12 अक्तूबर 2022

बेहद आकर्षित कीमत पर Infinix ने नया लैपटॉप और स्मार्ट टीवी को किया लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स


भारत में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Infinix ने अपना नया लैपटॉप और एक स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। कंपनी का नया INBook X2 Plus लैपटॉप पेश किया है जोकि 15.6-इंच की Full HD डिस्प्ले से लैस है, खास बात यह है कि यह एक अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप है और दिखने में भी काफी प्रीमियम है। इसके अलावा कंपनी ने 43 इंच का नया 43Y1 Full HD Smart TV भी मार्केट में पेश किया है। यह मॉडल भी प्रीमियम और हाई क्वालिटी से लैस है। बेहतर साउंड के लिए इस टीवी में 20W के स्पीकरर्स दिए हैं। तो अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक नया टीवी या फिर एक नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इन मॉडल्स के फीचर्स और कीमत...

Infinix INBook X2 Plus लैपटॉप की कीमत और फीचर्स

 

Infinix INBook X2 Plus की कीमत 32,990 रुपये से शुरू होती है, और इसकी बिक्री 18 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह एक कम स्लिम, हल्का और प्रीमियम लैपटॉप है। फीचर्स की बात करें तो नए Infinix INBook X2 Plus में 15.6-इंच की Full HD स्क्रीन है, जो 1920 x 1080 पिक्सल रेजलूशन और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस डिवाइस का बेस मॉडल Intel Core i3 11th Gen प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB RAM और 256GB NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह Core i7 वेरिएंट में भी आता है और दोनों मॉडल में Iris Xe ग्राफिक्स मिलते हैं। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है, जो टाइप-C पोर्ट के जरिए डिवाइस की 50Wh बैटरी को चार्ज करता है। कंपनी का कहना है कि यह लैपटॉप 9 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है।Infinix INBook X2 Plus में एल्युमिनियम अलॉय मेटल बॉडी मिलती है, जिसमें सामने एक 1080P FHD कैमरा भी मौजूद है। इसमें DTS Audio, बैकलिट कीबोर्ड, 2 x USB-C पोर्ट, 2 x USB 3.0 पोर्ट, 1 x HDMI 1.4 पोर्ट, 1 x SD कार्ड स्लॉट और 1 x 3.5 mm हेडसेट – माइक्रोफोन जैक मिलता है।

 

Infinix 43Y1 Smart TV कीमत और फीचर्स

 

Infinix 43Y1 Smart TV की कीमत 13,999 रुपये है। यह भी फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। मगर कंपनी की इस प्रोडक्ट की सेल डेट अनाउंस नहीं की है। इंफिनिक्स ने बताया कि इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होगी। यह टीवी 43-इंच FHD डिस्प्ले, 300 निट्स ब्राइटनेस, प्री-लोडेड ऐप्स और Dolby Audio से लैस 20W स्पीकर आउटपुट के साथ आता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wqxhy2v

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...