05 अक्तूबर 2022

Amazon पर 6000 रुपये से कम कीमत वाले ये शानदार LED TV, अब घर ही बन जाएगा सिनेमा हॉल!



इस फेस्टिव सीजन में टीवी ख़रीदने के मन बना रहें हैं,लेकिन बजट कम है तो चिंता मत करिए। हम आपको बेहद कम बजट या यूं कहें कि अफॉर्डबल सेगमेंट में 24 इंच वाले टीवी के कुछ बेहतरीन मॉडल्स बताने जा रहें हैं। ये टीवी के मॉडल्स न सिर्फ प्रीमियम फिनिश और स्लीक डिज़ाइन के साथ आते हैं, बल्कि आपको इनमें कई उम्दा फीचर्स,गज़ब का साउंड और हाई-क्वालिटी पिक्चर मिल जाती है। आइए आपको डिटेल में इन टीवी के सारे फीचर्स और इनकी कीमत के बारे में सारी जानकारी देते हैं -


Kodak 24 Inch Tv

अफॉर्डबल सेगमेंट में कोडक ब्रांड का टीवी एक अच्छी पसंद बन सकता है। 24 इंच के स्क्रीन साइज के साथ यह टीवी आपको HD रेडी (1366x768) रिज़ॉल्यूशन और यह 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के मामले में आपको सेट टॉप बॉक्स,ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 1 HDMI पोर्ट और वहीं हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट की सुविधा मिल जाती है। साउंड की बात करें तो यह टीवी 20 वॉट आउटपुट के साथ आता है जो क्लियर आवाज़ देता है। यह मॉडल प्रीमियम फ़िनिश डिज़ाइन के साथ आता है,जिसमें A+ ग्रेड IPS पैनल लगा हुआ मिलता है। इस टीवी को आप ऑनलाइन 5,999 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं, जिसके साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।


Candes 24 Inch Tv

Candes ब्रांड टीवी भी मीडियम रूम साइज के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह 24 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन HD रेडी (1366 x 768p) है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस टीवी में A+ ग्रेड पैनल, ट्रू कलर और वाइड व्यूइंग एंगल की सुविधा भी मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हॉट कीज़, अल्ट्रा ब्राइट पैनल, 20 W स्पीकर, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन और बेज़ेल कम डिस्प्ले का ऑप्शन भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी के मामले में इस टीवी में सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 1 HDMI पोर्ट। इसके अलावा हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट की सुविधा मिलती है। इस एलईडी टीवी को आप ऑनलाइन 5,499 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

Westinghouse 24 Inch Smart Tv

आखिरी में बात वेस्टिंगहाउस टीवी की करते हैं जो 24 इंच के स्क्रीन साइज में एक बढ़िया मॉडल साबित हो सकता है। यह टीवी HD रेडी (1366 x 768) रिज़ॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही A+ग्रेड DLED पैनल और अल्ट्रा ब्राइट स्क्रीन की सुविधा भी मिलती है। साउंड के लिए यह टीवी 20 वॉट आउटपुट के साथ क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और शक्तिशाली स्पीकर से लैस मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टीवी में सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट और हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। आप इस टीवी को ऑनलाइन 5,499 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EV3sCqk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...