07 अक्तूबर 2022

आज से शुरू हुई Apple iPhone 14 Plus की पहली सेल, 5000 रुपये का मिलेगा इंस्टेंट कैशबैक


हाल ही Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को पेश किया था, कंपनी ने इस सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया है। लेकिन आज यानी 7 अक्तूबर से iPhone 14 Plus की पहली सेल शुरू हो चुकी है, इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को काफी फायदे भी मिलने वाले हैं। iPhone 14 Plus को ऑनलाइन एपल स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और इसके फीचर्स के बारे में...


कीमत और ऑफर्स

Apple iPhone 14 Plus को तीन स्टोरेज वेरियंट में मिलता है, इसके 128GB वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये, 256GB की कीमत 99,900 रुपये और 512GB वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये है। इस फोन को आप ब्लू, पर्पल, मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो Apple iPhone 14 Plus की खरीद पर HDFC बैंक के क्रेडिट पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक का लाभ आप उत्जा सकते हैं। इतना ही नहीं 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है।


नए Apple iPhone 14 Plus को बजाज फाइनेंस कार्ड से खरीदने पर इस पर  EMI 3,746 रुपए से शुरू होगी। साथ ही शून्य डाउन पैमेंट और 24 महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा। ये ऑफर HDFC बैंक ग्राहकों के लिए भी मान्य रहेगा। Apple iPhone 14 Plus की खरीद पर ग्राहकों को 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। आइये जानते हैं इस फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में...


iPhone 14 Plus के फीचर्स

iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है, डिस्प्ले के साथ 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में ई-सिम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/S5ZUeaT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...