANC के साथ 5 घंटे लगातार चल सकता है,जो काफी अच्छा है। इसके साथ ही यह बड्स दोनों फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग भी करता है। इसका चार्जिंग केस फुल चार्ज होने पर इन बड्स को 2-3 बार चार्ज करने में सक्षम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9JmVhMZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...